भोपाल। झीलों की नगरी भोपाल से लेकर मिनी मुंबई इंदौर तक, संस्कार धानी जबलपुर से लेकर ग्वालियर और छिंदवाड़ा तक, कोरोना संक्रमण ने तबाही मचा रखी है. संक्रमण का बवंडर कई लोगों की जिन्दगी लील चुका है. ऐसे हालातों में अस्पताल से लेकर श्मशान घाटों तक की तस्वीर बेहद डरावनी है. हालात ये हैं कि अब अस्पतालों में संसाधनों की भारी कमी हो गई है. सरकार से लेकर विपक्ष तक के नेता इस बीमारी से लड़ने के लिए मदद कर रहे है. अभिनेता सोनू सूद भी इस बीमारी से लड़ने के लिए ऑक्सीजन जनरेटर भेज चुके है, लेकिन वक्त के साथ-साथ हालत सुधरने की बजाय और बिगड़ रहे हैं.
- मध्य प्रदेश में कोरोना के सरकारी आंकड़े
प्रदेश में शुक्रवार को 11,045 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, संक्रमितों की संख्या 3,84,563 हो गई है. शुक्रवार को कोरोना संक्रमित 60 मरीज की मौत हुई है, मरीजों की मौत का आंकड़ा बढ़कर 4,425 हो गया है. 7,496 संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. अब तक प्रदेश में 3,20,955 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 59,183 मरीज एक्टिव हैं. सरकारी आंकड़े की ये तस्वीर बेहद डरावनी है. इससे भी ज्यादा डरावनी तस्वीर श्मशान घाटों पर देखने को मिल रही है. क्योंकि सरकारी आंकड़े और श्मशान घाटों की तस्वीर बेहद अलग है.
- भोपाल में चार की मौत, 118 शवों का अंतिम संस्कार
भोपाल। राजधानी भोपाल में कोरोना के चलते स्थिति भयावह होती जा रही है, रोजाना कोरोना प्रोटोकॉल के तहत अंतिम संस्कार के लिए श्मशान घाटों पर लाइन बढ़ रही है, शुक्रवार को ही भोपाल में 118 शवों का कोरोना प्रोटोकॉल के तहत अंतिम संस्कार किया गया है, जिनमें से भदभदा विश्रामघाट पर 69 और सुभाष नगर में 40 शवों का कोरोना प्रोटोकॉल के तहत अंतिम संस्कार किया गया, जबकि 9 शवों को कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक किया गया, वहीं शहर में 48 लोगों की सामान्य मौत हुई है. वहीं सरकारी आंकड़ों में भोपाल में शुक्रवार को सिर्फ चार मौतें ही दर्ज हैं.
- जबलपुर में सात मरीजों की मौत, 62 का अंतिम संस्कार
जबलपुर में कोरोना संक्रमितों के लिए आरक्षित श्मशान घाट चौहानी पर 45 शवों का अंतिम संस्कार किया गया, जबकि तिलवारा घाट पर 14 शवों का दाह संस्कार किया गया, वहीं एक शव को ग्रेव्यार्ड में सुपुर्द-ए-खाक किया गया. 2 शवों को रानीताल कब्रिस्तान में दफनाया गया, यानि कुल मिलाकर 62 शवों का अंतिम संस्कार किया गया, इनमें से ज्यादातर सस्पेक्टेड और पॉजिटिव थे. शुक्रवार को 575 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है, वहीं 2812 सैम्पल की जांच में 798 लोगों के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. अब कोरोना मरीजों की संख्या 25 हजार 744 हो गई है. पिछले चौबीस घण्टे में सात मरीजों की मौत हुई है. जबलपुर में कोरोना से जान गंवाने वाले मरीजों की संख्या अब 318 हो गई है. जबलपुर में कोरोना के एक्टिव मरीज 5102 हैं.
- सीएम ने की जनता से अपील
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना के बढ़ते मामलों पर चिंता जताई है. सीएम ने कहा कि कोरोना के गंभीर संकट से पूरी दुनिया, हमारा देश और मध्य प्रदेश भी गुजर रहा है. कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए हम कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं. इसके लिए जनता के सहयोग की ज़रूरत है. मुझे पूरा विश्वास है कि आप सब का सहयोग मिलेगा.
- सरकारी आंकड़ों में भोपाल की स्थिति
राजधानी भोपाल में शुक्रवार को 1681 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 65,222 हो गई है. शुक्रवार को चार कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हुई है, राजधानी में शुक्रवार तक कुल 670 मरीज कोरोना संक्रमण की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं. वहीं शुक्रवार को कुल 936 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. भोपाल में अब तक 56,497 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. जबकि 8055 कोरोना मरीज अब भी एक्टिव हैं.
- सरकारी आंकड़ों में इंदौर की स्थिति
इंदौर में गुरुवार को 1679 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 85,969 हो गई है. इंदौर में शुक्रवार को 10 कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हुई है. अब तक जिले में 1033 मरीजों की मौत हो चुकी है, जबकि शुक्रवार को 2172 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. जिले भर में अब तक 75,088 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. जबकि 9,848 कोरोना मरीज एक्टिव हैं.
- सरकारी आंकड़ों में जबलपुर की स्थिति
जबलपुर में शुक्रवार को 724 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 24,946 हो गई है. शुक्रवार को आठ कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हुई है, जबलपुर में शुक्रवार तक कुल 311 मरीज कोरोना संक्रमण की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं. वहीं शुक्रवार को कुल 315 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. जबलपुर में अब तक 20,642 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. जबकि 3993 कोरोना मरीज अब भी एक्टिव हैं.
- सरकारी आंकड़ों में ग्वालियर की स्थिति
ग्वालियर में शुक्रवार को 692 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 22848 हो गई है. ग्वालियर में दो कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है, ग्वालियर में शुक्रवार तक कुल 268 मरीज कोरोना संक्रमण की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं. वहीं शुक्रवार को कुल 143 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. ग्वालियर में अब तक 18,082 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. जबकि 4498 कोरोना मरीज अब भी एक्टिव हैं.
कोरोना संकट में प्रदेश सरकार का बड़ा फैसला, कलेक्टरों को दिए यह निर्देश
- सरकारी आंकड़े छिपा रही सरकार ?
क्या मध्य प्रदेश सरकार मौत के आंकड़े और संक्रमितों के आंकड़े कम बता रही है ? ये सवाल लगातार विपक्ष भी उठा रहा है. लेकिन सरकार की तरफ से आंकड़ों को छुपाने की बात से इनकार किया जा रहा है. जबकि श्मशान घाटों में अंतिम संस्कार के आंकड़े और सरकारी आंकड़े बिल्कुल अलग हैं. सरकारी आंकड़ों में जितनी मौत पूरे प्रदेश में होना बताई जा रही है. ये आंकड़े एक शहर में होने वाली मौत के बराबर है. कई जिलों में तो उससे भी ज्यादा मौत हुई है. इसे लेकर विपक्ष भी लगातार सवाल उठा रहा है.