ETV Bharat / city

Adiwasi Politics In MP: बीजेपी को आदिवासियों से नहीं, उनके वोट से मतलब , कांग्रेस का हमला, सिर्फ चुनावों में इन्हें आती है याद - कांग्रेस गिन्नौरगढ़ किला आरोपी बीजेपी

कांग्रेस ने एक बार फिर बीजेपी सरकार आदिवासियों को धोखा देने का आरोप लगाया है. पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि बीजेपी को आदिवासियों से नहीं, सिर्फ उनके वोट से मतलब है. (congress pc targets bjp on adiwasi politics mp)पिछले 17 सालों में यहां बीजेपी की सरकार रही, लेकिन आदिवासियों की भलाई का कोई काम नहीं हुआ. सिर्फ चुनावी सीजन में ही बीजेपी को आदिवासियों की याद आती है.

Adiwasi Politics In MP
बीजेपी को आदिवासियों से नहीं, उनके वोट से मतलब , कांग्रेस का हमला
author img

By

Published : Dec 16, 2021, 4:39 PM IST

भोपाल। आदिवासियों के नाम पर की जा रही राजनीति को लेकर मध्य प्रदेश सरकार और सीएम शिवराज सिंह पर कांग्रेस ने हमला बोला है. पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा ने कहा कि पिछले 17 सालों से बीजेपी के राज में उपेक्षित रहे आदिवासी वर्ग की सांस्कृतिक धरोहरों और congress pc targets bjp on adiwasi politics mp उनके अस्तित्व पर प्रदेश सरकार लगातार चोट कर रही है. रानी कमलापति के नाम पर की जा रही राजनीति से भाजपा का चाल, चरित्र और चेहरा फिर से उजागर ही गया है.

बीजेपी को आदिवासियों से नहीं, उनके वोट से मतलब , कांग्रेस का हमला

कांग्रेस का शिवराज सरकार पर हमला

पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने आदिवासी विधायकों के साथ संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि रानी कमलापति का गिन्नौरगढ़ वाला किला बुधनी विधानसभा क्षेत्र में आता है. यह दुर्दशा का शिकार है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज तक उसे देखने नहीं गए हैं. सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि राजधानी के हबीबगंज रेलवे स्टेशन का नाम रानी कमलापति के नाम पर करने से सरकार सस्ती लोकप्रियता हासिल करना (congress tantya mama shivraj singh mp)चाहती है .

पीसीसी चीफ कमलनाथ के निर्देश पर मेरे साथ ही ओमकार सिंह मरकाम ,हीरालाल अलावा, पांची लाल मेढा, बलवीर सिंह तोमर को शामिल कर 5 सदस्य कमेटी बनाई गई है. इस कमेटी ने गिन्नौरगढ़ किले का दौरा करना चाहा, लेकिन वर्तमान शिवराज सरकार ने हमें यहां जाने से रोका.

टंट्या भील के नाम पर सीएम कर रहे राजनीति

सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि आदिवासी महानायक टंट्या भील के नाम पर भी सीएम शिवराज ने राजनीति की है. उनकी पुण्यतिथि पर नृत्य करते हुए यह पेश करने की कोशिश की, जैसे सीएम के रूप में टंट्या भील आ गए हों. वर्मा ने कहा कि भाजपा सरकार आदिवासी बोर्ड के लिए उन्हें गुमराह कर रही है.

सीएम ने किया तो एट्रोसिटी एक्ट का उल्लंघन

पूर्व मंत्री ओमकार सिंह मरकाम ने कहा कि रानी कमलापति के किले गिन्नौड़गढ़ जाने से रोककर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने एट्रोसिटी एक्ट का उल्लंघन किया है. मैं उनसे पूछना चाहता हूं, कि उन्होंने किस नियम के तहत हमें हमारे समाज के स्थल पर जाने (Adiwasi Politics In MP )से रोका है .मरकाम ने कहा कि गोंड रानी का नाम कमलापति नहीं बल्कि कमलावती है.

बीजेपी को आदिवासियों से नहीं उनके वोट से मतलब

आदिवासी संगठन जयस के प्रमुख और विधायक डॉ हीरालाल अलावा ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार का आदिवासियों का स्तर सुधारने में कोई दिलचस्पी नहीं है. अलावा ने कहा कि भाजपा सरकार के मुखिया ने पेशा कानून की मूल भावना को बदला है.

