भोपाल। एक तरफ जहां चुनाव पास आता जा रहा है तो वहीं दूसरी ओर पार्टियों का एक-दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है, इसी कड़ी में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. सीएम का कहना है कि भाजपा ने स्थानीय निकाय के चुनाव में उम्मीदवार का चयन निर्धारित मापदंडों के अनुसार किया है, लेकिन कांग्रेस विधायकों को ही महापौर का चुनाव लड़ा रही है.(MP Local Body Election 2022) (cm shivraj slams on congress)
-
विश्व की सबसे बड़ी पार्टी, @BJP4India, सबसे अलग पार्टी ने स्थानीय निकाय के चुनाव में उम्मीदवार चयन के लिए कुछ गाइडलाइंस और मापदंड तय किये।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) June 16, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
मुझे गर्व और खुशी है कि निर्धारित मापदंडों का पालन करते हुए पार्टी ने अपने कार्यकर्ताओं को टिकट दिये। pic.twitter.com/D47BMghIgD
">विश्व की सबसे बड़ी पार्टी, @BJP4India, सबसे अलग पार्टी ने स्थानीय निकाय के चुनाव में उम्मीदवार चयन के लिए कुछ गाइडलाइंस और मापदंड तय किये।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) June 16, 2022
मुझे गर्व और खुशी है कि निर्धारित मापदंडों का पालन करते हुए पार्टी ने अपने कार्यकर्ताओं को टिकट दिये। pic.twitter.com/D47BMghIgDविश्व की सबसे बड़ी पार्टी, @BJP4India, सबसे अलग पार्टी ने स्थानीय निकाय के चुनाव में उम्मीदवार चयन के लिए कुछ गाइडलाइंस और मापदंड तय किये।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) June 16, 2022
मुझे गर्व और खुशी है कि निर्धारित मापदंडों का पालन करते हुए पार्टी ने अपने कार्यकर्ताओं को टिकट दिये। pic.twitter.com/D47BMghIgD
विधायक हैं तो नहीं लड़ेंगे महापौर का चुनाव: सीएम ने कहा कि "विश्व की सबसे बड़ी पार्टी भाजपा ने सबसे अलग पार्टी ने स्थानीय निकाय के चुनाव में उम्मीदवार चयन के लिए कुछ गाइडलाइंस और मापदंड तय किये. मुझे गर्व और खुशी है कि निर्धारित मापदंडों का पालन करते हुए पार्टी ने अपने कार्यकर्ताओं को टिकट दिये. उन्होंने कहा कि " 'एक व्यक्ति, एक पद', यह अकेली बीजेपी है, जिसने यह तय किया. भाजपा ने तय किया कि विधायक हैं तो महापौर का चुनाव नहीं लड़ेंगे."
-
कांग्रेस के पास तो कार्यकर्ताओं का अभाव है। या तो कार्यकर्ता नहीं हैं या कार्यकर्ताओं की इज्जत ही नहीं है। कई स्थानों पर कांग्रेस ने विधायकों को ही चुनाव लड़ा दिये।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) June 16, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
यह @BJP4India, जिसने मापदंडों का पालन करते हुए अपने कार्यकर्ताओं को टिकट दिया।
">कांग्रेस के पास तो कार्यकर्ताओं का अभाव है। या तो कार्यकर्ता नहीं हैं या कार्यकर्ताओं की इज्जत ही नहीं है। कई स्थानों पर कांग्रेस ने विधायकों को ही चुनाव लड़ा दिये।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) June 16, 2022
यह @BJP4India, जिसने मापदंडों का पालन करते हुए अपने कार्यकर्ताओं को टिकट दिया।कांग्रेस के पास तो कार्यकर्ताओं का अभाव है। या तो कार्यकर्ता नहीं हैं या कार्यकर्ताओं की इज्जत ही नहीं है। कई स्थानों पर कांग्रेस ने विधायकों को ही चुनाव लड़ा दिये।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) June 16, 2022
यह @BJP4India, जिसने मापदंडों का पालन करते हुए अपने कार्यकर्ताओं को टिकट दिया।
कांग्रेस में कार्यकर्ताओं का अभाव: इसी के साथ सीएम शिवराज ने कहा कि, "कांग्रेस के पास तो कार्यकर्ताओं का अभाव है या तो कार्यकर्ता नहीं हैं या फिर कार्यकर्ताओं की इज्जत ही नहीं है. कई स्थानों पर कांग्रेस ने विधायकों को ही चुनाव लड़ा दिये. यह भाजपा है जिसने मापदंडों का पालन करते हुए अपने कार्यकर्ताओं को टिकट दिया. सभी तरह के कार्यकर्ताओं का नाम टिकट की सूची में हैं, एक तरफ डॉ. जितेंद्र जामदार जी, प्रतिष्ठित चिकित्सक, प्रसिद्ध समाजसेवी हैं, तो दूसरी तरफ बहन मालती राय जी, बहन सुमन शर्मा जी जैसी हमारी जमीन से जुड़ी वर्षों से कार्य कर रही कार्यकर्ता बहनें भी हैं. इस सूची में श्री योगेश ताम्रकार जी और बहन माधुरी पटेल जी जैसी व्यवसायी भी सम्मिलित हैं, तो श्री पुष्यमित्र भार्गव जी जैसे श्रेष्ठ अधिवक्ता भी हैं, जिन्होंने सिद्धांतों से कभी समझौता नहीं किया."
