ETV Bharat / city

विधानसभा में विपक्ष की बोलती बंद करेगी सरकार, 15 साल के घपले-घोटालों पर पूछेगी 100 सवाल - भोपाल

कांग्रेस विधानसभा में विपक्ष को घेरने की तैयारी कर रही है. जिसके लिए कांग्रेस अपने विधायकों से बीजेपी के 15 साल के शासन के दौरान हुए घपले-घोटालों पर सवाल तैयार करवाये हैं.

डिजाइन फोटो
author img

By

Published : Jun 25, 2019, 10:03 PM IST

Updated : Jun 25, 2019, 10:45 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनते ही विपक्ष के तेवर तल्ख हो गये हैं, जिसका असर विधानसभा सत्र में भी देखने को मिलेगा, जिसके चलते कांग्रेस नए सिरे से रणनीति तैयार कर रही है. इसके तहत कांग्रेस विधानसभा में विपक्ष को घेरने की तैयारी कर रही है. जिसके लिए कांग्रेस अपने विधायकों से बीजेपी के 15 साल के शासन के दौरान हुए घपले-घोटालों पर सवाल तैयार करवाया है.
इस रणनीति के तहत पिछली सरकार के मंत्री-विधायक कांग्रेस के निशाने पर रहेंगे. ये तैयारी प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में दिग्गज पदाधिकारियों की देखरेख में चल रही है. इसके लिए कांग्रेस के विधायकों का एक समूह बनाया गया है और उसे बीजेपी शासनकाल के अलग-अलग घोटालों पर सवाल करने के लिए तैयारी की गई है.

पीसीसी की देखरेख में कांग्रेस विधायक कर रहे मानसून सत्र की तैयारी

40 विधायक तैयार कर रहे सवाल
कांग्रेस के करीब 40 विधायक इन सवालों को तैयार कर रहे हैं. ये सवाल ऑनलाइन लगाए जाएंगे, इन सवालों में ज्यादातर शिवराज सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं में भ्रष्टाचार और गड़बड़ियों से जुड़े हैं. इनमें ध्यान रखा गया है कि शिवराज सरकार के कौन से नजदीकी मंत्री और कौन से विधायक को इन सवालों के जरिए घेरना है. अलग-अलग योजनाओं के करीब 100 सवाल तैयार किए हैं.

बीजेपी ने प्रदेश को कर्ज में क्यों डुबाया?
कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रकाश जैन का कहना है कि पिछले 15 साल में बीजेपी ने जो घोटाले किए हैं. उसी का नतीजा था कि उन्हें हार का सामना करना पड़ा. बीजेपी ने 15 सालों में प्रदेश को कर्ज में डुबा दिया. दिग्विजय सिंह ने जब 2003 में सरकार छोड़ी थी तब मध्यप्रदेश पर मात्र 35 हजार करोड़ का कर्ज था, जो 15 साल बाद 12 लाख करोड़ पहुंच गया है. करीब एक लाख 60 हजार करोड़ कर्ज का क्या किया गया. कितना विकास कार्यों में लगा, कितना नेताओं की जेब में गया, यह जनता के सामने आना चाहिए.

भोपाल। मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनते ही विपक्ष के तेवर तल्ख हो गये हैं, जिसका असर विधानसभा सत्र में भी देखने को मिलेगा, जिसके चलते कांग्रेस नए सिरे से रणनीति तैयार कर रही है. इसके तहत कांग्रेस विधानसभा में विपक्ष को घेरने की तैयारी कर रही है. जिसके लिए कांग्रेस अपने विधायकों से बीजेपी के 15 साल के शासन के दौरान हुए घपले-घोटालों पर सवाल तैयार करवाया है.
इस रणनीति के तहत पिछली सरकार के मंत्री-विधायक कांग्रेस के निशाने पर रहेंगे. ये तैयारी प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में दिग्गज पदाधिकारियों की देखरेख में चल रही है. इसके लिए कांग्रेस के विधायकों का एक समूह बनाया गया है और उसे बीजेपी शासनकाल के अलग-अलग घोटालों पर सवाल करने के लिए तैयारी की गई है.

