भोपाल। बीजेपी को विधानसभा में तंगड़ा झटका देने के बाद सीएम कमलनाथ ने ट्वीट के जरिए विपक्ष को फिर से नसीहत दी है. सीएम कमलनाथ ने ट्वीट में लिखा कि हम मध्यप्रदेश को विकास की दृष्टि से शीर्ष स्थान पर ले जाना चाहते हैं. हम प्रदेश को दलगत राजनीति में नहीं बांटना चाहते हैं. इसलिए विपक्ष भी प्रदेश में सकारात्मक राजनीति करे और जनादेश का सम्मान करें. सीएम कमलनाथ ने प्रदेश के विकास के लिए विपक्ष से सहयोग की अपेक्षा करने की बात भी कही है.
बता दे कि बीजेपी के नेता लगातार कमनलाथ सरकार को अल्पमत में बताकर कांग्रेस सरकार गिराने की बात कर रहे थे. लेकिन विधानसभा में दंड विधेयक पर कांग्रेस ने बीजेपी को तगड़ा झटका देते हुए दो विधायकों सरकार के पक्ष खड़ा करवा लिया. इस घटनाक्रम के बाद से प्रदेश की सियासत गर्मा गई है. सीएम कमलनाथ ने विपक्ष पर ट्वीट कर जनादेश का सम्मान करने की बात कही है.
सीएम कमलनाथ के ट्वीट पर मध्यप्रदेश कांग्रेस के मीडिया कोआर्डिनेटर नरेंद्र सलूजा का कहना है कि मुख्यमंत्री ने ट्वीट करके कहा है कि मध्य प्रदेश के अंदर जनादेश कांग्रेस को मिला है. प्रदेश का विकास हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता हैत. हम प्रदेश के विकास को देश के शीर्ष राज्यों में ले जाना चाहते हैं. इसलिए विपक्ष जनता के जनादेश का सम्मान करे और सरकार को धमकाने वाला अपना अंदाज भी बंद करे. उन्होंने कहा कि हमे विपक्ष से यही उम्मीद है कि वह कल के घटनाक्रम को भूलकर प्रदेश के विकास में सकारात्मक राजनीति करें.