-
इस सूची में श्री योगेश ताम्रकार जी और बहन माधुरी पटेल जी जैसी व्यवसायी भी सम्मिलित हैं, तो श्री पुष्यमित्र भार्गव जी जैसे श्रेष्ठ अधिवक्ता भी हैं, जिन्होंने सिद्धांतों से कभी समझौता नहीं किया।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) June 16, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">इस सूची में श्री योगेश ताम्रकार जी और बहन माधुरी पटेल जी जैसी व्यवसायी भी सम्मिलित हैं, तो श्री पुष्यमित्र भार्गव जी जैसे श्रेष्ठ अधिवक्ता भी हैं, जिन्होंने सिद्धांतों से कभी समझौता नहीं किया।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) June 16, 2022इस सूची में श्री योगेश ताम्रकार जी और बहन माधुरी पटेल जी जैसी व्यवसायी भी सम्मिलित हैं, तो श्री पुष्यमित्र भार्गव जी जैसे श्रेष्ठ अधिवक्ता भी हैं, जिन्होंने सिद्धांतों से कभी समझौता नहीं किया।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) June 16, 2022
नया इतिहास रचेंगे कार्यकर्ता: शिवराज ने आगे कहा कि, "श्री प्रह्लाद पटेल जी जैसे युवा, जागृत किसान भी इस सूची में हैं, तो बहन मीना जाटव जी हमारी आंगनवाड़ी की कार्यकर्ता रही हैं. समाजसेवी संगीता तिवारी जी और श्री प्रबोध व्यास जी, सामान्य कार्यकर्ता से संगठन के दायित्वों का निर्वाह करते हुए महापौर के प्रत्याशी पद तक पहुंचे हैं. श्री चंद्रप्रकाश विश्वकर्मा जी समर्पित कार्यकर्ता हैं और बहन ज्योति दीक्षित जी शिक्षिका एवं समाजसेवी हैं. श्री अनंत धुर्वे जी, प्रशासनिक अधिकारी थे और बहन अमृता यादव जी उच्च शिक्षित एवं समर्पित कार्यकर्ता हैं. श्री मुकेश टेटवाल जी और श्रीमती गीता अग्रवाल जी, वर्षों से पार्टी के काम में दिन-रात जुटे हुए हैं, यह केवल संगठन के काम नहीं, समाजसेवा के काम में भी जुटे रहे हैं. एक समर्पित कार्यकर्ताओं की सुगठित टीम है, जो नगर निगमों के विकास का नया इतिहास रचेंगे."
-
श्री चंद्रप्रकाश विश्वकर्मा जी समर्पित कार्यकर्ता हैं और बहन ज्योति दीक्षित जी शिक्षिका एवं समाजसेवी हैं।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) June 16, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
श्री अनंत धुर्वे जी, प्रशासनिक अधिकारी थे और बहन अमृता यादव जी उच्च शिक्षित एवं समर्पित कार्यकर्ता हैं।
">श्री चंद्रप्रकाश विश्वकर्मा जी समर्पित कार्यकर्ता हैं और बहन ज्योति दीक्षित जी शिक्षिका एवं समाजसेवी हैं।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) June 16, 2022
श्री अनंत धुर्वे जी, प्रशासनिक अधिकारी थे और बहन अमृता यादव जी उच्च शिक्षित एवं समर्पित कार्यकर्ता हैं।श्री चंद्रप्रकाश विश्वकर्मा जी समर्पित कार्यकर्ता हैं और बहन ज्योति दीक्षित जी शिक्षिका एवं समाजसेवी हैं।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) June 16, 2022
श्री अनंत धुर्वे जी, प्रशासनिक अधिकारी थे और बहन अमृता यादव जी उच्च शिक्षित एवं समर्पित कार्यकर्ता हैं।
विकास और जनकल्याण का काम करेंगे प्रत्याशी: सीएम का कहना है कि, "आधुनिक शहर पुरातन की नींव पर, शहरों के जीवन-मूल्य परंपराओं को आगे बढ़ाते हुए विकास और जनकल्याण का एक नया इतिहास हमारे प्रत्याशी रचेंगे. मैं भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष श्री वी. डी शर्मी जी व पूरी चयन समिति को बधाई देता हूं, पूरी टीम ने मिलकर बेहतर कार्यकर्ताओं का चयन किया है."
-
आधुनिक शहर पुरातन की नींव पर, शहरों के जीवन-मूल्य परंपराओं को आगे बढ़ाते हुए विकास और जनकल्याण का एक नया इतिहास हमारे प्रत्याशी रचेंगे।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) June 16, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
मैं @BJP4MP के प्रदेश अध्यक्ष श्री @vdsharmabjp जी व पूरी चयन समिति को बधाई देता हूं। पूरी टीम ने मिलकर बेहतर कार्यकर्ताओं का चयन किया है ।
">आधुनिक शहर पुरातन की नींव पर, शहरों के जीवन-मूल्य परंपराओं को आगे बढ़ाते हुए विकास और जनकल्याण का एक नया इतिहास हमारे प्रत्याशी रचेंगे।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) June 16, 2022
मैं @BJP4MP के प्रदेश अध्यक्ष श्री @vdsharmabjp जी व पूरी चयन समिति को बधाई देता हूं। पूरी टीम ने मिलकर बेहतर कार्यकर्ताओं का चयन किया है ।आधुनिक शहर पुरातन की नींव पर, शहरों के जीवन-मूल्य परंपराओं को आगे बढ़ाते हुए विकास और जनकल्याण का एक नया इतिहास हमारे प्रत्याशी रचेंगे।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) June 16, 2022
मैं @BJP4MP के प्रदेश अध्यक्ष श्री @vdsharmabjp जी व पूरी चयन समिति को बधाई देता हूं। पूरी टीम ने मिलकर बेहतर कार्यकर्ताओं का चयन किया है ।