ETV Bharat / city

'राजनेता कर रहे कॉमेडी, कॉमेडियन से ज्यादा उनके वीडियो होते हैं वायरल' - ex roadies contestant shreya kalra

हाल ही में एलबम्स की लांचिंग (Music album launching in bhopal) के लिए कुछ कलाकार भोपाल पहुंचे जहां उन्होंने अपने अनुभव को शेयर किया. इस दौरान कलाकारों ने राजनेताओं पर निशाना साधा. साथ ही भोपाल के लोकल कलाकारों को अपने साथ जोड़ने कि बात कही.

bhopal comedian balraj statement
कॉमेडियन बलराज का बयान राजनेता कर रहे कॉमेडी
author img

By

Published : Mar 24, 2022, 12:26 PM IST

भोपाल : राजधानी भोपाल राजनीतिक अखाड़े के साथ ही शूटिंग के लिए भी सबसे लोकप्रिय जगह बन चुका है. यहां वेब सीरीज और एलबम्स की शूटिंग के लिए नायक-नायिका तो पहुंचते ही हैं लेकिन अब लांचिंग के लिए भी भोपाल को चुना जा रहा हैं. म्यूजिक एल्बम की लांचिंग पर कॉमेडियन बलराज स्याल (Comedian Balraj Syal) और अभिनेता हर्ष राजपूत (Actor Harsh Rajput), गीतकार शिवांगी पांडे (Lyricist Shivangi Pandey) सहित रोडीज की पूर्व प्रतिभागी श्रेया कालरा (Former Roadies contestant Shreya Kalra) भोपाल पहुंचे.

म्यूजिक एल्बम की लांचिंग पर कॉमेडियन बलराज स्याल (Comedian Balraj Syal) और अभिनेता हर्ष राजपूत (Actor Harsh Rajput) सहित श्रेया कालरा भोपाल पहुंचे. अपने अनुभव को साझा करते हुए कॉमेडियन बलराज स्याल कहा कि राजनेताओं की कॉमेडी कॉमेडियन से ज्यादा वायरल होती है. उन्होंने राजनेताओं के बयानों को लेकर भी अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि कॉमेडी का जिम्मा कॉमेडी कलाकारों पर छोड़कर, नेताओं को अपनी सियासत पर ध्यान देना चाहिए. इस दौरान जब बलराज से पूछा गया कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंतमान भी एक कॉमेडियन रह चुके हैं, तब बलराज ने भगवंत मान के द्वारा बेहतर काम करने की बात कही.

कॉमेडियन बलराज का बयान राजनेता कर रहे कॉमेडी

भोपाल के कलाकारों को जोड़ने का प्रयास : म्यूजिक एल्बम के बारे में बताते हुए गीतकार शिवांगी पांडे (Lyricist Shivangi Pandey) ने बताया कि उनका प्रयास भोपाल के कलाकारों को आगे बढ़ाने का है. वे आगे चलकर लोकल कलाकारों को अपने साथ जोड़ना चाहती हैं.उन्होने कहा कि कलाकारों को जोड़ने के लिए भोपाल में ही लगातार एल्बम और फिल्मों की शूटिंग की जा रही है जिससे भोपाल के कलाकारों को मौका मिल सके. वहीं इंदौर में बीच सड़क में डांस कर वायरल (Viral Indore dancing Girl Shreya Kalra) हुई रोडीज की पूर्व प्रतिभागी श्रेया कालरा (Former Roadies contestant Shreya Kalra) ने उस विवाद पर ज्यादा नहीं बोला और कहा कि वह मामला अब खत्म हो चुका है. अब वह खुद ट्रैफिक पुलिस के साथ मिलकर काम कर रही हैं.

भोपाल : राजधानी भोपाल राजनीतिक अखाड़े के साथ ही शूटिंग के लिए भी सबसे लोकप्रिय जगह बन चुका है. यहां वेब सीरीज और एलबम्स की शूटिंग के लिए नायक-नायिका तो पहुंचते ही हैं लेकिन अब लांचिंग के लिए भी भोपाल को चुना जा रहा हैं. म्यूजिक एल्बम की लांचिंग पर कॉमेडियन बलराज स्याल (Comedian Balraj Syal) और अभिनेता हर्ष राजपूत (Actor Harsh Rajput), गीतकार शिवांगी पांडे (Lyricist Shivangi Pandey) सहित रोडीज की पूर्व प्रतिभागी श्रेया कालरा (Former Roadies contestant Shreya Kalra) भोपाल पहुंचे.

म्यूजिक एल्बम की लांचिंग पर कॉमेडियन बलराज स्याल (Comedian Balraj Syal) और अभिनेता हर्ष राजपूत (Actor Harsh Rajput) सहित श्रेया कालरा भोपाल पहुंचे. अपने अनुभव को साझा करते हुए कॉमेडियन बलराज स्याल कहा कि राजनेताओं की कॉमेडी कॉमेडियन से ज्यादा वायरल होती है. उन्होंने राजनेताओं के बयानों को लेकर भी अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि कॉमेडी का जिम्मा कॉमेडी कलाकारों पर छोड़कर, नेताओं को अपनी सियासत पर ध्यान देना चाहिए. इस दौरान जब बलराज से पूछा गया कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंतमान भी एक कॉमेडियन रह चुके हैं, तब बलराज ने भगवंत मान के द्वारा बेहतर काम करने की बात कही.

कॉमेडियन बलराज का बयान राजनेता कर रहे कॉमेडी

भोपाल के कलाकारों को जोड़ने का प्रयास : म्यूजिक एल्बम के बारे में बताते हुए गीतकार शिवांगी पांडे (Lyricist Shivangi Pandey) ने बताया कि उनका प्रयास भोपाल के कलाकारों को आगे बढ़ाने का है. वे आगे चलकर लोकल कलाकारों को अपने साथ जोड़ना चाहती हैं.उन्होने कहा कि कलाकारों को जोड़ने के लिए भोपाल में ही लगातार एल्बम और फिल्मों की शूटिंग की जा रही है जिससे भोपाल के कलाकारों को मौका मिल सके. वहीं इंदौर में बीच सड़क में डांस कर वायरल (Viral Indore dancing Girl Shreya Kalra) हुई रोडीज की पूर्व प्रतिभागी श्रेया कालरा (Former Roadies contestant Shreya Kalra) ने उस विवाद पर ज्यादा नहीं बोला और कहा कि वह मामला अब खत्म हो चुका है. अब वह खुद ट्रैफिक पुलिस के साथ मिलकर काम कर रही हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.