MP Electricity News: MP में फिर महंगाई का करंट, 1 साल में तीसरी बार महंगी होगी बिजली

गिन्नौरगढ़ किले का करेंगे जीर्णोद्धार

कांग्रेस ने रानी कमलापति के गिन्नौरगढ़ किले के जीर्णोद्धार का संकल्प लिया है. कांग्रेस का कहना है कि इसकी वास्तविक स्थिति हम जनता के सामने लाकर रहेंगे. सरकार कितने भी प्रतिबंध लगा ले, हमारा संघर्ष जारी रहेगा. हम रानी कमलापति की इस गौरवशाली धरोहर को बर्बाद नहीं होने देंगे. कांग्रेस आदिवासी वर्ग के महानायक के गौरवशाली इतिहास के साथ खड़ी है. हम भाजपा की तरह सिर्फ चुनाव में ही इन महा नायकों को याद नहीं करते हैं.

भोपाल। आदिवासियों के नाम पर की जा रही राजनीति को लेकर मध्य प्रदेश सरकार और सीएम शिवराज सिंह पर कांग्रेस ने हमला बोला है. पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा ने कहा कि पिछले 17 सालों से बीजेपी के राज में उपेक्षित रहे आदिवासी वर्ग की सांस्कृतिक धरोहरों और congress pc targets bjp on adiwasi politics mp उनके अस्तित्व पर प्रदेश सरकार लगातार चोट कर रही है. रानी कमलापति के नाम पर की जा रही राजनीति से भाजपा का चाल, चरित्र और चेहरा फिर से उजागर ही गया है.

बीजेपी को आदिवासियों से नहीं, उनके वोट से मतलब , कांग्रेस का हमला

कांग्रेस का शिवराज सरकार पर हमला

पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने आदिवासी विधायकों के साथ संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि रानी कमलापति का गिन्नौरगढ़ वाला किला बुधनी विधानसभा क्षेत्र में आता है. यह दुर्दशा का शिकार है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज तक उसे देखने नहीं गए हैं. सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि राजधानी के हबीबगंज रेलवे स्टेशन का नाम रानी कमलापति के नाम पर करने से सरकार सस्ती लोकप्रियता हासिल करना (congress tantya mama shivraj singh mp)चाहती है .

पीसीसी चीफ कमलनाथ के निर्देश पर मेरे साथ ही ओमकार सिंह मरकाम ,हीरालाल अलावा, पांची लाल मेढा, बलवीर सिंह तोमर को शामिल कर 5 सदस्य कमेटी बनाई गई है. इस कमेटी ने गिन्नौरगढ़ किले का दौरा करना चाहा, लेकिन वर्तमान शिवराज सरकार ने हमें यहां जाने से रोका.

टंट्या भील के नाम पर सीएम कर रहे राजनीति

सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि आदिवासी महानायक टंट्या भील के नाम पर भी सीएम शिवराज ने राजनीति की है. उनकी पुण्यतिथि पर नृत्य करते हुए यह पेश करने की कोशिश की, जैसे सीएम के रूप में टंट्या भील आ गए हों. वर्मा ने कहा कि भाजपा सरकार आदिवासी बोर्ड के लिए उन्हें गुमराह कर रही है.

सीएम ने किया तो एट्रोसिटी एक्ट का उल्लंघन

पूर्व मंत्री ओमकार सिंह मरकाम ने कहा कि रानी कमलापति के किले गिन्नौड़गढ़ जाने से रोककर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने एट्रोसिटी एक्ट का उल्लंघन किया है. मैं उनसे पूछना चाहता हूं, कि उन्होंने किस नियम के तहत हमें हमारे समाज के स्थल पर जाने (Adiwasi Politics In MP )से रोका है .मरकाम ने कहा कि गोंड रानी का नाम कमलापति नहीं बल्कि कमलावती है.

बीजेपी को आदिवासियों से नहीं उनके वोट से मतलब

आदिवासी संगठन जयस के प्रमुख और विधायक डॉ हीरालाल अलावा ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार का आदिवासियों का स्तर सुधारने में कोई दिलचस्पी नहीं है. अलावा ने कहा कि भाजपा सरकार के मुखिया ने पेशा कानून की मूल भावना को बदला है.

MP Electricity News: MP में फिर महंगाई का करंट, 1 साल में तीसरी बार महंगी होगी बिजली

गिन्नौरगढ़ किले का करेंगे जीर्णोद्धार

कांग्रेस ने रानी कमलापति के गिन्नौरगढ़ किले के जीर्णोद्धार का संकल्प लिया है. कांग्रेस का कहना है कि इसकी वास्तविक स्थिति हम जनता के सामने लाकर रहेंगे. सरकार कितने भी प्रतिबंध लगा ले, हमारा संघर्ष जारी रहेगा. हम रानी कमलापति की इस गौरवशाली धरोहर को बर्बाद नहीं होने देंगे. कांग्रेस आदिवासी वर्ग के महानायक के गौरवशाली इतिहास के साथ खड़ी है. हम भाजपा की तरह सिर्फ चुनाव में ही इन महा नायकों को याद नहीं करते हैं.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.