भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज ने आज फिर अधिकारियों के साथ बैठक कर प्रदेश के सभी जिलों की जानकारी ली. उन्होंने एक वीडियो जारी कर लोगों से लॉकडाउन का पालन करने की बात कही, सीएम ने कहा कि लॉकडाउन से ही कोरोना की चेन टूटेगी. इसलिए लोग बिल्कुल भी बाहर न निकलें.
-
मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj ने कहा कोरोना संपर्क से फैलता है, इसलिए लोगों से संपर्क की कड़ी तोड़ने की अपील की है।
— CMO Madhya Pradesh (@CMMadhyaPradesh) April 10, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
इसमें सभी सहयोग कर रहे हैं लेकिन कुछ लोग संक्रमण छुपाने की कोशिश कर रहे हैं। ऐसे लोगों को बख्शा नहीं जाएगा।
जो भी प्रतिबंध तोड़ेगा उस पर सख्त कार्रवाई होगी। pic.twitter.com/fDQgv7Losa
">मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj ने कहा कोरोना संपर्क से फैलता है, इसलिए लोगों से संपर्क की कड़ी तोड़ने की अपील की है।
— CMO Madhya Pradesh (@CMMadhyaPradesh) April 10, 2020
इसमें सभी सहयोग कर रहे हैं लेकिन कुछ लोग संक्रमण छुपाने की कोशिश कर रहे हैं। ऐसे लोगों को बख्शा नहीं जाएगा।
जो भी प्रतिबंध तोड़ेगा उस पर सख्त कार्रवाई होगी। pic.twitter.com/fDQgv7Losaमुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj ने कहा कोरोना संपर्क से फैलता है, इसलिए लोगों से संपर्क की कड़ी तोड़ने की अपील की है।
— CMO Madhya Pradesh (@CMMadhyaPradesh) April 10, 2020
इसमें सभी सहयोग कर रहे हैं लेकिन कुछ लोग संक्रमण छुपाने की कोशिश कर रहे हैं। ऐसे लोगों को बख्शा नहीं जाएगा।
जो भी प्रतिबंध तोड़ेगा उस पर सख्त कार्रवाई होगी। pic.twitter.com/fDQgv7Losa
सीएम ने कहा कि कोरोना वायरस केवल संपर्क से फैलता है. इसलिए लोगों से संपर्क की कड़ी तोड़ें, जो सिर्फ लॉकडाउन से संभव है. प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग से लेकर हर विभाग इसमें सहयोग कर रहा है. लेकिन कुछ लोग संक्रमण छुपाने की कोशिश कर रहे हैं, ऐसे लोगों को बख्शा नहीं जाएगा. जो भी प्रतिबंध तोड़ेगा उस पर सख्त कार्रवाई होगी.
सीएम शिवराज ने कहा कि जो भी लोग लॉकडाउन का पालन नहीं कर रहे हैं उन पर प्रशासन कड़ी कार्रवाई करने के लिए प्रशासन बाध्य है. बता दें कि भोपाल और इंदौर में सख्त लॉकडाउन किया गया है. जबकि जिन जिलों में कोरोना के पॉजिटिव मरीज मिले हैं वहा भी सख्ती बरती जा रही है.