ETV Bharat / city

दिग्विजय सिंह ने मंत्री पीसी शर्मा के साथ किया भोपाल की निचली बस्तियों का दौरा

भोपाल में भारी बारिश से निचली बस्तियों में पानी भर गया. जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने मंत्री पीसी शर्मा के साथ निचली बस्तियों का दौरा किया. उन्होंने कहा कि बारिश से नुकसान के लिए उन्होंने प्रशासन से मुआवजा देने की मांग की है.

दिग्विजय सिंह और पीसी शर्मा
author img

By

Published : Sep 9, 2019, 6:07 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में भारी बारिश का दौर जारी है. राजधानी भोपाल में भी भारी बारिश से निचली बस्तियां जलमग्न हो गई हैं. सूबे के पूर्व मुखिया दिग्विजय सिंह मंत्री पीसी शर्मा के साथ झुग्गी बस्ती वाले इलाकों का दौरा करने पहुंचे. दिग्विज सिंह ने कहा कि बारिश पर कमलनाथ सरकार अलर्ट पर है. भोपाल के विकास के लिए हमारा जो विजन डाक्यूमेंट है हम उस पर पूरा काम करेंगे.

दिग्विजय सिंह ने किया भोपाल की निचली बस्तियों का दौरा

प्रभावित बस्ती का दौरा करने के बाद दिग्विजय सिंह ने कहा गरीब मोहल्लों और मकानों और ग्रामीण क्षेत्रों में जो नुकसान हो रहा है. उस पर कमलनाथ सरकार पूरी तरह से सचेत है. दिग्विजय सिंह ने कहा कि राजीव नगर में नाले का पानी लोगों के घरों में घुस तो हमारे मंत्री पीसी शर्मा और पार्षद मोनू सक्सेना ने तत्काल रात में पहुंचकर राहत का काम किया. मैं इन्हें और प्रशासन को बधाई देता हूं. प्रशासन से अनुरोध किया है, कि वह तत्काल नुकसान का सर्वे कराकर गरीबों को राहत और मुआवजा उपलब्ध कराएं.

बीजेपी ने 15 साल में कुछ नहीं किया
दिग्विजय सिंह ने तत्कालीन बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, कि 15 साल में भाजपा ने कुछ नहीं किया. साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार पहल कर रही है कि भोपाल को झुग्गी मुक्त बनाना है. सीहोर में भी हमने देखा है कि वहां भी दिक्कत हुई थी. जहां पर नाले हैं, उन्हें प्राथमिकता के आधार पर लोगों को फिर से बसाने की आवश्यकता है. उन्हें जो मकान दिया जाए ,उसका पूरा मालिकाना हक दिया जाए.

भोपाल। मध्यप्रदेश में भारी बारिश का दौर जारी है. राजधानी भोपाल में भी भारी बारिश से निचली बस्तियां जलमग्न हो गई हैं. सूबे के पूर्व मुखिया दिग्विजय सिंह मंत्री पीसी शर्मा के साथ झुग्गी बस्ती वाले इलाकों का दौरा करने पहुंचे. दिग्विज सिंह ने कहा कि बारिश पर कमलनाथ सरकार अलर्ट पर है. भोपाल के विकास के लिए हमारा जो विजन डाक्यूमेंट है हम उस पर पूरा काम करेंगे.

दिग्विजय सिंह ने किया भोपाल की निचली बस्तियों का दौरा

प्रभावित बस्ती का दौरा करने के बाद दिग्विजय सिंह ने कहा गरीब मोहल्लों और मकानों और ग्रामीण क्षेत्रों में जो नुकसान हो रहा है. उस पर कमलनाथ सरकार पूरी तरह से सचेत है. दिग्विजय सिंह ने कहा कि राजीव नगर में नाले का पानी लोगों के घरों में घुस तो हमारे मंत्री पीसी शर्मा और पार्षद मोनू सक्सेना ने तत्काल रात में पहुंचकर राहत का काम किया. मैं इन्हें और प्रशासन को बधाई देता हूं. प्रशासन से अनुरोध किया है, कि वह तत्काल नुकसान का सर्वे कराकर गरीबों को राहत और मुआवजा उपलब्ध कराएं.

बीजेपी ने 15 साल में कुछ नहीं किया
दिग्विजय सिंह ने तत्कालीन बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, कि 15 साल में भाजपा ने कुछ नहीं किया. साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार पहल कर रही है कि भोपाल को झुग्गी मुक्त बनाना है. सीहोर में भी हमने देखा है कि वहां भी दिक्कत हुई थी. जहां पर नाले हैं, उन्हें प्राथमिकता के आधार पर लोगों को फिर से बसाने की आवश्यकता है. उन्हें जो मकान दिया जाए ,उसका पूरा मालिकाना हक दिया जाए.

Intro:भोपाल। राजधानी भोपाल सहित पूरे मध्यप्रदेश में हो रही बारिश के कारण निचली बस्तियां जलमग्न हो गई है। राजधानी भोपाल के झुग्गी बस्ती वाले इलाकों में लोगों के घरों में पानी भर गया है और भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। इसी दौरान पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह कमलनाथ सरकार के जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा के साथ राजीव नगर इलाके का दौरा करने पहुंचे। जहां भारी बारिश के कारण नाला ओवरफ्लो हो जाने के कारण लोगों के घरों में पानी भर गया था।उन्होंने इस मौके पर जहां प्रशासन की राहत पहुंचाने के मामले में तारीफ की। वहीं उन्होंने कहा भोपाल को झुग्गी मुक्त बनाना है और हमारा प्रयास होगा कि हम इन लोगों को पूरी तरह मुफ्त मकान दें, जिस पर इनका मालिकाना हक हो।


Body:प्रभावित बस्ती का दौरा करने के बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा कि मध्यप्रदेश में जो भारी वर्षा हो रही है। उससे गरीब मोहल्लों और मकानों और ग्रामीण क्षेत्रों में जो नुकसान हो रहा है।उसमें मध्यप्रदेश शासन सीएम कमलनाथ के नेतृत्व में पूरी तरह से सचेत है।आपने देखा कि राजीव नगर में नाले के बहाव के कारण पानी घुसा तो हमारे मंत्री पीसी शर्मा और पार्षद मोनू सक्सेना ने तत्काल रात में पहुंचकर राहत का काम किया।मैं इन्हें और प्रशासन को बधाई देता हूं। मैंने प्रशासन से अनुरोध किया है कि वह तत्काल नुकसान का सर्वे कराकर गरीबों को राहत और मुआवजा उपलब्ध कराएं।


Conclusion:वहीं उन्होंने कहा कि हमें भोपाल को झुग्गी मुक्त बनाना है।15 साल में भाजपा ने कुछ नहीं किया मंत्री पीसी शर्मा पहल कर रहे हैं और हमारा भोपाल विजन डॉक्यूमेंट भी यही कहता है। इसके लिए हम लोग योजना बना रहे हैं, ताकि जो गरीब मोहल्ले हैं, सीहोर में भी हमने देखा है कि वहां भी दिक्कत हुई थी। जहां पर नाले हैं, उन्हें प्राथमिकता के आधार पर लोगों को फिर से बसाने की आवश्यकता है। उन्हें जो मकान दिया जाए ,उसका पूरा मालिकाना हक दिया जाए ।इसलिए क्योंकि मोदी जी की योजना में कर्जा है और जमीन पर मालिकाना हक नहीं है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.