भोपाल: कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते भोपाल में रात्रिकालीन कर्फ्यू जारी है. रात 10 से सुबह 6 बजे तक शहर में कर्फ्यू लगा हुआ है. सिर्फ इमरजेंसी सुविधाओं को छूट दी गई है. इसके अलावा भी कई तरह की गाइडलाइन जिला प्रशासन की तरफ से जारी की गई हैं, अब नए साल के जश्न पर भी कोरोना वायरस का असर देखने को मिलेगा. इस साल शहर में नए साल की रात को होने वाले जश्न पर रोक रहेगी.
भोपाल कलेक्टर अविनाश लवानिया का कहना है कि मरीजों की स्थिति को देखते हुए रात्रिकालीन कर्फ्यू जारी है. आने वाले समय में भी कोरोना केस को देखते हुए इस पर फैसला लिया जाएगा. अभी रात 10 बजे तक बंद करने के आदेश हैं, इसमें लोगों के मोमेंट पर कोई बैन नहीं है. कोई पार्टी प्लान करना चाहता है तो उसके लिए अनुमति लेनी होगी. लेकिन कोविड-19 की जो मौजूदा स्थिति है, उसकी वजह से कई प्रकार की गतिविधियों पर रोक रहेगी.
क्रिश्चियन समाज का फैसला
भोपाल में कोरोना वायरस को देखते हुए क्रिश्चियन समाज की तरफ से फैसला लिया गया है कि इस बार मुख्य आयोजन देर रात तक नहीं चलेगा. प्रभु यीशु का जन्म समय सेलिब्रेशन शाम 7 से 7:30 बजे तक किया जाएगा. 9 बजे से पहले तक चर्च के सभी कार्यक्रम संपन्न हो जाएंगे, क्रिसमस की रात का सेलिब्रेशन का वर्चुअल प्रसारण किया जाएगा, आयोजन में लोग घर बैठे ही शामिल होंगे.
कोरोना के 150 से 200 केस
भोपाल में कोरोना वायरस लगातार बढ़ रहे हैं, शहर में लगातार 150 से 200 केस सामने आ रहे हैं 17 दिसंबर को 206, 18 दिसंबर को 214, 19 दिसंबर को 171, 20 दिसंबर 219, 21 दिसंबर 121, 22 दिसम्बर को 156 कोरोना के केस सामने आए हैं. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कोरोना वायरस की शहर मे क्या स्थिति है.