भोपाल। कोरोना संक्रमण का सीधा असर लाखों लोगों के रोजगार पर पड़ा है. लॉकडाउन ने लोगों को बेरोजगारी की ओर धकेल दिया है. ट्रांसपोर्ट व्यवसाय से जुड़े लाखों लोग लॉकडाउन की वजह से प्रभावित हुए हैं, अभी तक सरकार की ओर से इन लोगों को किसी भी प्रकार की राहत नहीं दी गई है. दूसरी ओर अपनी विभिन्न मांगों को लेकर ट्रांसपोर्टर सड़क पर हैं, जो सरकार से मांग कर रहे हैं कि लॉकडाउन की अवधि का टैक्स माफ किया जाए, लेकिन अब तक सरकार की ओर से इस मामले में किसी भी प्रकार की राहत नहीं दी गई है. ऐसी स्थिति में ट्रांसपोर्ट व्यवसाय से जुड़े चालक परिचालक बेरोजगारी का सामना कर रहे हैं, सरकार से राहत की उम्मीद लगाए बैठे चालक-परिचालक अब निराश हो चुके हैं और उन्होंने अब आंदोलन का मन बना लिया है.
ड्राइवर-कंडक्टर ने विपक्षी नेताओं के सामने लगाई गुहार
मध्यप्रदेश चालक-परिचालक कल्याण संघ नें पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के निवास पर पहुंचकर पूर्व मंत्री पीसी शर्मा को अपनी विभिन्न मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा है. ये ज्ञापन पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के नाम भी सौंपा गया है. संघ की ओर से मांग की गई कि प्रदेश के लाखों चालक-परिचालक आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं, प्रदेश सरकार ने अब तक उन्हें किसी प्रकार की कोई राहत नहीं दी है. दूसरी ओर ट्रांसपोर्ट संघ भी अपनी मांगों के पूरा नहीं होने के कारण ट्रांसपोर्ट शुरू नहीं कर रहा है. जिसकी वजह से चालक-परिचालक के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है. ऐसी विषम परिस्थितियों में सरकार से बार-बार राहत देने की गुहार लगाई जा रही है, लेकिन सरकार ने अब तक इन लाखों ड्राइवर और कंडक्टर की तरफ देखा तक नहीं है.
संघ ने ज्ञापन के माध्यम से बताया है कि पिछले 5 माह से कोरोना संक्रमण के चलते ट्रांसपोर्ट व्यवसाय पूरी तरह से ठप है, ऐसी स्थिति में ये सभी लोग बेरोजगार हो गए हैं. सरकार को इनके लिए राहत पैकेज की घोषणा करनी चाहिए, मुख्यमंत्री से लेकर परिवहन मंत्री और समस्त कलेक्टरों को भी इस संबंध में राहत देने के लिए ज्ञापन दिए गए हैं, लेकिन अब तक किसी ने इनकी सुध नहीं ली है.
पीसी शर्मा ने ट्रांसपोटर्स को दिया मदद का आश्वासन
पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने ज्ञापन लेने के बाद कहा कि निश्चित रूप से कोरोना महामारी से लाखों लोगों के रोजगार पर असर पड़ा है, लंबे समय तक लॉकडाउन रहने की वजह से ट्रांसपोर्टर्स भी काफी परेशान हैं और उससे जुड़े चालक-परिचालक भी इस अवधि में घर पर ही बैठे रहे हैं, इस अवधि का टैक्स माफ किए जाने को लेकर ट्रांसपोर्टर संघ लगातार सरकार से मांग कर रहा है. उनकी मांगे पूरी नहीं होने की वजह से ट्रांसपोर्ट व्यवसाय शुरू नहीं हो पाया है, जिसकी वजह से चालक-परिचालक पिछले 5 माह से बेरोजगार हैं.
उन्होंने कहा कि सरकार को प्रदेश के चालक-परिचालक की मदद करनी चाहिए थी, लेकिन अब तक सरकार की ओर से कोई मदद नहीं की गई है. उन्होंने कहा कि इनके द्वारा जो ज्ञापन दिया गया है, उसे जल्द ही दोनों पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और कमलनाथ को सौंपा जाएगा. निश्चित रूप से ऐसे संकट के समय में कांग्रेस प्रदेश के चालक-परिचालक के साथ खड़ी है और सरकार से मांग करती है कि जल्द से जल्द इन लोगों को राहत देने का काम किया जाए.