भोपाल। बॉलीवुड में एक से एक हिट और शानदार फिल्में देने वाले निर्देशक अनिल शर्मा एक कार्यक्रम में शिरकत करने भोपाल पहुंचे. उन्होंने सीएम कमलनाथ से अपील की है कि उत्तर प्रदेश की तरह मध्यप्रदेश में भी फिल्मों की शूटिंग करने पर सब्सिडी दी जानी चाहिए.
अनिल शर्मा ने ज्यादातर फिल्में देश को लेकर राष्ट्रवाद पर आधारित बनाई है, जिनमें साल 2001 में सनी देओल और अमीषा पटेल अभिनीत फिल्म गदर ने खूब सुर्खियां बटोरी थी. वहीं कार्यक्रम के दौरान उनसे देश, फिल्म और बॉलीवुड पर चर्चा की गई.
अपनी फिल्मों के विषय पर अनिल का कहना है कि राइटर-डायरेक्टर वहीं लिखता है जो समाज से उसे मिलता है और वहीं उन्होंने अपनी फिल्मों में दिखाया. इस दौरान उन्होंने एक शेर कहा- क्या लिखेगा आदमी, क्या दम है उसकी स्याही में, हालात ने जो चोटें दी, वो शब्दों में उभर आयी है. उन्होंने कहा कि मुझे भारत से बहुत प्यार मिला है, जो मेरे व्यक्तित्व में आ गया है और वही मेरी फिल्मों में नजर आता है.
चुनाव को लेकर अनिल ने कहा कि जात-पात और धर्म को राजनीति से दूर रखकर चुनाव लड़े जाए तो बेहतर है. जात-पात और धर्म को राजनीति में लाना सही नहीं है. यह देश की तरक्की में बाधा डाल रहा है और देश को नीचे की तरफ लेकर जा रहा है. इसका साथ ही उन्होंने कहा कि वोट के लिए जात-पात से हटकर देश निर्माण की बात करने की सभी राजनीति पार्टियों से अपील की.
देओल परिवार के करीबी निर्देशक का सनी देओल के बीजेपी में शामिल होने को लेकर कहना है कि सनी नॉन पॉलिटिकल बैकग्राउंड से हैं, पर वह अच्छा काम करेंगे, ऐसी मुझे उम्मीद है. शर्मा भोपाल में अपनी फिल्मों की शूटिंग कर चुके है. उनका मध्यप्रदेश सरकार से कहना है कि उत्तर प्रदेश की तर्ज पर यहां भी फिल्म शूटिंग के लिए सब्सिडी देना चाहिए ताकि यहां पर भी शूटिंग को बढ़ावा मिले.