भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) आज 21 जून को दिल्ली (New Delhi) दौरे पर पहुंचे. इस दौरान सीएम शिवराज ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात की और उनका आभार प्रकट किया. आज शिवराज दिल्ली प्रवास पर ही रहेंगे, इस दौरान वह केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल से भी मुलाकात कर प्रदेश के विकास के मुद्दों पर बात करेंगे. (CM Shivraj Singh Delhi Visit)
-
माननीय वित्त मंत्री श्रीमती @nsitharaman जी आपने सदैव की भांति आज भी मध्यप्रदेश के विकास एवं जनता के कल्याण से संबंधित विभिन्न योजनाओं के विषय में रुचि दिखाई और अत्यंत सकारात्मक चर्चा की। मैं आपके सतत सहयोग के लिए मध्यप्रदेश की जनता की ओर से हृदय से आभार प्रकट करता हूं। https://t.co/ixOIn3ycd7
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) June 21, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">माननीय वित्त मंत्री श्रीमती @nsitharaman जी आपने सदैव की भांति आज भी मध्यप्रदेश के विकास एवं जनता के कल्याण से संबंधित विभिन्न योजनाओं के विषय में रुचि दिखाई और अत्यंत सकारात्मक चर्चा की। मैं आपके सतत सहयोग के लिए मध्यप्रदेश की जनता की ओर से हृदय से आभार प्रकट करता हूं। https://t.co/ixOIn3ycd7
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) June 21, 2022माननीय वित्त मंत्री श्रीमती @nsitharaman जी आपने सदैव की भांति आज भी मध्यप्रदेश के विकास एवं जनता के कल्याण से संबंधित विभिन्न योजनाओं के विषय में रुचि दिखाई और अत्यंत सकारात्मक चर्चा की। मैं आपके सतत सहयोग के लिए मध्यप्रदेश की जनता की ओर से हृदय से आभार प्रकट करता हूं। https://t.co/ixOIn3ycd7
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) June 21, 2022
वित्त मंत्री का किया आभार प्रकट: सीएम शिवराज ने कहा कि "माननीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण जी आपने सदैव की भांति आज भी मध्यप्रदेश के विकास एवं जनता के कल्याण से संबंधित विभिन्न योजनाओं के विषय में रुचि दिखाई और अत्यंत सकारात्मक चर्चा की. मैं आपके सतत सहयोग के लिए मध्यप्रदेश की जनता की ओर से हृदय से आभार प्रकट करता हूं."
विकास के मुद्दों पर अमित शाह से कर चुके हैं मुलाकात: पिछले 13 जून यानी सोमवार को भी मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नई दिल्ली का दौरा किया था. यात्रा के दौरान, चौहान ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और कुछ अन्य केंद्रीय कैबिनेट मंत्रियों से मुलाकात की थी. इस दौरान भी केंद्रीय कैबिनेट मंत्रियों के साथ बैठक के दौरान चौहान ने मध्य प्रदेश में विकास के मुद्दों पर चर्चा की थी.