भोपाल। मध्यप्रदेश के सहकारिता मंत्री डॉक्टर गोविंद सिंह ने अवैध खनन रोकने में सरकार को नाकाम बताकर नई बहस छेड़ दी है. उनके बयान पर सियासी बवाल मचा है. जिस पर खुद कांग्रेस ही धड़ों में बटी दिख रही है. भिंड से कांग्रेस के 2 विधायकों ने मंत्री के बयान पर नाराजगी जताई है. मेहगांव से कांग्रेस विधायक ओपीएस भदौरिया और गोहद विधायक रणवीर जाटव ने डॉक्टर गोविंद सिंह पर आरोप लगाया है.
ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए रणवीर जाटव ने कहा कि सरकार के सीनियर मंत्री को सार्वजनिक तौर पर बयानबाजी नहीं करनी चाहिए. अगर कुछ कहना भी था तो पार्टी फोरम में या फिर कैबिनेट की बैठक में कहना था. उन्होंने कहा कि कार्रवाई करना है तो चुन-चुन कर नहीं बल्कि बराबरी से की जाए. कांग्रेस की सरकार आने के बाद अवैध खनन पर काफी हद तक रोक लगी है. आने वाले समय में पूरी तरह से अवैध खनन रोकना है.
डॉक्टर गोविंद सिंह के थाने बिकने को लेकर दिए गए बयान पर रणवीर ने कहा कि हमारे क्षेत्र में ऐसा कोई थाना नहीं है, जो बिका हुआ है. सब अपनी काबिलियत के दम पर अपने पद पर हैं.
वहीं भदौरिया ने आरिफ अकील के भांजे पर गंभीर आरोप लगाया है, उनका कहना है की जो भी अवैध खनन हो रहा है, वह आरिफ अकील के भांजे की वजह से हो रहा है, लेकिन कुछ लोग कहते हैं कि वह उनका भांजा ही नहीं है, हम भी कह रहे हैं कि वह उनका भांजा नहीं है. इन सबके बाद भी अब तक उस पर कार्रवाई क्यों नहीं की गई.