भोपाल। ईटीवी भारत ने भारतीय हॉकी टीम के पूर्व खिलाड़ी और ओलंपियन वी आर रघुनाथ से बात की. उन्होंने बताया कि, भारतीय हॉकी टीम अगर ज्यादा मैचे खेलती है तो निश्चित ही उसका परफॉर्मेंस बेहतर होगा, ऐसे में कई टूर्नामेंट खेलने की टीम को जरूरत है. टीम का प्रदर्शन प्लान अच्छा है. टीम में कई नए युवा खिलाड़ी बेहतर परफॉर्मेंस कर रहे हैं.(former Olympian and hockey player V R Raghunath)
भारतीय हॉकी टीम कर रही बेहतर परफॉर्मेंस
अर्जुन अवॉर्डी और भारतीय ओलंपिक टीम के पूर्व खिलाड़ी वी आर रघुनाथ इन दिनों भोपाल में है, वह यहां चल रही ओबेदुल्ला खां गोल्ड कप हॉकी टूर्नामेंट मैं बतौर खिलाड़ी खेलने आए हैं. इंडियन ऑयल से खेलते हुए रघुनाथ कई बेहतर परफॉर्मेंस भी यहां दे रहे हैं. रघुनाथ फुल बैक की पोजीशन में खेलते हैं, उनको भारत में बेहतर शॉट लेने वाला खिलाड़ी माना जाता है. रघुनाथ मौजूदा भारतीय हॉकी टीम की प्रशंसा करते हुए कहते हैं कि, इस टीम में काफी युवा खिलाड़ी हैं और युवाओं में जिस तरह का जोश है, उसके कारण भारतीय हॉकी टीम बेहतर परफॉर्मेंस कर रही है.
भारत में हॉकी का फ्यूचर अच्छा
वहीं, फेडरेशन से जुड़े सवाल को रघुनाथ अपने अंदाज में टाल गए, उन्होंने कहा कि, अब तो हॉकी इंडिया ही एक बॉडी है और वह ही तमाम फैसले लेती है. वह जैसा कहती है वैसा खिलाड़ियों को करना पड़ता है. रघुनाथ कहते हैं कि, भारत में हॉकी का फ्यूचर अच्छा है, लेकिन उसके लिए खिलाड़ियों को भी मेहनत करनी पड़ेगी और ग्रास रूट लेवल पर अगर खिलाड़ी मेहनत करते हैं तो निश्चित ही वह आगे बढ़ पाएंगे.
बेहतर परफॉर्मेंस के लिए मिले अवार्ड
खिलाड़ियों को मैच के बाद दिए जाने वाले अवार्डस ओर बेहतर परफॉर्मेंस को लेकर रघुनाथ कहते हैं कि, अगर खिलाड़ी अच्छा खेलता है तो उसे अवार्ड भी दिया जाना चाहिए और ओलंपिक में अगर टीम पदक लाती है तो निश्चित ही देश के अन्य राज्यों ने जो काम किया है वह बेहतर है, क्योंकि इससे खिलाड़ी को आत्म बल मिलता है और उसकी खेलने की लड़क और बढ़ती है.