ETV Bharat / city

CM Shivraj UP Visit शिवराज आज पहुंचेंगे काशी, मां विंध्यवासिनी, बाबा विश्वनाथ के करेंगे दर्शन - शाम को बाबा विश्वनाथ के दर्शन

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह CM Shivraj आज उत्तरप्रदेश UP के दौरे पर हैं. वह शनिवार दोपहर ढाई बजे वाराणसी पहुंचेंगे. सीएम शिवराज भगवान विश्वनाथ के दर्शन करने जा रहे हैं. वह मिर्जापुर जाकर मां विंध्यवासिनी की पूजा उपासना भी करेंगे. सीएम रात्रि विश्राम वाराणसी में ही करेंगे. इधर, मुख्यमंत्री ने शनिवार सुबह वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए पन्ना जिले के विकास कार्यों की समीक्षा की. CM Shivraj visit UP, Shivraj Worship maa Vidhyavasini, CM Shivraj morning action, CM Review Panna district, Advice to Panna collector, Jaljeevan Mission MP

CM Shivraj visit to UP
शिवराज आज दोपहर में पहुंचेंगे वाराणसी
author img

By

Published : Aug 27, 2022, 1:08 PM IST

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह शनिवार दोपहर को वाराणसी पहुंचेंगे. हेलीपैड पर उतरने के बाद वह मिर्जापुर जाएंगे. मिर्जापुर से शाम को वह वाराणसी लौटेंगे. सीएम शिवराज शाम को वाराणसी में काशी विश्वनाथ के दर्शन करेंगे. रात्रि विश्राम वाराणसी में ही करेंगे.

पन्ना जिले के विकास कार्यों की समीक्षा : सीएम शिवराज ने पन्ना कलेक्टर से जिले में चल रहे कार्यों का फीडबैक लिया. सीएम ने जिले में जलजीवन मिशन के काम हो रही लेटलतीफी पर पन्ना कलेक्टर पर नाराजगी जताई है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पन्ना जिले की समीक्षा के दौरान कहा कि सीएम हेल्पलाइन में आवास योजना की शिकायतें आ रही हैं. इनका निराकरण करें. पैसे मांगने की शिकायतें भी मिली हैं, जो रिश्वत मंगाता है, उसे बर्खास्त करें. सीएम शिवराज ने पन्ना कलेक्टर से कहा कि चार महीने तक जिओ टैगिंग चलती रहेगी तो कैसे काम चलेगा. इसके साथ ही सीएम ने आंगनबाड़ी गोद लेने की योजना में पन्ना जिले में हो रहा कामों की तारीफ की. इस मामले में पन्ना ने अच्छा काम किया है.

एसपी से की बात : मुख्यमंत्री ने पूछा कि जो खिलौने इकट्ठा हुए, क्या वे आंगनबाड़ियों को दे दिए हैं. इसके साथ ही मिल्क पाउडर देने की पहल की तारीफ सीएम ने की. पन्ना कलेक्टर ने सीएम को बताया कि सीएम राइज के तहत पहले चरण में 6 स्कूल हैं. सभी मे पढ़ाई चालू हो गई है. इसके बाद कानून व्यवस्था को लेकर सीएम शिवराज ने पन्ना एसपी से बात की. एसपी ने बताया कि जिले में 25 चिह्नित अपराध हैं. 69 प्रतिशत मामलों में अपराधियों को सजा हुई है. सीएम ने पूछा कि समय सीमा में चालान पेश हो रहे हैं कि नहीं. कुछ चिह्नित माफिया हैं जो जनता को परेशान कर रहे हैं उन पर सख्त करवाई हो.

Flood in MP बाढ़ प्रभावितों के बीच पहुंचे CM, किसानों को दिया मुआवजा देने का भरोसा, बोले सरकार आपके साथ

आंवला चयनित, जिओ टैगिंग के लिए अप्लाई : मुख्यमंत्री ने पन्ना कलेक्टर से पूछा कि राशन वितरण जुलाई में 90 प्रतिशत है, 10 प्रतिशत क्यों नहीं हुआ. पन्ना में एक जिला एक उत्पाद योजना में अच्छा काम हो रहा है. कलेक्टर ने बताया कि ओडीओपी के तहत आंवला चयनित हुआ है.यह आर्गेनिक आंवला है. जिओ टैगिंग के लिए भी अप्लाई किया है. इस सीएम शिवराज ने कहा कि उत्पाद को पॉपुलर करें. कलेक्टर ने बताया कि अमेज़ॉन, फ्लिपकार्ट, पतंजलि, डावर से भी लाइनअप चल रहा है. 4 प्रोसेसिंग यूनिट डाली हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि यह पन्ना के नाम से जाना जाए, इसको स्थापित करें. इसके साथ ही पन्ना टाइगर रिजर्व में बहुत पर्यटक आते है, वहां भी इसकी ब्रांडिंग के प्रयास करें. CM Shivraj visit UP, Shivraj Worship maa Vidhyavasini, CM Shivraj morning action, CM Review Panna district, Advice to Panna collector,, Jaljeevan Mission MP

