भोपाल। मध्यप्रदेश शासन संस्कृति विभाग द्वारा आयोजित लोकरंग कार्यक्रम में गणतंत्र दिवस धूम-धाम से मनाया गया. रविंद्र भवन परिसर भोपाल में 26 जनवरी को आरंभ हुए 36वें लोकरंग समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर ने किया. कार्यक्रम में विभागीय प्रमुख सचिव शेखर शुक्ला, संस्कृति संचालक आदित्य कुमार त्रिपाठी एवं अनेक वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे.
इस अवसर पर उन्होंने दो दिगंत जनजातीय चित्रकारों भील चित्रकार स्वर्गीय पेमा फलया और गोंडी चित्रकार स्वर्गीय कलाबाई की स्मृति में आयोजित चित्र प्रदर्शनी का उद्घाटन किया और गणतंत्र दिवस समारोह परेड में चयनित प्रतिभागियों और झांकियों के राज्यस्तरीय पुरस्कार वितरण किए.
अपने उद्बोधन में मुख्यमंत्री ने कोविड-19 से निजात पाने में सहयोग के लिए मध्य प्रदेश की जनता का आभार प्रकट किया और कहा कि कला और संस्कृति मनुष्य को और संवेदनशील बनाती है मध्य प्रदेश सरकार कला और कलाकारों के संरक्षण के लिए तैयार रहेगी.