पीसीसी की देखरेख में कांग्रेस विधायक कर रहे मानसून सत्र की तैयारी

40 विधायक तैयार कर रहे सवाल
कांग्रेस के करीब 40 विधायक इन सवालों को तैयार कर रहे हैं. ये सवाल ऑनलाइन लगाए जाएंगे, इन सवालों में ज्यादातर शिवराज सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं में भ्रष्टाचार और गड़बड़ियों से जुड़े हैं. इनमें ध्यान रखा गया है कि शिवराज सरकार के कौन से नजदीकी मंत्री और कौन से विधायक को इन सवालों के जरिए घेरना है. अलग-अलग योजनाओं के करीब 100 सवाल तैयार किए हैं.

बीजेपी ने प्रदेश को कर्ज में क्यों डुबाया?
कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रकाश जैन का कहना है कि पिछले 15 साल में बीजेपी ने जो घोटाले किए हैं. उसी का नतीजा था कि उन्हें हार का सामना करना पड़ा. बीजेपी ने 15 सालों में प्रदेश को कर्ज में डुबा दिया. दिग्विजय सिंह ने जब 2003 में सरकार छोड़ी थी तब मध्यप्रदेश पर मात्र 35 हजार करोड़ का कर्ज था, जो 15 साल बाद 12 लाख करोड़ पहुंच गया है. करीब एक लाख 60 हजार करोड़ कर्ज का क्या किया गया. कितना विकास कार्यों में लगा, कितना नेताओं की जेब में गया, यह जनता के सामने आना चाहिए.

Intro:भोपाल। मध्यप्रदेश में कांग्रेस की कमलनाथ सरकार बनते ही विपक्ष के सड़क पर नजर आ रहे तेवरों को देखते हुए आगामी मानसून सत्र के लिए कांग्रेस नए सिरे से रणनीति तैयार कर रही है। इस रणनीति के तहत कांग्रेस विधानसभा में विपक्ष को घेरने की तैयारी कर रही है। इस तैयारी में कांग्रेस ने अपने विधायकों से भाजपा के 15 साल के शासन के घपले घोटालों के सवाल तैयार करवाए हैं। इस रणनीति के तहत शिवराज सरकार के समय पर कद्दावर मंत्री और विधायक सत्ताधारी दल कांग्रेस के निशाने पर रहेंगे। ये तैयारी प्रदेश कांग्रेस कार्यालय के दिग्गज पदाधिकारियों की देखरेख में चल रही है। इसके लिए कांग्रेस के विधायकों का एक समूह बनाया गया है और उसे भाजपा शासनकाल के अलग अलग घोटालों के सवाल करने के लिए तैयारी की गई है। कांग्रेस के करीब 40 विधायक इन सवालों को तैयार कर रहे हैं। यह सवाल ऑनलाइन लगाए जाएंगे।इन सवालों में ज्यादातर सवाल शिवराज सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं से जुड़े भ्रष्टाचार और गड़बड़ियों के हैं। इनमें ध्यान रखा गया है कि शिवराज सरकार के कौन से नजदीकी मंत्री और कौन से विधायक को इन सवालों के जरिए घेरना है। अलग-अलग योजनाओं के करीब 100 सवाल तैयार किए गए।


Body:इन तैयारियों को लेकर मध्यप्रदेश कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रकाश जैन का कहना है कि पिछले 15 साल में बीजेपी ने प्रदेश में जो घपले घोटाले किए हैं। उसी का नतीजा था कि उन्हें हार का सामना करना पड़ा। बीजेपी ने 15 सालों में प्रदेश को कर्ज के तले दबा दिया। दिग्विजय सिंह ने जब 2003 में सरकार छोड़ी थी तब मध्यप्रदेश पर मात्र 35 हजार करोड़ का कर्ज था। लेकिन आज 15 सालों में 12 लाख करोड़ पहुंच गया है। मतलब इस अवधि में करीब एक लाख 60 हजार करोड़ कर्ज जो उठाया गया।इस पैसे का क्या किया गया, कितना विकास कार्यों में लगा। कितना नेताओं की जेब में पैसा गया। सरकार ने पैसे का सदुपयोग किया कितना दुर्पयोग किया। यह जनता के सामने आना चाहिए। जनता को भी पता चले कि बीजेपी ने जिस कर्ज में उसे डुबाया है,उसके क्या कारण थे और जनता को क्या हासिल हुआ। मैं नहीं समझता कि इसमें किसी तरह की राजनीति है या कोई प्रतिशोध है।उन्हें भी तो इस बात का पता चलना चाहिए कि 15 साल में उन्होंने प्रदेश की कैसी दुर्गति है।


Conclusion:
Last Updated : Jun 25, 2019, 10:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.