ETV Bharat / city

माउथ मीडिया के जरिए कांग्रेस करेगी प्रचार, कार्यशाला में प्रवक्ताओं को दी गई ट्रेनिंग - एमपी न्यूज

कांग्रेस पार्टी हर ब्लॉक, हर शहर, हर जिले और संभागीय स्तर पर घोषणा पत्र को मीडिया के माध्यम से जनता के बीच ले जाने की कोशिश कर रही है. इसी के चलते प्रदेशभर के प्रवक्ताओं को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में ट्रेनिंग दी गई.

प्रदेश कांग्रेस कार्यालय, भोपाल
author img

By

Published : Apr 4, 2019, 10:37 AM IST

Updated : Apr 4, 2019, 3:14 PM IST

भोपाल। लोकसभा चुनाव के प्रचार-प्रसार की ट्रेनिंग देने के लिए प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में कार्यशाला का आयोजन किया गया. प्रशिक्षण कार्यक्रम में कमलनाथ सरकार के मंत्रियों और मध्यप्रदेश कांग्रेस के पदाधिकारियों ने प्रवक्ताओं को प्रचार-प्रसार के टिप्स दिए. इस दौरान मंत्री जीतू पटवारी ने कहा कि आज तीन तरह की मीडिया सक्रिय है, पहली तो लोकतंत्र को मजबूत कर रही है और दूसरी सोशल मीडिया जिसके जरिए मोदी सरकार जनता को भ्रमित कर रही है, हमें तीसरी मीडिया माउथ मीडिया का उपयोग कर प्रचार करना है.

खेल एवं युवा कल्याण मंत्री जीतू पटवारी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के घोषणापत्र में जन हितैषी मुद्दे हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस हर ब्लॉक, हर शहर, हर जिले और संभाग स्तर पर घोषणा पत्र को मीडिया के माध्यम से जनता के बीच ले जाने की कोशिश करेगी. सरकार बनने के बाद जो परिवार इन घोषणाओं से लाभान्वित होंगे, प्रचार-प्रसार के माध्यम से हम उनके बीच तक पहुंचने का काम करेंगे. आज के आयोजन में हमारे प्रवक्ताओं से पार्टी के किए हुए कार्य, कांग्रेस के इतिहास और आने वाले समय में पार्टी की नीतियों को देश के सामने कैसे रखा जाए, इस पर चर्चा की गई है.

प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में आयोजित कार्यशाला

जीतू पटवारी ने कहा कि 3 तरह की मीडिया जनता का मानस बनाने का काम करती है. एक मीडिया जो ईमानदार है, अपनी बात दृढ़ता से करती है और लोकतंत्र को मजबूत बनाने का काम करती है. एक सोशल मीडिया जिसके माध्यम से पीएम नरेंद्र मोदी और भाजपा बड़े बजट के साथ देश को भ्रमित करने की कोशिश कर रही है और एक है माउथ मीडिया, जिसके जरिए कांग्रेस जनता को अपनी बातें, संस्कार और विचारों के बारे में बताएगी.

भोपाल। लोकसभा चुनाव के प्रचार-प्रसार की ट्रेनिंग देने के लिए प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में कार्यशाला का आयोजन किया गया. प्रशिक्षण कार्यक्रम में कमलनाथ सरकार के मंत्रियों और मध्यप्रदेश कांग्रेस के पदाधिकारियों ने प्रवक्ताओं को प्रचार-प्रसार के टिप्स दिए. इस दौरान मंत्री जीतू पटवारी ने कहा कि आज तीन तरह की मीडिया सक्रिय है, पहली तो लोकतंत्र को मजबूत कर रही है और दूसरी सोशल मीडिया जिसके जरिए मोदी सरकार जनता को भ्रमित कर रही है, हमें तीसरी मीडिया माउथ मीडिया का उपयोग कर प्रचार करना है.

