ETV Bharat / city

3 दिन चली कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक, 20 लोकसभा सीटों पर हुई चर्चा, 9 अहम सीटों पर 7 मार्च को मंथन

नई दिल्ली में कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक 2 से 4 मार्च तक चली. इस बैठक में मध्यप्रदेश की 20 सीटों पर प्रत्याशियों को लेकर चर्चा की गई. बाकी 9 सीटों के लिए अगले दौर में स्क्रीनिंग कमेटी चर्चा करेगी.

author img

By

Published : Mar 5, 2019, 10:00 PM IST

कांग्रेस कार्यालय, भोपाल

नई दिल्ली/भोपाल। आगामी लोकसभा चुनाव के चलते कांग्रेस की तीन दिवसीय स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक समाप्त हो गई है. बैठक नई दिल्ली में 2 मार्च से 4 मार्च तक चली थी. इस बैठक में कांग्रेस ने मध्यप्रदेश की 29 लोकसभा सीटों में से करीब 20 सीटों पर चर्चा कर ली है. वहीं बाकी की सीटों पर प्रत्याशियों के नाम पर कमेटी एक बार फिर 7 मार्च को चर्चा करेगी.

सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस ने अपने कब्जे वाली मध्यप्रदेश की 3 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम तय कर लिए हैं. इसके अलावा करीब 3 दिनों तक जिन 20 सीटों पर चर्चा की है, उनमें से 5 सीटों पर एक तरह से मुहर लगना तय माना जा रहा है. उन पांच सीटों में छिंदवाड़ा से नकुल नाथ, गुना-शिवपुरी से ज्योतिरादित्य सिंधिया, रतलाम-झाबुआ से कांतिलाल भूरिया, खंडवा से अरुण यादव और सतना से अजय सिंह का नाम तय माना जा रहा है.

3 दिन चली कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक, 20 लोकसभा सीटों पर हुई चर्चा

हालांकि कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी में तय हुए नाम अब केंद्रीय चुनाव समिति को भेजे जाएंगे. उसके बाद नामों पर अंतिम मुहर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी लगाएंगे.

पिछले 3 दिनों तक चली एआईसीसी की स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में भिंड, सीधी, खजुराहो, विदिशा, मंडला, टीकमगढ़, सतना, बालाघाट, उज्जैन, रीवा, मंदसौर, होशंगाबाद, धार, शहडोल, बैतूल और सागर सीट को लेकर चर्चा की जा चुकी है. इसके अलावा भोपाल, ग्वालियर, इंदौर और जबलपुर जैसी महत्वपूर्ण 9 सीटों पर अभी चर्चा होना बाकी है. बताया जा रहा है कि इन सीटों पर मध्यप्रदेश कांग्रेस प्रभारी दीपक बावरिया के बीमार होने के कारण चर्चा नहीं हो पाई.

वहीं बैठक को लेकर मध्यप्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष चंद्रप्रभाष शेखर का कहना है कि चुनाव लोकसभा का हो या विधानसभा का, प्रत्येक चुनाव के लिए रणनीति बनानी पड़ती है. प्रदेश कांग्रेस ने जो नाम भेजे हैं उन पर स्क्रीनिंग कमेटी चर्चा कर रही है, फिर केंद्रीय चुनाव समिति के पास वे नाम जाएंगे. इसके बाद अंतिम निर्णय राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी का होगा.

undefined

नई दिल्ली/भोपाल। आगामी लोकसभा चुनाव के चलते कांग्रेस की तीन दिवसीय स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक समाप्त हो गई है. बैठक नई दिल्ली में 2 मार्च से 4 मार्च तक चली थी. इस बैठक में कांग्रेस ने मध्यप्रदेश की 29 लोकसभा सीटों में से करीब 20 सीटों पर चर्चा कर ली है. वहीं बाकी की सीटों पर प्रत्याशियों के नाम पर कमेटी एक बार फिर 7 मार्च को चर्चा करेगी.

सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस ने अपने कब्जे वाली मध्यप्रदेश की 3 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम तय कर लिए हैं. इसके अलावा करीब 3 दिनों तक जिन 20 सीटों पर चर्चा की है, उनमें से 5 सीटों पर एक तरह से मुहर लगना तय माना जा रहा है. उन पांच सीटों में छिंदवाड़ा से नकुल नाथ, गुना-शिवपुरी से ज्योतिरादित्य सिंधिया, रतलाम-झाबुआ से कांतिलाल भूरिया, खंडवा से अरुण यादव और सतना से अजय सिंह का नाम तय माना जा रहा है.

3 दिन चली कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक, 20 लोकसभा सीटों पर हुई चर्चा

हालांकि कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी में तय हुए नाम अब केंद्रीय चुनाव समिति को भेजे जाएंगे. उसके बाद नामों पर अंतिम मुहर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी लगाएंगे.

