ETV Bharat / state

108 जननी एक्सप्रेस में जीजा की नीयत हुई खराब, साली को बनाया हवस का शिकार

मऊगंज के हनुमना थाना क्षेत्र में नाबालिग से 108 जननी एक्सप्रेस एंबुलेंस में दुष्कर्म. जीजा पर साली से दुष्कर्म का लगा आरोप.

MAUGANJ MINOR GIRL MOLESTATION
मऊगंज में 108 जननी एक्सप्रेस एंबुलेंस में किशोरी के साथ दुष्कर्म (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 28, 2024, 6:15 PM IST

Updated : Nov 29, 2024, 9:48 PM IST

मऊगंज: हनुमना थाना क्षेत्र से दुष्कर्म की वारदात सामने आई है, जहां नाबालिग के साथ रिश्ते के जीजा पर ही आरोप लगा है. इस घटना को चलती हुई 108 जननी एक्सप्रेस एम्बुलेंस में अंजाम दिया गया. पीड़ित ने घटना के दूसरे दिन परिजन के साथ पहुंचकर थाने में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने 2 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

जीजा पर नाबालिग साली से दुष्कर्म का आरोप

घटना मऊगंज जिले के हनुमना थाना क्षेत्र की है. पीड़ित नाबालिग के मुताबिक 22 नवंबर को उसके मामा की छोटी बेटी उसके घर आई और पीड़िता को अपने साथ उसके घर चलने के लिए कहा. पीड़िता जब उसके घर पहुंची तो उसकी बड़ी बहन अपने पति राजेश केवट जो की पीड़िता का जीजा है दोनों लोग 108 एंबुलेंस आए हुए थे. इसके आलावा एंबुलेंस में मामा रामायण और ड्राइवर पंडित भी उपस्थित थे. इसी दौरान ममेरी बहन ने कहा की चलो जीजा राजेश केवट के घर हाटा गांव घूमने चलते हैं. इतना कहने के बाद पीड़िता जाने की लिए राजी हो गई.

पुलिस ने जीजा समेत दो को किया गिरफ्तार (ETV Bharat)

ममेरी बहन और मामा पर षडयंत्र रचने का आरोप

पीड़ित के अनुसार वह और ममेरी बहन एंबुलेंस में पीछे बैठ गए. जीजा राजेश केवट, मामा रामायण एंबुलेंस में आगे की सीट पर बैठ गए जबकि पण्डित ड्राइविंग कर रहा था. कुछ दूर जाने के बाद रास्ते में पानी लेने के बहाने ममेरी बहन एंबुलेंस से नीचे उतर गई और जीजा पीछे की सीट में आकर बैठ गया. एंबुलेंस आगे की ओर बढ़ने लगी, इस बारे में जब पीड़ित ने पूछताछ की तो उसे जीजा राजेश ने चुप बैठने के लिए कहा. इसके बाद चलती जननी एक्सप्रेस में किशोरी के साथ जीजा ने दुष्कर्म किया. पीड़िता का आरोप है कि रात भर उसे एंबुलेंस में घुमाया गया. 23 नवंबर की सुबह डरी सहमी पीड़ित अपने घर पहुंची. पीड़ित ने परिजनों को जानकारी दी और फिर थाने में मामला दर्ज कराया गया.

दो गिरफ्तार, दो फरार

डीआईजी साकेत प्रकाश पाण्डेय ने बताया कि "पुलिस ने तत्काल मामला दर्ज किया और आरोपी जीजा राजेश और ड्राइवर पण्डित को गिरफ्तार कर लिया है. वारदात में इस्तेमाल की गई 180 जननी एक्सप्रेस एंबुलेंस को रीवा से बरामद कर लिया है. पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के साथ ही बीएनएस के तहत मामला दर्ज करते हुए मामले में फरार पीड़ित की ममेरी बहन और मामा रामायण की तलाश में जुटी है."

मऊगंज: हनुमना थाना क्षेत्र से दुष्कर्म की वारदात सामने आई है, जहां नाबालिग के साथ रिश्ते के जीजा पर ही आरोप लगा है. इस घटना को चलती हुई 108 जननी एक्सप्रेस एम्बुलेंस में अंजाम दिया गया. पीड़ित ने घटना के दूसरे दिन परिजन के साथ पहुंचकर थाने में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने 2 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

जीजा पर नाबालिग साली से दुष्कर्म का आरोप

घटना मऊगंज जिले के हनुमना थाना क्षेत्र की है. पीड़ित नाबालिग के मुताबिक 22 नवंबर को उसके मामा की छोटी बेटी उसके घर आई और पीड़िता को अपने साथ उसके घर चलने के लिए कहा. पीड़िता जब उसके घर पहुंची तो उसकी बड़ी बहन अपने पति राजेश केवट जो की पीड़िता का जीजा है दोनों लोग 108 एंबुलेंस आए हुए थे. इसके आलावा एंबुलेंस में मामा रामायण और ड्राइवर पंडित भी उपस्थित थे. इसी दौरान ममेरी बहन ने कहा की चलो जीजा राजेश केवट के घर हाटा गांव घूमने चलते हैं. इतना कहने के बाद पीड़िता जाने की लिए राजी हो गई.

पुलिस ने जीजा समेत दो को किया गिरफ्तार (ETV Bharat)

ममेरी बहन और मामा पर षडयंत्र रचने का आरोप

पीड़ित के अनुसार वह और ममेरी बहन एंबुलेंस में पीछे बैठ गए. जीजा राजेश केवट, मामा रामायण एंबुलेंस में आगे की सीट पर बैठ गए जबकि पण्डित ड्राइविंग कर रहा था. कुछ दूर जाने के बाद रास्ते में पानी लेने के बहाने ममेरी बहन एंबुलेंस से नीचे उतर गई और जीजा पीछे की सीट में आकर बैठ गया. एंबुलेंस आगे की ओर बढ़ने लगी, इस बारे में जब पीड़ित ने पूछताछ की तो उसे जीजा राजेश ने चुप बैठने के लिए कहा. इसके बाद चलती जननी एक्सप्रेस में किशोरी के साथ जीजा ने दुष्कर्म किया. पीड़िता का आरोप है कि रात भर उसे एंबुलेंस में घुमाया गया. 23 नवंबर की सुबह डरी सहमी पीड़ित अपने घर पहुंची. पीड़ित ने परिजनों को जानकारी दी और फिर थाने में मामला दर्ज कराया गया.

दो गिरफ्तार, दो फरार

डीआईजी साकेत प्रकाश पाण्डेय ने बताया कि "पुलिस ने तत्काल मामला दर्ज किया और आरोपी जीजा राजेश और ड्राइवर पण्डित को गिरफ्तार कर लिया है. वारदात में इस्तेमाल की गई 180 जननी एक्सप्रेस एंबुलेंस को रीवा से बरामद कर लिया है. पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के साथ ही बीएनएस के तहत मामला दर्ज करते हुए मामले में फरार पीड़ित की ममेरी बहन और मामा रामायण की तलाश में जुटी है."

Last Updated : Nov 29, 2024, 9:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.