ETV Bharat / state

रिटायर्ड अफसर से ढाई करोड़ की ठगी, सावधान! सायबर जालसाजों ने ऐसे फंसाया जाल में - Ujjain Big Cyber Fraud

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : 2 hours ago

उज्जैन में सायबर जालसाजों ने एक रिटायर्ड अफसर को अश्लील वीडियो और मनी लॉड्रिंग के केस में फंसाने का डर दिखाकर ढाई करोड़ से ज्यादा रकम अपने खातों में ट्रांसफर करा ली.

Ujjain Big Cyber Fraud
रिटायर्ड अफसर से ढाई करोड़ की ठगी (ETV BHARAT)

उज्जैन। उज्जैन में एक बार फिर सायबर ठगी की बड़ी वारदात सामने आई है. 76 वर्षीय सेवानिवृत्त अधिकारी रविन्द्र कुलकर्णी को अश्लील वीडियो और मनी लॉन्ड्रिंग केस में फंसाने की धमकी देकर जालसाजों ने उनसे 2 करोड़ 55 लाख रुपए की ठगी कर ली. माधव नगर पुलिस ने सायबर जालसाजों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने एक बार फिर लोगों को आगाह किया है कि अनजान लोगों के फोन आने पर किसी को रुपये ट्रांसफर न करें. अगर कोई परेशान करता है तो तुरंत पुलिस से संपर्क करें.

वीडियो कॉल करके बुजुर्ग दंपती को धमकाया

पुलिस के अनुसार उज्जैन की मंगल कॉलोनी के निवासी कुलकर्णी को 10 सितंबर को एक फोन आया. उनसे कहा गया कि मुंबई के तिलकनगर थाने में उनके खिलाफ अश्लील वीडियो का मामला दर्ज किया गया है. इससे पहले कि वह किसी से बात कर पाते, एक और वीडियो कॉल आया. इस बार सामने वाला व्यक्ति ने खुद को मुंबई के अंधेरी थाने से एसआई हेमराज कोली बताया. उसने कहा "तुम्हारे खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग और अश्लील वीडियो भेजने का केस दर्ज किया गया है."

उज्जैन सीएसपी दीपिका शिंदे (ETV BHARAT)

ALSO READ :

'आपके पार्सल में ड्रग्स मिला है, गिरफ्तारी होगी', सायबर ठगों ने विदिशा के व्यक्ति से ठगे 15 लाख रुपए

साइबर लॉ एक्सपर्ट से जानिए क्या है डिजिटल अरेस्ट, ऐसे बच सकते हैं आप

बुजुर्ग दंपती को 3 दिन किया डिजिटल हाउस अरेस्ट

जासलाजों ने पुलिस अफसर बनकर ये भी कहा "इस मामले में उन्हें 3 साल की जेल और 5 लाख का जुर्माना हो सकता है." इस धमकी के बाद आरोपियों ने कुलकर्णी दंपती को डिजिटल हाउस अरेस्ट कर लिया. उन्हें लगातार फोन पर बात करते रहने को कहा. डर के मारे कुलकर्णी और उनकी पत्नी ने 11 से 13 सितंबर के बीच अपने बैंक खातों से 2 करोड़ 55 लाख 50 हजार रुपये आरोपियों के खाते में ट्रांसफर कर दिए. इस मामले में सीएसपी दीपिका शिंदे का कहना है "बुजुर्ग दंपती इतने डरे हुए थे कि उन्होंने 20 सितंबर को मामला दर्ज कराया. पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है. पुलिस ने सभी नागरिकों से ऐसे ठगों से सतर्क रहने को कहा है."

उज्जैन। उज्जैन में एक बार फिर सायबर ठगी की बड़ी वारदात सामने आई है. 76 वर्षीय सेवानिवृत्त अधिकारी रविन्द्र कुलकर्णी को अश्लील वीडियो और मनी लॉन्ड्रिंग केस में फंसाने की धमकी देकर जालसाजों ने उनसे 2 करोड़ 55 लाख रुपए की ठगी कर ली. माधव नगर पुलिस ने सायबर जालसाजों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने एक बार फिर लोगों को आगाह किया है कि अनजान लोगों के फोन आने पर किसी को रुपये ट्रांसफर न करें. अगर कोई परेशान करता है तो तुरंत पुलिस से संपर्क करें.

वीडियो कॉल करके बुजुर्ग दंपती को धमकाया

पुलिस के अनुसार उज्जैन की मंगल कॉलोनी के निवासी कुलकर्णी को 10 सितंबर को एक फोन आया. उनसे कहा गया कि मुंबई के तिलकनगर थाने में उनके खिलाफ अश्लील वीडियो का मामला दर्ज किया गया है. इससे पहले कि वह किसी से बात कर पाते, एक और वीडियो कॉल आया. इस बार सामने वाला व्यक्ति ने खुद को मुंबई के अंधेरी थाने से एसआई हेमराज कोली बताया. उसने कहा "तुम्हारे खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग और अश्लील वीडियो भेजने का केस दर्ज किया गया है."

उज्जैन सीएसपी दीपिका शिंदे (ETV BHARAT)

ALSO READ :

'आपके पार्सल में ड्रग्स मिला है, गिरफ्तारी होगी', सायबर ठगों ने विदिशा के व्यक्ति से ठगे 15 लाख रुपए

साइबर लॉ एक्सपर्ट से जानिए क्या है डिजिटल अरेस्ट, ऐसे बच सकते हैं आप

बुजुर्ग दंपती को 3 दिन किया डिजिटल हाउस अरेस्ट

जासलाजों ने पुलिस अफसर बनकर ये भी कहा "इस मामले में उन्हें 3 साल की जेल और 5 लाख का जुर्माना हो सकता है." इस धमकी के बाद आरोपियों ने कुलकर्णी दंपती को डिजिटल हाउस अरेस्ट कर लिया. उन्हें लगातार फोन पर बात करते रहने को कहा. डर के मारे कुलकर्णी और उनकी पत्नी ने 11 से 13 सितंबर के बीच अपने बैंक खातों से 2 करोड़ 55 लाख 50 हजार रुपये आरोपियों के खाते में ट्रांसफर कर दिए. इस मामले में सीएसपी दीपिका शिंदे का कहना है "बुजुर्ग दंपती इतने डरे हुए थे कि उन्होंने 20 सितंबर को मामला दर्ज कराया. पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है. पुलिस ने सभी नागरिकों से ऐसे ठगों से सतर्क रहने को कहा है."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.