भोपाल। राजधानी भोपाल में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. शहर में हर दिन मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. जिससे भोपाल रेड जोन में बना हुआ है. ऐसी स्थिति में जिले को संक्रमण से मुक्त करने के उद्देश्य से भोपाल कलेक्टर तरुण पिथोड़े ने शहर के नागरिकों को अपना संदेश जारी कर निवेदन किया है कि, केंद्र सरकार के द्वारा जारी किए गए लॉकडाउन के नियमों का हर हाल में पालन करें और घर में रहें. आपकी थोड़ी सुरक्षा और जागरूकता इस वायरस को हरा सकती है.
भोपाल कलेक्टर की चिंता इसलिए भी बढ़ गई है, क्योंकि राजधानी के जहांगीराबाद क्षेत्र में लगातार मरीज सामने आ रहे हैं, राजधानी के मंगलवारा, कोहेफिजा, ऐशबाग, टीला जमालपुरा और कोलीपुरा क्षेत्र में भी लगातार मरीज पॉजिटिव मिल रहे हैं. यदि मरीजों की स्थिति की बात की जाए तो शहर के जहांगीराबाद क्षेत्र में अब तक 191 संक्रमित मरीज सामने आ चुके हैं. वहीं मंगलवारा क्षेत्र में अब तक 58, कोहेफिजा क्षेत्र में 101, ऐशबाग क्षेत्र में 34, तलैया क्षेत्र में 17, ईटखेड़ी क्षेत्र में 13, टीटी नगर क्षेत्र में 46 मरीज मिल चुके हैं. जिनका इलाज किया जा रहा है, जिस तरह की वर्तमान स्थिति भोपाल में देखने को मिल रही है, उससे यही अंदाजा लगाया जा रहा है कि यहां आने वाले समय में मरीजों की संख्या बढ़ सकती है.
ये भी पढ़ेंः ग्वालियर जिले में कोरोना से पहली मौत, भोपाल में 54 कोरोना संक्रमित नए मरीज मिले
घरों में रहे लोग
भोपाल कलेक्टर तरुण पिथोड़े ने कहा कि, कोरोना वायरस के संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए यह बहुत आवश्यक है कि, हम संक्रमित व्यक्ति के सम्पर्क में न आएं, खुद को आइसोलेट करें, लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करें. घर में होम क्वारंटाइन रहें और सुरक्षित रहें. ताकि परेशानियों का सामना न करना पड़े. उन्होंने कहा कि, शहर में ऐसे कई परिवार हैं, जिनमे सदस्यों की संख्या अधिक है, कुछ परिवार ऐसे भी हैं, जिनमे सदस्यों की संख्या 40-50 तक है. उन्हें क्वारंटाइन रहने व दूरी बनाएं रखने में समस्या आ सकती है. ऐसे परिवारों के लिए जिला प्रशासन द्वारा संस्थागत क्वारंटाइन सेंटर विभिन्न क्षेत्रों के आस-पास होटल में जगह दी जा रही है.
कलेक्टर ने कहा कि ऐसे परिवार जिन्हें होम क्वारंटाइन में समस्या आ रही हैं तो वे जिला प्रशासन द्वारा बनाए गए इन संस्थागत क्वारंटाइन सेंटर में आकर रह सकते हैं. इन सेंटरों पर सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध हैं, साथ ही किसी अन्य सुविधा हेतु जिला प्रशासन को सुझाव भी दे सकते हैं. कोरोना के खिलाफ जारी इस लड़ाई में भोपाल के हर नागरिक का सहयोग अपेक्षित है. होम या संस्थागत क्वारंटाइन सेंटर में रहें, अनावश्यक रूप से बाहर न निकले, लॉकडाउन व सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करें. ताकि कोरोना वायरस के संक्रमण की इस चेन को तोड़ा जा सके.