ETV Bharat / city

दिग्विजय सिंह की सफाई: खरगोन की फोटो न होने पर डिलीट किया ट्वीट, सांप्रदायिक उन्माद के खिलाफ बोलने पर FIR से नहीं डरता - दिग्विजय सिंह ट्वीट

पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने खरगोन हिंसा में किये गये ट्वीट को लेकर बयान दिया है. उन्होंने कहा गलती से वह फोटो पोस्ट हो गई थी. जब पता चला फोटो खरगोन की नहीं है तो डिलीट कर दी. साथ ही उन्होंने कहा कि एक लाख एफआईआर हो जाये तो भी वह डरेंगे नहीं. (Digvijay singh statement on khargone tweet)

digvijay deleted khargone tweet
खरगोन हिंसा के ट्वीट पर दिग्विजय सिंह का बयान
author img

By

Published : Apr 13, 2022, 1:45 PM IST

भोपाल। खरगोन हिंसा पर अपने ट्वीट को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने सफाई दी है. उन्होंने कहा- "वह फोटो मेरे एक परिचित ने भेजा था. गलती का अहसास होने पर मैंने फोटो डिलीट कर दिया". वहीं, उनके खिलाफ FIR होने पर सिंह ने कहा कि- " एक लाख एफआईआर हो जाये तो भी मैं डरूंगा नहीं. साम्प्रदायिक उन्माद के खिलाफ बोलने पर कितने ही मामले दर्ज हो जाएं, मुझे फर्क नहीं पड़ता". उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि- "पूरे देश में BJP का एजेंडा चल रहा है. मेरे खिलाफ भी चले तो मुझे फर्क नहीं पड़ता".

खरगोन हिंसा के ट्वीट पर दिग्विजय सिंह का बयान

10 साल सीएम रहने वाले व्यक्ति को अफवाह फैलाना शोभा नहीं देता: कैलाश विजयवर्गीय

ये था मामला: खरगोन में राम नवमी के जुलूस के दौरान हिंसक घटना हुई थी. दिग्विजय सिंह ने ट्वीट में बिहार के वीडियो को खरगोन हिंसा का बताया था. उन्होंने पोस्ट कर लिखा था कि क्या तलवार-लाठी लेकर धार्मिक स्थल पर झंडा लगाना उचित है? क्या खरगोन प्रशासन ने इजाजत दी थी. लेकिन वो तस्वीर खरगोन या एमपी की न होकर मुजफ्फरपुर (बिहार) की थी. गलती का अहसास होते ही उन्होंने फौरन अपनी पोस्ट डिलीट कर दी थी.

(Digvijay singh statement on khargone tweet) (Digvijay singh tweet on khargone violence) (will not be afraid of FIR)

भोपाल। खरगोन हिंसा पर अपने ट्वीट को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने सफाई दी है. उन्होंने कहा- "वह फोटो मेरे एक परिचित ने भेजा था. गलती का अहसास होने पर मैंने फोटो डिलीट कर दिया". वहीं, उनके खिलाफ FIR होने पर सिंह ने कहा कि- " एक लाख एफआईआर हो जाये तो भी मैं डरूंगा नहीं. साम्प्रदायिक उन्माद के खिलाफ बोलने पर कितने ही मामले दर्ज हो जाएं, मुझे फर्क नहीं पड़ता". उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि- "पूरे देश में BJP का एजेंडा चल रहा है. मेरे खिलाफ भी चले तो मुझे फर्क नहीं पड़ता".

खरगोन हिंसा के ट्वीट पर दिग्विजय सिंह का बयान

10 साल सीएम रहने वाले व्यक्ति को अफवाह फैलाना शोभा नहीं देता: कैलाश विजयवर्गीय

ये था मामला: खरगोन में राम नवमी के जुलूस के दौरान हिंसक घटना हुई थी. दिग्विजय सिंह ने ट्वीट में बिहार के वीडियो को खरगोन हिंसा का बताया था. उन्होंने पोस्ट कर लिखा था कि क्या तलवार-लाठी लेकर धार्मिक स्थल पर झंडा लगाना उचित है? क्या खरगोन प्रशासन ने इजाजत दी थी. लेकिन वो तस्वीर खरगोन या एमपी की न होकर मुजफ्फरपुर (बिहार) की थी. गलती का अहसास होते ही उन्होंने फौरन अपनी पोस्ट डिलीट कर दी थी.

(Digvijay singh statement on khargone tweet) (Digvijay singh tweet on khargone violence) (will not be afraid of FIR)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.