ETV Bharat / city

MP में कोरोना के चलते 31 मार्च तक जेल में बंदियों से मुलाकात स्थगित, ई-मुलाकात, इनकमिंग कॉल की सुविधा रहेगी - e-meet and incoming call facility remain operational in MP

मध्य प्रदेश में कोविड का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है, इसको लेकर सरकार जरूरी कदम उठा रही है. कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए एमपी की जेलों में बंद बंदियों से मुलाकात 31 मार्च तक स्थगित कर दी गई है. गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि बंदियों के लिए ई-मुलाकात एवं इनकमिंग कॉल सुविधा जारी रखी गई है.

prisoners jail meeting postponed in MP
एमपी में 31 मार्च तक जेल में मुलाकात स्थगित
author img

By

Published : Jan 13, 2022, 3:46 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. इसी के चलते जेल बंदियों से परिजनों व निकट संबंधियों की मुलाकात पर 31 मार्च तक के लिए रोक लगा दी गई है. राज्य के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 4037 नए पॉजिटिव केस आए हैं, जिसमें 80 पुलिसकर्मी भी शामिल हैं. प्रदेश में अब तक 227 पुलिसकर्मी संक्रमित हो चुके हैं. वर्तमान में कोरोना संक्रमण की दर 5.16 प्रतिशत व रिकवरी रेट 96.37 प्रतिशत है, कोरोना के कुल एक्टिव केस 17,657 हैं.

राज्य के 51 जिलों में फैला संक्रमण

गृह राज्यमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए 31 मार्च तक जेल बंदियों से उनके परिजनों व निकट संबंधियों को दी गई मुलाकात की सुविधा बंद कर दी गई है. जेल बंदियों को ई-मुलाकात एवं इनकमिंग कॉल सुविधा का लाभ पहले की तरह ही प्राप्त होता रहेगा. उन्होंने बताया कि राज्य में तेजी से कोरोना का संक्रमण फैल रहा है, इंदौर और भोपाल बीमारी के मामले में हॉट स्पॉट बन चुके हैं. इसके अलावा भी राज्य के अन्य हिस्सों में भी मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. इस बीमारी ने राज्य के 51 जिलों को अपनी गिरफ्त में ले लिया है.

भोपाल। मध्य प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. इसी के चलते जेल बंदियों से परिजनों व निकट संबंधियों की मुलाकात पर 31 मार्च तक के लिए रोक लगा दी गई है. राज्य के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 4037 नए पॉजिटिव केस आए हैं, जिसमें 80 पुलिसकर्मी भी शामिल हैं. प्रदेश में अब तक 227 पुलिसकर्मी संक्रमित हो चुके हैं. वर्तमान में कोरोना संक्रमण की दर 5.16 प्रतिशत व रिकवरी रेट 96.37 प्रतिशत है, कोरोना के कुल एक्टिव केस 17,657 हैं.

राज्य के 51 जिलों में फैला संक्रमण

गृह राज्यमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए 31 मार्च तक जेल बंदियों से उनके परिजनों व निकट संबंधियों को दी गई मुलाकात की सुविधा बंद कर दी गई है. जेल बंदियों को ई-मुलाकात एवं इनकमिंग कॉल सुविधा का लाभ पहले की तरह ही प्राप्त होता रहेगा. उन्होंने बताया कि राज्य में तेजी से कोरोना का संक्रमण फैल रहा है, इंदौर और भोपाल बीमारी के मामले में हॉट स्पॉट बन चुके हैं. इसके अलावा भी राज्य के अन्य हिस्सों में भी मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. इस बीमारी ने राज्य के 51 जिलों को अपनी गिरफ्त में ले लिया है.

यह भी पढ़ें - MP Corona Update: प्रदेश में कोरोना से 6 और मौतें, 24 घंटे में 4031 नए केस, गणतंत्र दिवस कार्यक्रम पर बच्चे नहीं होंगे शामिल

इनपुट - आईएएनएस

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.