भोपाल। राज्य सरकार ने करीब एक दर्जन आईएएस (dozen ias officers transfer)अधिकारियों की नई पदस्थापना की है. उमेश कुमार सिंह के रिटायर होने के बाद खाली एमपी बोर्ड सचिव के पद पर स्कूल शिक्षा विभाग में अपर सचिव श्रीकांत भनोट को बोर्ड का सेक्रेटरी बनाया गया है. वही लोक निर्माण विभाग में अपर सचिव गोपाल चंद को आयुक्त पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण बनाया गया है.
एक दर्जन IAS अधिकारियों के तबादले एक दर्जन IAS अधिकारियों के तबादले इन अधिकारियों की हुई नई पदस्थापना- लोक निर्माण विभाग में अपर सचिव गोपाल चंद्र दास पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण सह आयुक्त एवं संचालक विमुक्त घुमक्कड़ एवं अर्द्ध घुमक्कड़ जनजाति विकास बनाए गए।- किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग के अपर सचिव दिलीप कुमार को लोक निर्माण विभाग का अपर सचिव बनाया गया है.- स्कूल शिक्षा विभाग के अपर सचिव श्रीकांत बनोठ को माध्यमिक शिक्षा मंडल का सचिव बनाया गया।- वित्त विभाग में उपसचिव अभिजीत अग्रवाल को प्रबंध संचालक स्टेट वाइड एरिया नेटवर्क एवं उप सचिव मध्य प्रदेश विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग बनाया गया है.- उप सचिव शैलेंद्र सिंह को सामाजिक न्याय एवं निशक्तजन कल्याण विभाग में उप सचिव बनाया गया.- उप सचिव अजय कटेसरिया को महिला एवं बाल विकास विभाग में उप सचिव बनाया गया है.- सीईओ जिला पंचायत जबलपुर ऋजु भावना को भोपाल नगर निगम का अपर आयुक्त बनाया गया है.- अपर कलेक्टर धार सलोनी सरदाना को सीईओ जिला पंचायत जबलपुर बनाया गया.- सीईओ जिला पंचायत बुरहानपुर आदिति गर्ग को उपसचिव बनाया गया है.- अपर कलेक्टर बुरहानपुर को सीईओ जिला पंचायत बुरहानपुर बनाया गया है.