भोपाल। अवैध रेत खनन पर अब पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कमलनाथ सरकार पर निशाना साधा हैं. शिवराज सिंह ने ट्वीट के जरिए कांग्रेस सरकार पर अवैध रेत को संरक्षण दिए जाने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा है कि सरकार लाचार है, प्रशासन लचर है, रेत माफिया बेखौफ लूट को अंजाम दे रहे हैं. हर तरफ लूट, भ्रष्टाचार और अराजकता है. वहीं कांग्रेस ने पलटवार करते हुए कहा कि सत्ता जाने से शिवराज अपना मानसिक संतुलन खो चुके हैं.
-
कमलनाथ सरकार में थानों का रेट फिक्स हो गया है, सरकार लाचार हैं और प्रशासन लचर। रेत माफिया बेखौफ कारनामों को अंजाम दे रहे हैं। हर तरफ लूट, भ्रष्टाचार, और अराजकता है। हम चुप नहीं बैठेंगे, प्रदेश के हक़ की लड़ाई लड़ेंगे।https://t.co/jI14kVpVyh
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) August 30, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">कमलनाथ सरकार में थानों का रेट फिक्स हो गया है, सरकार लाचार हैं और प्रशासन लचर। रेत माफिया बेखौफ कारनामों को अंजाम दे रहे हैं। हर तरफ लूट, भ्रष्टाचार, और अराजकता है। हम चुप नहीं बैठेंगे, प्रदेश के हक़ की लड़ाई लड़ेंगे।https://t.co/jI14kVpVyh
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) August 30, 2019कमलनाथ सरकार में थानों का रेट फिक्स हो गया है, सरकार लाचार हैं और प्रशासन लचर। रेत माफिया बेखौफ कारनामों को अंजाम दे रहे हैं। हर तरफ लूट, भ्रष्टाचार, और अराजकता है। हम चुप नहीं बैठेंगे, प्रदेश के हक़ की लड़ाई लड़ेंगे।https://t.co/jI14kVpVyh
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) August 30, 2019
शिवराज के इस ट्वीट पर कांग्रेस ने पलटवार करते हुए कहा है कि प्रदेश की यह हालत आपके 15 साल के शासन में हुई है. जो कमलनाथ सरकार को विरासत में मिली है. कांग्रेस प्रवक्ता योगेंद्र सिंह परिहार ने कहा कि बुधनी में किसके डंपर चलते थे, कौन डंपर कांड में आरोपी था और किसके घर पर नोट गिनने की मशीन थी. इस सब सवालों के जबाव पहले शिवराज सिंह चौहान दे.
योगेंद्र सिंह परिहार ने कहा कि मुझे आश्चर्य होता है कि बीजेपी के 15 साल के शासनकाल में शिवराज सिंह चौहान के राज में किस तरह प्रदेश में लूट मची थी. हमने देखा है कि किस तरह से बुधनी में शिवराज जी के डंपर चलते थे. डंपर कांड में भी इनका नाम आया था. इसके बाद भी कमलनाथ सरकार पर निशाना साध रहे हैं.
कमलनाथ सरकार लगा रही है अवैध खनन पर लगाम
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि कमलनाथ सरकार अवैध खनन पर लगाम लगाने का पूरा प्रयास कर रही है. बीजेपी ने हमे विरासत में लचर कानून व्यवस्था सौंपी थी. जिसको हम सुधारने का प्रयास कर रहे हैं. अवैध रेत खनन पर भी कमलनाथ सरकार ने बहुत कंट्रोल किया है. जितना शिवराज सिंह कभी नहीं कर पाए. मैं समझता हूं कि शिवराज सिंह के हाथ से जब से सत्ता गई है, मुझे लगता है कि वह मानसिक संतुलन खो बैठे हैं.