ETV Bharat / city

कमलनाथ से डरी बीजेपी महामंथन कर रही है, भूपेंद्र गुप्ता का बयान कहीं 2018 की तरह घर न बैठ जाए

बीजेपी नेताओं के इस बयान कि विपक्ष को कमजोर नहीं मानते (congress accused bjp) पर कांग्रेस ने तंज कसा है. कांग्रेस प्रवक्ता भूपेंद्र गुप्ता ने कहा है कि यह (bjp fear massive defeat like 2018 election) बीजेपी के लिए मध्य प्रदेश में सच साबित हो रहा है.

congress said bjp fear massive defeat
कांग्रेस नेता का बयान कमलनाथ से डरी बीजेपी
author img

By

Published : Feb 24, 2022, 8:10 PM IST

भोपाल। बीजेपी नेताओं के इस बयान कि विपक्ष को कमजोर नहीं मानते (congress accused bjp) पर कांग्रेस ने तंज कसा है. कांग्रेस प्रवक्ता भूपेंद्र गुप्ता ने कहा है कि यह (bjp fear massive defeat like 2018 election) बीजेपी के लिए मध्य प्रदेश में सच साबित हो रहा है. उन्होंने कहा कि यह कांग्रेस के घर घर चलो अभियान और जनजागरण का ही डर है कि बीजेपी महामंथन और बैठकें कर रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सक्रियता से बीजेपी को यह डर सताने लगा है कि कहीं अपने नेताओं के ओवर कॉन्फिडेंस और बड़बोलेपन की वजह से वह 2018 की तरह घर न बैठ जाए.

कांग्रेस नेता का बयान कमलनाथ से डरी बीजेपी

कांग्रेस की सक्रियता से डरी बीजेपी
प्रदेश कांग्रेस के मीडिया उपाध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता ने बीजेपी अध्यक्ष बीडी शर्मा के इस बयान को कि वे विपक्ष को कमजोर नहीं मानते को सच की स्वीकृति बताया है. गुप्ता ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के के अभियान और उनके दौरों में जुड़ती भीड़ से भाजपा में छटपटाहट है. भाजपा कांग्रेस की आलोचना भी करती है और अंदर-अंदर उसे यह भी डर है कि इसी ओवर कॉन्फिडेंस और बड़बोलेपन के कारण ही कमलनाथ ने बीजेपी को 2018 में सत्ता से बाहर कर दिया था.


जनकल्याण भाजपा के मंथन का विषय ही नहीं
गुप्ता ने कहा कि ईवेंटजीवी महामंथनों में भारतीय जनता पार्टी चंदे के लिए तो महामंथन करती है, लेकिन जो दृष्टि पत्र उसने 2018 में जारी किया था उसके ऊपर महामंथन नहीं करती. उन्होंने आरोप लगाया कि जनकल्याण भाजपा के महामंथन का विषय ही नहीं है. गुप्ता ने कहा कि
भाजपा भूख से मरते गोवंश पर महामंथन नहीं करती, रोजगार और मंहगाई पर महामंथन नहीं करती, लेकिन चंदा कहां से आयेगा इस पर महामंथन जरूर करती है.कर्मचारियों के एरियर्स,पेंशन पर चर्चा नहीं करती,किसानों की मुश्किलों पर और जॉब पर चर्चा नहीं बल्कि वो हिजाब पर मंथन करती है.

भोपाल। बीजेपी नेताओं के इस बयान कि विपक्ष को कमजोर नहीं मानते (congress accused bjp) पर कांग्रेस ने तंज कसा है. कांग्रेस प्रवक्ता भूपेंद्र गुप्ता ने कहा है कि यह (bjp fear massive defeat like 2018 election) बीजेपी के लिए मध्य प्रदेश में सच साबित हो रहा है. उन्होंने कहा कि यह कांग्रेस के घर घर चलो अभियान और जनजागरण का ही डर है कि बीजेपी महामंथन और बैठकें कर रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सक्रियता से बीजेपी को यह डर सताने लगा है कि कहीं अपने नेताओं के ओवर कॉन्फिडेंस और बड़बोलेपन की वजह से वह 2018 की तरह घर न बैठ जाए.

कांग्रेस नेता का बयान कमलनाथ से डरी बीजेपी

कांग्रेस की सक्रियता से डरी बीजेपी
प्रदेश कांग्रेस के मीडिया उपाध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता ने बीजेपी अध्यक्ष बीडी शर्मा के इस बयान को कि वे विपक्ष को कमजोर नहीं मानते को सच की स्वीकृति बताया है. गुप्ता ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के के अभियान और उनके दौरों में जुड़ती भीड़ से भाजपा में छटपटाहट है. भाजपा कांग्रेस की आलोचना भी करती है और अंदर-अंदर उसे यह भी डर है कि इसी ओवर कॉन्फिडेंस और बड़बोलेपन के कारण ही कमलनाथ ने बीजेपी को 2018 में सत्ता से बाहर कर दिया था.


जनकल्याण भाजपा के मंथन का विषय ही नहीं
गुप्ता ने कहा कि ईवेंटजीवी महामंथनों में भारतीय जनता पार्टी चंदे के लिए तो महामंथन करती है, लेकिन जो दृष्टि पत्र उसने 2018 में जारी किया था उसके ऊपर महामंथन नहीं करती. उन्होंने आरोप लगाया कि जनकल्याण भाजपा के महामंथन का विषय ही नहीं है. गुप्ता ने कहा कि
भाजपा भूख से मरते गोवंश पर महामंथन नहीं करती, रोजगार और मंहगाई पर महामंथन नहीं करती, लेकिन चंदा कहां से आयेगा इस पर महामंथन जरूर करती है.कर्मचारियों के एरियर्स,पेंशन पर चर्चा नहीं करती,किसानों की मुश्किलों पर और जॉब पर चर्चा नहीं बल्कि वो हिजाब पर मंथन करती है.

For All Latest Updates

TAGGED:

Mp congress
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.