भोपाल। शनिवार की देर रात तक CM निवास पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ मंत्रिमंडल के सभी मंत्रियों की आवश्यक बैठक आयोजित हुई. इस बैठक के दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सभी विभागीय मंत्रियों के साथ एक-एक कर अलग से बातचीत की. बैठक में प्रदेश में होने वाले आत्मनिर्भर भारत, पीएम आवास स्कीम, स्ट्रीट वेंडर स्कीम और राशन वितरण कार्यक्रम को बेहतर बनाने पर जोर दिया गया है. इसके अलावा सभी कार्यक्रम प्रदेश के सभी जिलों में आयोजित किए जाने और इन योजनाओं के विषय में सही जानकारी लोगों तक पहुंचाने की जिम्मेदारी भी सभी मंत्रियों को सौंपी गई.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 सितंबर को स्वनिधि संवाद के जरिए वर्चुअल कार्यक्रम में स्ट्रीट वेंडर के साथ चर्चा करेंगे. इस दौरान पूरे भारत के 47 प्रतिशत स्ट्रीट वेंडर्स को मध्य प्रदेश में लोन मिलेगा. इस योजना के जरिए पूरे गरीबों की चिंता की जा रही है. भारत सरकार की इस योजना को मध्य प्रदेश में सबसे बेहतर तरीके से क्रियान्वयन किया जा रहा.
मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा ने कहा कि इस योजना के जरिए 1 जून से अब तक चार लाख पत्र विक्रेताओं को परिचय पत्र और वेंडर प्रमाण पत्र भी जारी किए जा चुके हैं. टोटल दो लाख 40 हजार पात्र हितग्राहियों के आवेदन पोर्टल पर बैंकों के समक्ष प्रस्तुत भी किए जा चुके हैं.
अब तक एक लाख 15 हजार हितग्राहियों को मंजूरी मिल चुकी है. उन्होंने कहा कि इसके अलावा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत भी प्रदेश सरकार के द्वारा काफी तेजी से काम किया जा रहा है. इस विषय पर 12 सितंबर को भी एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम आयोजित किया जाना है.
मंत्री ने बताया कि इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी विशेष रूप से शामिल होंगे. इन सभी कार्यक्रम को किस तरह से व्यवस्थित किया जाए. ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को इसका लाभ दिया जा सके.
इन सभी विषयों को लेकर ही शनिवार को मुख्यमंत्री निवास पर बैठक की गई है. यह सभी योजनाएं जन जन तक पहुंचे. इसके लिए सभी के सहयोग की बेहद आवश्यकता है. प्रदेश सरकार का उद्देश्य है कि जन हितैषी इन योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा प्रचार-प्रसार किया जाए ताकि प्रदेश के सर्वाधिक लोगों को सर्वाधिक इन योजनाओं का फायदा मिल सके.
ये भी पढ़ें- पंचायतों को 15वें वित्त आयोग की राशि सीएम ने की जारी, वित्त वर्ष में दिए गए कुल 3984 करोड़ रुपए
उन्होंने कहा कि इन कार्यक्रमों को लेकर सभी मंत्रियों को विशेष रूप से जिम्मेदारी सौंपी गई है. CM ने यह तय किया है कि इस कार्यक्रम के दौरान सभी मंत्री तय किए गए हैं जो कि जिलों में उपस्थित रहेंगे. इस दौरान इस बात को लेकर भी चर्चा की गई है कि कौन सा मंत्री किस जिले में रहेगा. उन्होंने कहा कि इन कार्यक्रमों के दौरान CM भी विशेष रूप से मौजूद रहेंगे, लेकिन वे किस जिले में रहेंगे यह अभी घोषित नहीं किया गया है.हमें तो नीमच सौंपा गया है.