भोपाल। प्रदेश में हुई भारी बारिश के चलते सिवनी जिला मुख्यालय से करीब 60 किलोमीटर दूर वैनगंगा नदी पर बना एक पुल बाढ़ में बह गया. इस पुल का निर्माण करीब 1 महीने पहले ही तीन करोड़ की लागत से किया गया था. प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनाए गए इस पुल का लोकार्पण भी नहीं हुआ था और यह बारिश की भेंट चढ़ गया. जिस पर कांग्रेस बीजेपी पर हमलावर नजर आ रही है.
पुल बहने पर प्रशासन ने जांच के आदेश दे दिए हैं, कांग्रेस का कहना है कि ये पुल बारिश में बहना मामा राज के अद्भुत भ्रष्टाचार का नमूना है, पिछले 15 साल की बीजेपी की सरकारों ने इतना भ्रष्टाचार किया है कि आज उससे विधायक और जनप्रतिनिधि खरीदे जा रहे हैं, ये उसी की बानगी है. कांग्रेस नेता भूपेंद्र गुप्ता ने कहा कि अभी तो इस पुल का उद्घाटन भी नहीं हुआ था, उसके पहले ही उसकी जीवन लीला समाप्त हो गई. कितना पैसा खाया होगा, कितना भ्रष्टाचार किया होगा, यह इस बात का संकेत है.
कांग्रेस का शिवराज सरकार पर निशाना
पूरे प्रदेश की जनता जानना चाहती है कि हमारे 15 साल के राज में से पुल और बांध बनाए गए, जो पहले ही दिन सरक गए. जिस दिन पन्ना के बांध को भरा गया, वह उसी दिन निपट गया. जिस पुल का उद्घाटन होने वाला था, उसके पहले ही वह निकल गया. यह बीजेपी की 15 सालों की करतूतों का नमूना है. 15 साल की इन सरकारों ने 15 साल में कितना भ्रष्टाचार किया होगा. इसका अंदाजा आप लगा सकते हैं.