भोपाल। धार में हुई मॉब लिंचिंग की घटना के बाद सियासत थमने का नाम नहीं ले रही है. इस मामले में भाजपा नेता और स्थानीय सरपंच रमेश जूनापानी को गिरफ्तार किया गया है. रमेश जूनापानी की गिरफ्तारी पर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने ट्वीट कर उन्हें फंसाने का आरोप लगाया है और कहा कि BJP से जुड़े होने के चलते उन्हें गिरफ्तार किया गया है. अब शिवराज सिंह के ट्वीट पर कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी ने कहा कि जब से मध्यप्रदेश में कमलनाथ सरकार आई है, तब से अराजकता समाप्त हुई है. शिवराज सिंह हत्यारों का बचाव कर खुद ही सिद्ध कर रहे हैं कि उनका हाथ हत्यारों के साथ है.
-
धार में मॉब लिंचिंग की घटना में सरपंच रमेश जूनापानी को फंसाया गया है, जबकि उसने बचाने की कोशिश की थी। हम चाहते हैं कि अपराधियों को पहचानकर कड़ी से कड़ी सजा दी जाए, लेकिन निर्दोष व्यक्ति को केवल इस कारण से कि @BJP4MP से जुड़ा हुआ है, उसको परेशान ना किया जाये। #MP_मांगे_जवाब
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) February 9, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">धार में मॉब लिंचिंग की घटना में सरपंच रमेश जूनापानी को फंसाया गया है, जबकि उसने बचाने की कोशिश की थी। हम चाहते हैं कि अपराधियों को पहचानकर कड़ी से कड़ी सजा दी जाए, लेकिन निर्दोष व्यक्ति को केवल इस कारण से कि @BJP4MP से जुड़ा हुआ है, उसको परेशान ना किया जाये। #MP_मांगे_जवाब
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) February 9, 2020धार में मॉब लिंचिंग की घटना में सरपंच रमेश जूनापानी को फंसाया गया है, जबकि उसने बचाने की कोशिश की थी। हम चाहते हैं कि अपराधियों को पहचानकर कड़ी से कड़ी सजा दी जाए, लेकिन निर्दोष व्यक्ति को केवल इस कारण से कि @BJP4MP से जुड़ा हुआ है, उसको परेशान ना किया जाये। #MP_मांगे_जवाब
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) February 9, 2020
भाजपा नेता और सरपंच रमेश जूनापानी की धार मॉब लिंचिंग मामले में गिरफ्तारी को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने ट्वीट किया था कि- धार में मॉब लिंचिंग की घटना में सरपंच रमेश जूनापानी को फंसाया गया है, जबकि उसने बचाने की कोशिश की थी. हम चाहते हैं कि अपराधियों को पहचानकर कड़ी से कड़ी सजा दी जाए. लेकिन निर्दोष व्यक्ति को केवल इस कारण से BJP से जुड़ा हुआ है, उसको परेशान न किया जाए.
ये भी पढे़ं- मध्य प्रदेश में किसानों के साथ मॉब लिंचिग, एक की मौत, पांच की हालत गंभीर
शिवराज सिंह के ट्वीट पर पलटवार करते हुए विधायक कुणाल ने कहा कि हत्या होती है तो सीधी बात है कि उकसाने वाले और हत्या करने वाले ने जिस प्रकार का घृणित कार्य किया है, उस हिसाब से कार्रवाई होगी. आप देख रहे हैं कि वीडियो में साफ फुटेज दिखाई दे रहे हैं. जब शिवराज सिंह का खास आदमी निकलता है तो उसे बचाने की कोशिश की जाती है. इस तरह हत्यारों को संरक्षण देकर शिवराज सिंह चौहान क्या करना चाहते हैं. प्रदेश में अब अराजकता खत्म हो चुकी है. पहले आप ने किसानों के पेट पर और छाती पर गोली मारी. आज किसान जब अपने अधिकारों की बात करते हैं तो आपके लोग उन्हें मारते हैं. जब कानून कार्रवाई करता है तो बचाने के लिए ट्वीट करते हैं. स्पष्ट रूप से शिवराज सिंह चौहान का हाथ हत्यारों के साथ है.