ETV Bharat / city

MP में भूचाल ! दिग्विजय सिंह का दावा, खतरे में शिवराज की कुर्सी, बताए दो उम्मीदवारों के नाम

author img

By

Published : Jul 20, 2021, 1:12 PM IST

Updated : Jul 20, 2021, 3:41 PM IST

दिग्विजय सिंह के एक ट्वीट ने एमपी राजनीति में भूचाल ला दिया है, उन्होंने ट्वीट कर कहा कि मामा की कुर्सी खतरे में है, उन्होंने एमपी में सीएम के उम्मीदवार के नाम पर प्रह्लाद पटेल और संघ के उम्मीदवार वीडी शर्मा का नाम ट्वीट किया है.

digvijay-singh
दिग्विजय सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री

भोपाल। कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने मध्य प्रदेश के सीएम बदलने की चर्चा छेड़ दी है, उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि एमपी में सीएम बदले जा सकते हैं, ईटीवी भारत से बातचीत में दिग्विजय सिंह ने कहा कि सीएम पद के लिए दो उम्मीदवार हैं, जब उनसे पूछा गया कि सीएम शिवराज सिंह चौहान को बचाने में आप का हाथ तो नहीं है, तो उन्होंने गोलमोल जवाब दिया.

दिग्विजय सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री

दिग्विजय सिंह के ट्वीट पर राजनीति गर्म

दिग्विजय सिंह सोमवार को किए अपने ट्वीट में लिखा है कि अब एमपी बीजेपी में मुख्यमंत्री के लिए केवल दो ही उम्मीदवार दौड़ में रह गए हैं, मोदी जी के उम्मीदवार प्रह्लाद पटेल और संघ के उम्मीदवार वीडी शर्मा, बाकी उम्मीदवारों के प्रति मेरी सहानुभूति है, उसके बाद उन्होंने लिखा कि मामू का जाना तय है, दिग्विजय सिंह का यह ट्वीट अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा

कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा का कहना है कि दिग्विजय सिंह जो भी बात करते हैं वह तार्किक बात करते हैं, यह जो उन्होंने ट्वीट किया है और जो दो नाम हैं, उससे स्पष्ट है कि अब अगले मुख्यमंत्री शिवराज नहीं रहेंगे.

2023 में कांग्रेस का चेहरा कौन होगा ?

मध्य प्रदेश कांग्रेस में बदलाव की बात को लेकर दिग्विजय सिंह ने इतना कहा कि फिलहाल मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ हैं और सब कुछ ठीक चल रहा है, लेकिन जब उनसे पूछा गया कि क्या 2023 में कमलनाथ के चेहरे पर ही चुनाव लड़ा जाएगा, तो दिग्विजय सिंह ने कहा कि अभी तो वह अध्यक्ष है, इससे साफ हो जाता है कि दिग्विजय सिंह फिलहाल 2023 में मध्य प्रदेश कांग्रेस का चेहरा कौन होगा, इसको लेकर अपने पत्ते नहीं खोले हैं.

बीजेपी पर हमेशा हमलावर होने वाले दिग्गी राजा पेगासस पर हो गए चुप, ट्वीट का दे दिया हवाला

'राशन घोटाले में शिवराज सिंह का नाम शामिल'

मध्यप्रदेश में राशन घोटाले को लेकर सीधे तौर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधा है और कहा है कि शिवराज के संरक्षण में ही राशन घोटाला हो रहा है. इसलिए इसकी जांच नहीं की जा रही है.

भोपाल। कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने मध्य प्रदेश के सीएम बदलने की चर्चा छेड़ दी है, उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि एमपी में सीएम बदले जा सकते हैं, ईटीवी भारत से बातचीत में दिग्विजय सिंह ने कहा कि सीएम पद के लिए दो उम्मीदवार हैं, जब उनसे पूछा गया कि सीएम शिवराज सिंह चौहान को बचाने में आप का हाथ तो नहीं है, तो उन्होंने गोलमोल जवाब दिया.

दिग्विजय सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री

दिग्विजय सिंह के ट्वीट पर राजनीति गर्म

दिग्विजय सिंह सोमवार को किए अपने ट्वीट में लिखा है कि अब एमपी बीजेपी में मुख्यमंत्री के लिए केवल दो ही उम्मीदवार दौड़ में रह गए हैं, मोदी जी के उम्मीदवार प्रह्लाद पटेल और संघ के उम्मीदवार वीडी शर्मा, बाकी उम्मीदवारों के प्रति मेरी सहानुभूति है, उसके बाद उन्होंने लिखा कि मामू का जाना तय है, दिग्विजय सिंह का यह ट्वीट अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा

कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा का कहना है कि दिग्विजय सिंह जो भी बात करते हैं वह तार्किक बात करते हैं, यह जो उन्होंने ट्वीट किया है और जो दो नाम हैं, उससे स्पष्ट है कि अब अगले मुख्यमंत्री शिवराज नहीं रहेंगे.

2023 में कांग्रेस का चेहरा कौन होगा ?

मध्य प्रदेश कांग्रेस में बदलाव की बात को लेकर दिग्विजय सिंह ने इतना कहा कि फिलहाल मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ हैं और सब कुछ ठीक चल रहा है, लेकिन जब उनसे पूछा गया कि क्या 2023 में कमलनाथ के चेहरे पर ही चुनाव लड़ा जाएगा, तो दिग्विजय सिंह ने कहा कि अभी तो वह अध्यक्ष है, इससे साफ हो जाता है कि दिग्विजय सिंह फिलहाल 2023 में मध्य प्रदेश कांग्रेस का चेहरा कौन होगा, इसको लेकर अपने पत्ते नहीं खोले हैं.

बीजेपी पर हमेशा हमलावर होने वाले दिग्गी राजा पेगासस पर हो गए चुप, ट्वीट का दे दिया हवाला

'राशन घोटाले में शिवराज सिंह का नाम शामिल'

मध्यप्रदेश में राशन घोटाले को लेकर सीधे तौर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधा है और कहा है कि शिवराज के संरक्षण में ही राशन घोटाला हो रहा है. इसलिए इसकी जांच नहीं की जा रही है.

Last Updated : Jul 20, 2021, 3:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.