पिछले 3 दिनों तक चली एआईसीसी की स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में भिंड, सीधी, खजुराहो, विदिशा, मंडला, टीकमगढ़, सतना, बालाघाट, उज्जैन, रीवा, मंदसौर, होशंगाबाद, धार, शहडोल, बैतूल और सागर सीट को लेकर चर्चा की जा चुकी है. इसके अलावा भोपाल, ग्वालियर, इंदौर और जबलपुर जैसी महत्वपूर्ण 9 सीटों पर अभी चर्चा होना बाकी है. बताया जा रहा है कि इन सीटों पर मध्यप्रदेश कांग्रेस प्रभारी दीपक बावरिया के बीमार होने के कारण चर्चा नहीं हो पाई.

वहीं बैठक को लेकर मध्यप्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष चंद्रप्रभाष शेखर का कहना है कि चुनाव लोकसभा का हो या विधानसभा का, प्रत्येक चुनाव के लिए रणनीति बनानी पड़ती है. प्रदेश कांग्रेस ने जो नाम भेजे हैं उन पर स्क्रीनिंग कमेटी चर्चा कर रही है, फिर केंद्रीय चुनाव समिति के पास वे नाम जाएंगे. इसके बाद अंतिम निर्णय राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी का होगा.

undefined
Intro:भोपाल। लोकसभा चुनाव में मप्र की 29 सीटों पर प्रत्याशी तय किए जाने के लिए एआईसीसी की स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक पिछले 3 दिन दिल्ली में संपन्न हुई। 2 से 4 मार्च तक चली इस बैठक में करीब 20 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम पर चर्चा हो चुकी है। बाकी बची 9 सीटों के लिए अगले दौर में स्क्रीनिंग कमेटी चर्चा करेगी, बची हुई सीटों पर चर्चा के लिए 7 मार्च को दोबारा स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक बुलाई गई है। कांग्रेस सूत्रों की माने तो फिलहाल कांग्रेस के पास जो लोकसभा की 3 सीटें हैं, उन सीटों पर प्रत्याशियों के नाम तय किए जा चुके हैं। इसके अलावा करीब 18 सीटों पर स्क्रीनिंग कमेटी में पिछले 3 दिनों में मंथन किया है। जिन 5 सीटों पर एक तरह से मुहर लग चुकी है, उनमें छिंदवाड़ा से नकुल नाथ, गुना शिवपुरी से ज्योतिरादित्य सिंधिया और रतलाम झाबुआ से कांतिलाल भूरिया का नाम है। वहीं खंडवा से अरुण यादव और सतना से अजय सिंह का नाम तय माना जा रहा है। हालांकि स्क्रीनिंग कमेटी में तय हुए नाम पहले केंद्रीय चुनाव समिति को भेजे जाएंगे और इन नामों पर अंतिम मुहर राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी खुद लगाएंगे।


Body:पिछले 3 दिनों चली एआईसीसी की स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में भिंड, सीधी, खजुराहो, विदिशा,मंडला, टीकमगढ़,सतना, बालाघाट, उज्जैन, रीवा, मंदसौर, होशंगाबाद, धार, शहडोल, बैतूल और सागर सीट के प्रत्याशियों के लिए चर्चा हो चुकी है। बाकी बची 9 सीटों में भोपाल, ग्वालियर, इंदौर, जबलपुर जैसी महत्वपूर्ण सीटें शामिल है। दरअसल मध्य प्रदेश के प्रभारी राष्ट्रीय महासचिव दीपक बाबरिया के बीमार होने के कारण स्क्रीनिंग कमेटी तमाम 29 सीटों पर पहली बैठक में मंथन नहीं कर पाई और करीब 20 सीटों पर ही रायशुमारी हो सकी। अब 7 मार्च को दोबारा स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक बुलाई गई है, जिसमें पार्टी के सभी दिग्गज मध्य प्रदेश की बाकी बची सीटों पर मंथन करेंगे और केंद्रीय चुनाव समिति को अपनी रिपोर्ट भेजेंगे। इसके बाद केंद्रीय चुनाव समिति राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को रिपोर्ट भेज कर प्रत्याशी चयन करेगी।


Conclusion:मध्य प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष और संगठन प्रभारी चंद्रप्रभाष शेखर का कहना है कि किसी भी चुनाव के पहले चाहे वह लोकसभा का हो या विधानसभा का हो, रणनीति तो बनाना ही पड़ती है। जहां तक लोकसभा चुनाव की रणनीति का सवाल है और अभी तक जो स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक हुई,उसकी विस्तृत जानकारी अभी मध्य प्रदेश कांग्रेस को नहीं मिली है। किंतु यह सही है कि स्क्रीनिंग कमेटी बनती इसलिए है कि अच्छे से अच्छे उम्मीदवार का चयन किया जा सके। प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने जो नाम वहां भेजे हैं, उन नामों के आधार पर स्क्रीनिंग कमेटी चर्चा करती है और फिर एआईसीसी की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) को भेजती है और अंतिम निर्णय राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी का होता है। उन्होंने बताया कि स्वाभाविक है कि जो एआईसीसी के हमारे महासचिव प्रभारी और दूसरे प्रभारी हैं, उनकी रिपोर्ट स्क्रीनिंग कमेटी के सामने रखी गई है। उनकी रिपोर्ट के आधार पर स्क्रीनिंग कमेटी अपनी रिपोर्ट केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) को भेजेगी।

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.