भोपाल। लोकसभा चुनाव के प्रचार-प्रसार की ट्रेनिंग देने के लिए प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में कार्यशाला का आयोजन किया गया. प्रशिक्षण कार्यक्रम में कमलनाथ सरकार के मंत्रियों और मध्यप्रदेश कांग्रेस के पदाधिकारियों ने प्रवक्ताओं को प्रचार-प्रसार के टिप्स दिए. इस दौरान मंत्री जीतू पटवारी ने कहा कि आज तीन तरह की मीडिया सक्रिय है, पहली तो लोकतंत्र को मजबूत कर रही है और दूसरी सोशल मीडिया जिसके जरिए मोदी सरकार जनता को भ्रमित कर रही है, हमें तीसरी मीडिया माउथ मीडिया का उपयोग कर प्रचार करना है.
खेल एवं युवा कल्याण मंत्री जीतू पटवारी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के घोषणापत्र में जन हितैषी मुद्दे हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस हर ब्लॉक, हर शहर, हर जिले और संभाग स्तर पर घोषणा पत्र को मीडिया के माध्यम से जनता के बीच ले जाने की कोशिश करेगी. सरकार बनने के बाद जो परिवार इन घोषणाओं से लाभान्वित होंगे, प्रचार-प्रसार के माध्यम से हम उनके बीच तक पहुंचने का काम करेंगे. आज के आयोजन में हमारे प्रवक्ताओं से पार्टी के किए हुए कार्य, कांग्रेस के इतिहास और आने वाले समय में पार्टी की नीतियों को देश के सामने कैसे रखा जाए, इस पर चर्चा की गई है.
जीतू पटवारी ने कहा कि 3 तरह की मीडिया जनता का मानस बनाने का काम करती है. एक मीडिया जो ईमानदार है, अपनी बात दृढ़ता से करती है और लोकतंत्र को मजबूत बनाने का काम करती है. एक सोशल मीडिया जिसके माध्यम से पीएम नरेंद्र मोदी और भाजपा बड़े बजट के साथ देश को भ्रमित करने की कोशिश कर रही है और एक है माउथ मीडिया, जिसके जरिए कांग्रेस जनता को अपनी बातें, संस्कार और विचारों के बारे में बताएगी.