भोपाल। अयोध्या विवाद पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई पूरी होने के बाद फैसले का इंतजार किया जा रहा है, लेकिन किसी भी तरह की अप्रिय घटना से निपटने के लिए प्रदेश में पुलिस विभाग ने कमर कस ली है. इसकी तैयारियों के लिए पुलिस महानिदेशक वीके सिंह ने बुधवार को सभी पुलिस अधिकारियों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर जरूरी निर्देश दिए हैं.
सोशल मीडिया पर रखी जाए नजर
पुलिस विभाग के अनुसार इस मामले में 40 बिंदुओं की एडवाइजरी प्रदेश में जारी की गई है. सोशल मीडिया पर अपलोड और बार-बार शेयर की जाने वाली सांप्रदायिक पोस्ट पर विभाग के द्वारा 24 घंटे नजर रखी जाएगी. साथ ही विभाग के सभी अधिकारियों को कहा गया है कि मीडिया से इस मामले में सहयोग लिया जाए, ताकि लोग अफवाह फैलाने का काम ना कर सकें.
ड्रोन कैमरे से कराई जाए निगरानी
डीजीपी ने पुलिस अधिकारियों को ड्रोन कैमरे से वीडियो रिकॉर्डिंग करने और आमजन में इस बात को प्रसारित करने के निर्देश दिए हैं. पुलिस की मौजूदगी प्रभावी रूप से लोगों को दिखाई देनी चाहिए.
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में ये रहे मौजूद
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में विशेष महानिदेशक एएसएफ विजय यादव, एडीजी इंटेलिजेंस डब्लू ए नकवी, एडीजी रेल अरुणा मोहन राव, एडीजी प्रबंध श्रीनिवास राव, एडीजी दूरसंचार उपेंद्र जैन, आईजी इंटेलीजेंस मकरंद देउस्कर, आईजी रेलवे जयदीप प्रसाद, डीआईजी कानून-व्यवस्था मनोज शर्मा भी मौजूद रहे.