ETV Bharat / city

जनजातीय संग्रहालय में एकाग्र गमक श्रृंखला जारी, गुरूवार को सिंधी गायकों ने दी प्रस्तुती - गायक प्रिया ज्ञानचंदानी

जनजातीय संग्रहालय में एकाग्र गमक श्रृंखला के अंतर्गत युवा गायक प्रिया ज्ञानचंदानी और नीलेश गंगवानी ने ‘गीत-संगीत’ की प्रस्तुति दी.

ekaagr gamak shrrnkhala at Tribal Museum
प्रिया ज्ञानचंदानी और नीलेश गंगवानी
author img

By

Published : Oct 30, 2020, 3:04 AM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश शासन के संस्कृति विभाग के तत्वाधान में जनजातीय संग्रहालय में 13 अक्टूबर से आयोजित बहुविधि कलानुशासनों की गतिविधियों एकाग्र गमक श्रृंखला जारी है. गुरूवार को इसके अंतर्गत युवा गायक प्रिया ज्ञानचंदानी और नीलेश गंगवानी ने ‘गीत-संगीत’ की प्रस्तुति दी.

ekaagr gamak shrrnkhala at Tribal Museum
प्रिया ज्ञानचंदानी और नीलेश गंगवानी

प्रस्तुति की शुरुआत कलाकारों ने झुलेलाल की प्रार्थना-बेड़ी पार उतार लालण से हुई उसके पश्चात् नीलेश गंगवानी ने ब्रम्हलीन संत शिरोमणी स्वामी हिरदाराम जी का भजन- रखजे सदाई मोते हथणा गया. उसके बाद प्रिया ज्ञानचंदानी द्वारा प्रो. राम पंजवानी द्वारा लिखित भजन- लाल मेरी पत राखजो भला झूले लालाण गाया.

प्रिया ज्ञानचंदानी और नीलेश गंगवानी ने कई सिन्धी के गीतों की प्रस्तुति दी. बता दें ये दोना ही कलाकरा कई प्रतिष्ठित मंचों पर प्रस्तुतियां दे चुके हैं. जनजातीय संग्रहालय में हुए इस कार्यक्रम में मंच संचालन राकेश शेवानी ने किया वहीं कीबोर्ड पर दिलीप वासवानी और ऑक्टोपैड पर अशोक तनवानी के साथ ढोलक पर अमित ने संगत दी.

भोपाल। मध्यप्रदेश शासन के संस्कृति विभाग के तत्वाधान में जनजातीय संग्रहालय में 13 अक्टूबर से आयोजित बहुविधि कलानुशासनों की गतिविधियों एकाग्र गमक श्रृंखला जारी है. गुरूवार को इसके अंतर्गत युवा गायक प्रिया ज्ञानचंदानी और नीलेश गंगवानी ने ‘गीत-संगीत’ की प्रस्तुति दी.

ekaagr gamak shrrnkhala at Tribal Museum
प्रिया ज्ञानचंदानी और नीलेश गंगवानी

प्रस्तुति की शुरुआत कलाकारों ने झुलेलाल की प्रार्थना-बेड़ी पार उतार लालण से हुई उसके पश्चात् नीलेश गंगवानी ने ब्रम्हलीन संत शिरोमणी स्वामी हिरदाराम जी का भजन- रखजे सदाई मोते हथणा गया. उसके बाद प्रिया ज्ञानचंदानी द्वारा प्रो. राम पंजवानी द्वारा लिखित भजन- लाल मेरी पत राखजो भला झूले लालाण गाया.

प्रिया ज्ञानचंदानी और नीलेश गंगवानी ने कई सिन्धी के गीतों की प्रस्तुति दी. बता दें ये दोना ही कलाकरा कई प्रतिष्ठित मंचों पर प्रस्तुतियां दे चुके हैं. जनजातीय संग्रहालय में हुए इस कार्यक्रम में मंच संचालन राकेश शेवानी ने किया वहीं कीबोर्ड पर दिलीप वासवानी और ऑक्टोपैड पर अशोक तनवानी के साथ ढोलक पर अमित ने संगत दी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.