भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच होने वाली मुलाकात पर लोगों की नजरें टिकी थीं. लेकिन ये मुलाकात टल गई है. बता दें कि बीते अप्रैल माह में सीएम शिवराज की पीएम मोदी से मुलाकात हुई थी. तब सीएम शिवराज ने पीएम मोदी से भगवान महाकाल मंदिर के कॉरिडोर का उद्घाटन करने की गुजारिश की थी. इसकी सहमति पीएम मोदी ने दे दी थी. समय की कमी के कारण पीएम मोदी के साथ होने वाली मीटिंग रद्द की गई है. अब सीएम शिवराज 30 अगस्त को दिल्ली में कई केंद्रीय मंत्रियों से मीटिंग करेंगे. सीएम शिवराज वित्त मंत्री से मध्यप्रदेश में बाढ़ से हुए नुकसान का ब्यौरा देंगे.
युवा मोर्चा का अभियान शुरू : इधर, सीएम शिवराज ने सोमवार को भारतीय युवा मोर्चा के हरे- भरे मध्य प्रदेश अभियान का शुभारंभ किया. ये कार्यक्रम भोपाल के स्मार्ट पार्क में किया गया. इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह शामिल हुए. प्रदेश में युवा मोर्चा ने 75 लाख पौधे रोपने का लक्ष्य रखा है. यह अभियान 3 चरणों में होगा. पहला चरण 17 सितम्बर को पीएम मोदी के जन्मदिन से शुरू होगा.
देश बनाने का मिशन है बीजेपी : कार्यक्रम में सीएम शिवराज कहा कि बीजेपी सिर्फ एक राजनीतिक दल नहीं है. बल्कि देश बनाने का एक मिशन है. इस अभियान को पूरा करना है. अभी हमने पेड़ लगाने का काम हाथ में लिया है. इस दौरान उन्होंने पाकिस्तान में आई बाढ़ का जिक्र भी किया. चुटकी लेते हुए सीएम ने कहा कि आधा पकिस्तान बह गया. प्रकृति के साथ खिलवाड़ हो रहा है. पेड़ों की कमी के कारण ग्लोबल वार्मिंग का बुरा असर पड़ रहा है. सीएम ने कहा कि मैंने भी रोज प्रतिदिन पौधा लगाने का संकल्प लिया है. जब तक पौधा नहीं लगाता मेरे पैर कहते हैं चलो शुरू करो. CM Shivraj meeting PM postponed, CM Shivraj in Delhi August 30, Now CM meet President