भोपाल। इंदौर जिले में 'कोविड-19' के 189 नए मामले सामने आए हैं. इसी के साथ जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 10559 हो गई है. कोरोना महामारी से तीन और मौत दर्ज किए जाने के बाद जिले में कुल मृतकों की संख्या 349 हो गई है. इंदौर में कोरोना वायरस के एक्टिव केस की संख्या 3070 है.
ग्वालियर में 161 नए मामले
ग्वालियर जिले में 161 नए कोरोना संक्रमित नए मरीज मिले हैं. जिले में अब तक चार हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमित मिले हैं. अगस्त माह में सबसे अधिक कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं. ग्वालियर में अब तक कोरोना महामारी से 2904 लोग स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. जिले में जो भी एक्टिव केस बचे हैं उनका इलाज जारी है.
भोपाल में 143 नए मामले
भोपाल जिले में कोरोना संक्रमित 143 नए मरीज सामने आने के बाद अब इनकी संख्या बढ़कर 9028 हो गई हो गई है. जबकि इनमें से 7156 मरीज कोरोना संक्रमण को मात देकर घर पहुंच चुके हैं.
उज्जैन में 25 नए मामले
उज्जैन जिले में कोरोना संक्रमित 25 नए मामले सामने आए हैं. उज्जैन में 23, महिदपुर और तराना तहसील में एक-एक व्यक्ति की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है. जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर करीब 1500 हो गई, जबकि इनमें से 1233 मरीज इलाज के बाद ठीक होकर घर पहुंच चुके हैं. कोरोना महामारी से जिले में अभी तक मरने वालों की संख्या 76 है. जबकि 204 मरीजों का अस्पताल में इलाज किया जा रहा है.
नीमच में 34 नए मामले
नीमच जिले में 34 और नए मामले सामने आए हैं. नीमच में 23 और बाकी मामले ग्रामीण क्षेत्रों में मिले हैं. नीमच जिले में कोरोना संक्रमित कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 988 हो गई है. अब तक 832 लोगों कोरोना संक्रमण को मात देकर घर लौट चुके हैं. कोरोना संक्रमित 142 लोगों का इलाज जारी है. कोरोना महामारी से अब तक 16 व्यक्तियों की मौत हो चुकी है.
बालाघाट में चार नए मामले
बालाघाट में आज चार और मरीजों के सैंपल कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं जबकि तीन मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौटे हैं. जिले में अब कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 222 हो गई है जबकि 168 मरीज स्वस्थ होकर अपने घरों को लौट चुके हैं. एक मरीज लांजी तहसील के ग्राम ओटेकसा का एक 21वर्षीय युवक है, जो पूर्व में कोरोना पॉजिटिव आए मरीज के संपर्क में आया था. दूसरा मरीज तहसील मुख्यालय खैरलांजी का 27 वर्षीय युवक है, जो अहमदनगर महाराष्ट्र से 16 अगस्त को आया है. तीसरा मरीज लालबर्रा तहसील के ग्राम नगपुरा की 36 वर्षीय महिला है जो 12 अगस्त को नागपुर से आई है. चौथा मरीज लालबर्रा तहसील के ग्राम नगपुरा का ही 34 वर्षीय पुरुष है जो 16 अगस्त को चेन्नई से वापस आया है. चारों मरीजों को उपचार के लिए आईटीआई के पीछे बूढ़ी बालाघाट में बनाए गए कोविड अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है.
नगर पालिका कार्यालय दो दिनों के लिए बंद
राजगढ़ जिले के नरसिंहगढ़ नगर पालिका के सभी कर्मचारी आज सुबह कार्यालय के सामने एकत्रित हो गए और कार्यालय में काम बंद किया. नगर पालिका कर्मचारी की ड्यूटी रोको टोको अभियान में लगी हुई थी, इसी दौरान कर्मचारी किसी कोरोना संक्रमित से संपर्क में आकर पॉजिटिव हो गया. नगर पालिका सीएमओ संतोष पाराशर ने बताया कि पूरी नगर पालिका को सैनीटाइजर की गई है और सभी कर्मचारियों को 2 दिन के लिए होम क्वॉरेंटाइन का निर्देश दिया गया है.
खरगोन में 21 नए केस
खरगोन जिले में आज 21 व्यक्तियों की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है जबकि 32 लोग स्वस्थ होकर अपने घरों को लौटे हैं. जिले में कोरोना संक्रमित आने के साथ ही जिले में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 1211 हो गया है, इनमें से अब तक 990 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो गए हैं. खरगोन जिले में 24 लोगों की मौत हो चुकी है. 197 एक्टिव केस हैं.