ETV Bharat / city

मध्य प्रदेश में विवेकानंद जयंती पर रोजगार मेलों का शुभारंभ, 5 लाख युवाओं के लिए रोजगार का अभियान

author img

By

Published : Jan 11, 2022, 10:01 PM IST

MP में युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए विवेकानंद जयंती पर रोजगार मेलों का शुभारंभ किया जाएगा. राज्य में 5 लाख युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए रोजगार मेलों का आयोजन होगा, जिसमें स्व-रोजगार की अपार संभावनाओं को देखते हुए युवाओं को रियायती ब्याज दर पर ऋण दिया जाएगा. मुख्यमंत्री खुद हितग्राहियों से संवाद करेंगे.

Employment campaign for five lakh youth in MP
एमपी में पांच लाख युवाओं को रोजगार का अभियान

भोपाल। मध्य प्रदेश में विवेकानंद जयंती से युवाओं को रोजगार से जोड़ने के बड़े अभियान की शुरूआत की जा रही है. राज्य में पांच लाख से ज्यादा युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए रोजगार मेलों का आयोजन किया जाएगा. राज्य के 5 लाख 26 हजार युवाओं को रोजगार से जोड़ने के महात्वाकांक्षी अभियान का शुभारंभ 12 जनवरी विवेकानंद जयंती पर लगाए जाने वाले रोजगार मेलों से होगा. राज्य स्तरीय समारोह में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रोजगार दिवस पर स्व-रोजगार योजनाओं में लाभान्वित हितग्राहियों को ऋण स्वीकृति-पत्रों का वितरण कुशाभाऊ ठाकरे हॉल भोपाल में करेंगे. इस मौके पर मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना का शुभारंभ भी किया जाएगा.

हितग्राहियों से संवाद करेंगे मुख्यमंत्री

सीएम शिवराज सिंह चौहान बालाघाट, नीमच, झाबुआ, रीवा, टीकमगढ़ और ग्वालियर जिले के लाभान्वित युवा हितग्राहियों से संवाद भी करेंगे. सभी जिला मुख्यालयों पर भी रोजगार मेले लाए जाएंंगे, जहां युवाओं को रोजगार के लिए शासन के विभिन्न विभागों और केंद्र शासन की संचालित योजनाओं में हितग्राहियों को ऋण राशि के स्वीकृति-पत्र प्रदान किये जाएंगे. रोजगार मेले में प्रधानमंत्री स्व-निधि योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन और मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ विक्रेता योजना में युवाओं को लाभान्वित किया जाएगा.

युवाओं को रियायती ब्याज दर पर ऋण

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह द्वारा शुरू की जाने वाली मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना का क्रियान्वयन सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम विभाग द्वारा किया जाएगा. योजना में प्रदेश के युवाओं को रियायती ब्याज दर पर वित्तीय संस्थानों के माध्यम से ऋण उपलब्ध करवाया जाएगा. राज्य शासन द्वारा गारंटी शुल्क भी दिया जाएगा. एमएसएमई के सचिव पी. नरहरि ने बताया है कि मध्यप्रदेश में स्व-रोजगार की अपार संभावनाओं को देखते हुए विभिन्न विभागों एवं बैंकों के माध्यम से कई स्व-रोजगार योजनाओं का संचालन किया जा रहा है. राज्य शासन स्व-रोजगार को प्रोत्साहन देने के लिए महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री उद्यम क्रान्ति योजना भी शुरू की गई है, जिसमें बड़ी संख्या में युवाओं को स्व-रोजगार से जोड़ा जाएगा.

यह भी पढ़ें - सामूहिक सूर्य नमस्कारः कांग्रेस और सत्ता में तकरार, पूछा- क्या सरकारी आयोजन से नहीं फैलता संक्रमण

भोपाल। मध्य प्रदेश में विवेकानंद जयंती से युवाओं को रोजगार से जोड़ने के बड़े अभियान की शुरूआत की जा रही है. राज्य में पांच लाख से ज्यादा युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए रोजगार मेलों का आयोजन किया जाएगा. राज्य के 5 लाख 26 हजार युवाओं को रोजगार से जोड़ने के महात्वाकांक्षी अभियान का शुभारंभ 12 जनवरी विवेकानंद जयंती पर लगाए जाने वाले रोजगार मेलों से होगा. राज्य स्तरीय समारोह में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रोजगार दिवस पर स्व-रोजगार योजनाओं में लाभान्वित हितग्राहियों को ऋण स्वीकृति-पत्रों का वितरण कुशाभाऊ ठाकरे हॉल भोपाल में करेंगे. इस मौके पर मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना का शुभारंभ भी किया जाएगा.

हितग्राहियों से संवाद करेंगे मुख्यमंत्री

सीएम शिवराज सिंह चौहान बालाघाट, नीमच, झाबुआ, रीवा, टीकमगढ़ और ग्वालियर जिले के लाभान्वित युवा हितग्राहियों से संवाद भी करेंगे. सभी जिला मुख्यालयों पर भी रोजगार मेले लाए जाएंंगे, जहां युवाओं को रोजगार के लिए शासन के विभिन्न विभागों और केंद्र शासन की संचालित योजनाओं में हितग्राहियों को ऋण राशि के स्वीकृति-पत्र प्रदान किये जाएंगे. रोजगार मेले में प्रधानमंत्री स्व-निधि योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन और मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ विक्रेता योजना में युवाओं को लाभान्वित किया जाएगा.

युवाओं को रियायती ब्याज दर पर ऋण

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह द्वारा शुरू की जाने वाली मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना का क्रियान्वयन सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम विभाग द्वारा किया जाएगा. योजना में प्रदेश के युवाओं को रियायती ब्याज दर पर वित्तीय संस्थानों के माध्यम से ऋण उपलब्ध करवाया जाएगा. राज्य शासन द्वारा गारंटी शुल्क भी दिया जाएगा. एमएसएमई के सचिव पी. नरहरि ने बताया है कि मध्यप्रदेश में स्व-रोजगार की अपार संभावनाओं को देखते हुए विभिन्न विभागों एवं बैंकों के माध्यम से कई स्व-रोजगार योजनाओं का संचालन किया जा रहा है. राज्य शासन स्व-रोजगार को प्रोत्साहन देने के लिए महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री उद्यम क्रान्ति योजना भी शुरू की गई है, जिसमें बड़ी संख्या में युवाओं को स्व-रोजगार से जोड़ा जाएगा.

यह भी पढ़ें - सामूहिक सूर्य नमस्कारः कांग्रेस और सत्ता में तकरार, पूछा- क्या सरकारी आयोजन से नहीं फैलता संक्रमण

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.