खेल एवं युवा कल्याण मंत्री जीतू पटवारी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के घोषणापत्र में जन हितैषी मुद्दे हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस हर ब्लॉक, हर शहर, हर जिले और संभाग स्तर पर घोषणा पत्र को मीडिया के माध्यम से जनता के बीच ले जाने की कोशिश करेगी. सरकार बनने के बाद जो परिवार इन घोषणाओं से लाभान्वित होंगे, प्रचार-प्रसार के माध्यम से हम उनके बीच तक पहुंचने का काम करेंगे. आज के आयोजन में हमारे प्रवक्ताओं से पार्टी के किए हुए कार्य, कांग्रेस के इतिहास और आने वाले समय में पार्टी की नीतियों को देश के सामने कैसे रखा जाए, इस पर चर्चा की गई है.

प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में आयोजित कार्यशाला

जीतू पटवारी ने कहा कि 3 तरह की मीडिया जनता का मानस बनाने का काम करती है. एक मीडिया जो ईमानदार है, अपनी बात दृढ़ता से करती है और लोकतंत्र को मजबूत बनाने का काम करती है. एक सोशल मीडिया जिसके माध्यम से पीएम नरेंद्र मोदी और भाजपा बड़े बजट के साथ देश को भ्रमित करने की कोशिश कर रही है और एक है माउथ मीडिया, जिसके जरिए कांग्रेस जनता को अपनी बातें, संस्कार और विचारों के बारे में बताएगी.

Intro:भोपाल। लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस का घोषणा पत्र जारी होने के बाद कांग्रेस अब प्रदेश स्तर पर घोषणा पत्र के प्रचार प्रसार की रणनीति पर काम कर रही है। इसके लिए प्रदेश भर के प्रवक्ताओं के प्रशिक्षण का कार्यक्रम आज पीसीसी में आयोजित किया गया। जिस में कमलनाथ सरकार के मंत्रियों और मध्य प्रदेश कांग्रेस के पदाधिकारियों ने प्रवक्ताओं को प्रचार-प्रसार के टिप्स दिए। प्रशिक्षण कार्यक्रम में पहुंचे खेल एवं युवक कल्याण मंत्री जीतू पटवारी ने कहा है कि आज तीन तरह की मीडिया काम कर रही हैं।एक मीडिया जो लोकतंत्र के लिए मजबूत करने का काम कर रही है। तो दूसरी सोशल मीडिया के जरिए मोदी और भाजपा जनता को भर्मित काम कर रहे हैं। उन्होंने प्रवक्ताओं को सलाह दी है कि वह माउथ मीडिया के जरिए अपना प्रचार प्रसार करें और घोषणा पत्र को जनता के बीच ले जाएं।


Body:खेल एवं युवा कल्याण मंत्री जीतू पटवारी का कहना है कि कांग्रेस पार्टी की घोषणा पत्र में जन हितेषी मुद्दे आए हैं। कांग्रेस पार्टी हर ब्लॉक, हर शहर, हर जिले और संभाग स्तर पर हमारे घोषणा पत्र को मीडिया के माध्यम से जनता के बीच ले जाने की कोशिश करेगी। सरकार बनने के बाद जो परिवार इन घोषणाओं से लाभान्वित होंगे, प्रचार-प्रसार से के माध्यम से हम उनके बीच तक पहुंचने का काम करेंगे। अभी अलग-अलग शहरों में हमारे राष्ट्रीय स्तर के नेता भी आकर आम जनता के बीच जाकर घोषणा पत्र के बारे में बताएंगे। आज जो आयोजन हुआ है, उसमें हमारे प्रवक्ता और वक्ताओं को ट्रेनिंग के माध्यम से कांग्रेस पार्टी के किए हुए कार्य, कांग्रेस के इतिहास और आने वाले समय में कांग्रेस की नीतियों को देश के सामने कैसे रखा जाए, इस पर चर्चा की गई है, यह काफी महत्वपूर्ण है। मैंने अपनी बात रखी है कि तीन तरह की मीडिया जनता का मानस बनाने का काम करती है एक मीडिया जो ईमानदार है, अपनी बात दृढ़ता से करती है और लोकतंत्र को मजबूत बनाने का काम करती है। एक सोशल मीडिया जिसके माध्यम से पीएम मोदी और भाजपा बड़े बजट के साथ देश को भ्रमित करने की कोशिश कर रही है। एक है माउथ मीडिया, माउथ मीडिया के जरिए कांग्रेस पार्टी जनता को अपनी बातें, संस्कार और विचारों के बारे में बताएंगे।


Conclusion:...
Last Updated : Apr 4, 2019, 3:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.