भोपाल। कमलनाथ सरकार के हर शनिवार को सरकारी स्कूलों में संविधान की प्रस्तावना पढ़ाए जाने के फैसले को पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने ऐतिहासिक कदम बताया है. उन्होंने कहा कि आज के युवाओं को देश के संविधान की जानकारी होना बेहद जरूरी है.
दिग्विजय सिंह ने कहा कि 'मैं प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ को इस निर्णय के लिए बधाई देना चाहता हूं, ये सच में एक बहुत ही अच्छा निर्णय लिया गया है. संविधान की जरूरी जानकारी और महत्वपूर्ण भूमिका को लेकर दिग्विजय सिंह ने कहा कि आज इस बात की बेहद जरूरत है कि, हम अपने युवाओं को देश के संविधान के बारे में समझाएं और कमलनाथ सरकार ने ऐसा कर एक सकारात्मक पहल की है.
गौरतलब है कि, महाराष्ट्र के बाद अब मध्यप्रदेश के सभी सरकारी स्कूलों में संविधान की प्रस्तावना पढ़ाना अनिवार्य कर दिया गया है. इसके लिए कमलनाथ सरकार ने एक सर्कुलर जारी किया है. सर्कुलर में कहा गया है, कि प्रदेश के सभी शासकीय विद्यालयों में शनिवार के दिन संविधान की प्रस्तावना पढ़ाना जरूरी होगा.
.