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह शनिवार दोपहर को वाराणसी पहुंचेंगे. हेलीपैड पर उतरने के बाद वह मिर्जापुर जाएंगे. मिर्जापुर से शाम को वह वाराणसी लौटेंगे. सीएम शिवराज शाम को वाराणसी में काशी विश्वनाथ के दर्शन करेंगे. रात्रि विश्राम वाराणसी में ही करेंगे.

पन्ना जिले के विकास कार्यों की समीक्षा : सीएम शिवराज ने पन्ना कलेक्टर से जिले में चल रहे कार्यों का फीडबैक लिया. सीएम ने जिले में जलजीवन मिशन के काम हो रही लेटलतीफी पर पन्ना कलेक्टर पर नाराजगी जताई है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पन्ना जिले की समीक्षा के दौरान कहा कि सीएम हेल्पलाइन में आवास योजना की शिकायतें आ रही हैं. इनका निराकरण करें. पैसे मांगने की शिकायतें भी मिली हैं, जो रिश्वत मंगाता है, उसे बर्खास्त करें. सीएम शिवराज ने पन्ना कलेक्टर से कहा कि चार महीने तक जिओ टैगिंग चलती रहेगी तो कैसे काम चलेगा. इसके साथ ही सीएम ने आंगनबाड़ी गोद लेने की योजना में पन्ना जिले में हो रहा कामों की तारीफ की. इस मामले में पन्ना ने अच्छा काम किया है.

एसपी से की बात : मुख्यमंत्री ने पूछा कि जो खिलौने इकट्ठा हुए, क्या वे आंगनबाड़ियों को दे दिए हैं. इसके साथ ही मिल्क पाउडर देने की पहल की तारीफ सीएम ने की. पन्ना कलेक्टर ने सीएम को बताया कि सीएम राइज के तहत पहले चरण में 6 स्कूल हैं. सभी मे पढ़ाई चालू हो गई है. इसके बाद कानून व्यवस्था को लेकर सीएम शिवराज ने पन्ना एसपी से बात की. एसपी ने बताया कि जिले में 25 चिह्नित अपराध हैं. 69 प्रतिशत मामलों में अपराधियों को सजा हुई है. सीएम ने पूछा कि समय सीमा में चालान पेश हो रहे हैं कि नहीं. कुछ चिह्नित माफिया हैं जो जनता को परेशान कर रहे हैं उन पर सख्त करवाई हो.

Flood in MP बाढ़ प्रभावितों के बीच पहुंचे CM, किसानों को दिया मुआवजा देने का भरोसा, बोले सरकार आपके साथ

आंवला चयनित, जिओ टैगिंग के लिए अप्लाई : मुख्यमंत्री ने पन्ना कलेक्टर से पूछा कि राशन वितरण जुलाई में 90 प्रतिशत है, 10 प्रतिशत क्यों नहीं हुआ. पन्ना में एक जिला एक उत्पाद योजना में अच्छा काम हो रहा है. कलेक्टर ने बताया कि ओडीओपी के तहत आंवला चयनित हुआ है.यह आर्गेनिक आंवला है. जिओ टैगिंग के लिए भी अप्लाई किया है. इस सीएम शिवराज ने कहा कि उत्पाद को पॉपुलर करें. कलेक्टर ने बताया कि अमेज़ॉन, फ्लिपकार्ट, पतंजलि, डावर से भी लाइनअप चल रहा है. 4 प्रोसेसिंग यूनिट डाली हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि यह पन्ना के नाम से जाना जाए, इसको स्थापित करें. इसके साथ ही पन्ना टाइगर रिजर्व में बहुत पर्यटक आते है, वहां भी इसकी ब्रांडिंग के प्रयास करें. CM Shivraj visit UP, Shivraj Worship maa Vidhyavasini, CM Shivraj morning action, CM Review Panna district, Advice to Panna collector,, Jaljeevan Mission MP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.