ETV Bharat / city

सीएम कमलनाथ ने अधिकारियों की ली बैठक, किसानों को पर्याप्त मात्रा में खाद देने के दिए निर्देश

प्रदेश में किसानों को खाद नहीं मिलने से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जिस पर अब सरकार सख्ती बरतती नजर आ रही है. सीएम ने अधिकारियों के साथ बैठकर निर्देश दिए हैं कि प्रदेश के किसानों को खाद वितरण में किसी तरह की कोई कमी न आ पाए, इसका विशेष ध्यान दिया जाए.

CM Kamal Nath took a meeting of officials
सीएम कमलनाथ ने अधिकारियों की ली बैठक
author img

By

Published : Dec 11, 2019, 9:49 AM IST

भोपाल। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मंत्रालय में अधिकारियों के साथ बैठक कर खाद वितरण, धान खरीदी और सड़क मरम्मत कार्य को प्राथमिकता से पूरा करने के निर्देश दिए हैं. वन अधिकार पट्टों के सभी मामलों का निराकरण दिसंबर माह तक पूरा करने आदेश भी सीएम ने दिए हैं.

मंत्रालय में जन अधिकार कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जिलों के कलेक्टर और शिकायतकर्ताओं से संवाद के दौरान सीएम ने कहा कि जनता द्वारा की गई शिकायतों को बगैर निराकरण किए हुए बंद करने को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि जनता की समस्याओं के समाधान की जवाबदेही निचले स्तर से नहीं बल्कि उच्च स्तर पर तय की जाए.

खाद वितरण में न बरती जाए कोताही
मुख्यमंत्री ने कलेक्टरों से कहा कि खाद वितरण के काम को प्राथमिकता पर लें. किसानों को पर्याप्त खाद मिले इसके लिए सभी कार्य किए जाए. सीएम ने खाद की कालाबाजारी को रोकने के लिए भी सख्त निर्देश दे हैं. जिससे किसानों को किसी प्रकार कोई परेशानी न हो.

समय पर हो धान की खरीदी
मुख्यमंत्री ने समय पर धान की खरीदी के लिए सभी इंतजाम पुख्ता रखने की बात कही है. ताकि समय पर सही तरीके से धान की खरीदी प्रक्रिया को शुरू किया जा सके. उन्होंने पर्याप्त मात्रा में बोरों की उपलब्धता बनाए रखने और किसानों को उनकी उपज का भुगतान भी समय पर करने को कहा.

दिसंबर तक हो सभी वन अधिकार मामलों के निराकरण
वन अधिकार पट्टों की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री ने स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी पात्र लोगों को पट्टे मिले यह सुनिश्चित किया जाए. उन्होंने कहा कि गरीब आदिवासियों से जुड़े इस मुद्दे पर किसी भी तरह की लापरवाही सहन नहीं की जाएगी. जबकि सभी कार्यक्रमों को प्रभावी ठंग से चलाया जाए.

मुख्यमंत्री कमल नाथ ने बड़वानी जिले के पाटी जनपद के सीईओ को शिकायतकर्ता श्याम राठौर की शिकायत को झूठी बताने की रिपोर्ट देने पर तत्काल निलंबित करने के निर्देश दिए. इस प्रकरण में रोजगार सहायक की सेवा समाप्त की गई है और पंचायत सचिव एवं सहायक इंजीनियर को निलंबित किया गया है. जबकि भोपाल के बिल्डर द्वारा धोखाधड़ी करने के मामले में भी उन्हें सख्ती बरतने के निर्देश दे दिए हैं.

भोपाल। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मंत्रालय में अधिकारियों के साथ बैठक कर खाद वितरण, धान खरीदी और सड़क मरम्मत कार्य को प्राथमिकता से पूरा करने के निर्देश दिए हैं. वन अधिकार पट्टों के सभी मामलों का निराकरण दिसंबर माह तक पूरा करने आदेश भी सीएम ने दिए हैं.

मंत्रालय में जन अधिकार कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जिलों के कलेक्टर और शिकायतकर्ताओं से संवाद के दौरान सीएम ने कहा कि जनता द्वारा की गई शिकायतों को बगैर निराकरण किए हुए बंद करने को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि जनता की समस्याओं के समाधान की जवाबदेही निचले स्तर से नहीं बल्कि उच्च स्तर पर तय की जाए.

खाद वितरण में न बरती जाए कोताही
मुख्यमंत्री ने कलेक्टरों से कहा कि खाद वितरण के काम को प्राथमिकता पर लें. किसानों को पर्याप्त खाद मिले इसके लिए सभी कार्य किए जाए. सीएम ने खाद की कालाबाजारी को रोकने के लिए भी सख्त निर्देश दे हैं. जिससे किसानों को किसी प्रकार कोई परेशानी न हो.

समय पर हो धान की खरीदी
मुख्यमंत्री ने समय पर धान की खरीदी के लिए सभी इंतजाम पुख्ता रखने की बात कही है. ताकि समय पर सही तरीके से धान की खरीदी प्रक्रिया को शुरू किया जा सके. उन्होंने पर्याप्त मात्रा में बोरों की उपलब्धता बनाए रखने और किसानों को उनकी उपज का भुगतान भी समय पर करने को कहा.

दिसंबर तक हो सभी वन अधिकार मामलों के निराकरण
वन अधिकार पट्टों की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री ने स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी पात्र लोगों को पट्टे मिले यह सुनिश्चित किया जाए. उन्होंने कहा कि गरीब आदिवासियों से जुड़े इस मुद्दे पर किसी भी तरह की लापरवाही सहन नहीं की जाएगी. जबकि सभी कार्यक्रमों को प्रभावी ठंग से चलाया जाए.

मुख्यमंत्री कमल नाथ ने बड़वानी जिले के पाटी जनपद के सीईओ को शिकायतकर्ता श्याम राठौर की शिकायत को झूठी बताने की रिपोर्ट देने पर तत्काल निलंबित करने के निर्देश दिए. इस प्रकरण में रोजगार सहायक की सेवा समाप्त की गई है और पंचायत सचिव एवं सहायक इंजीनियर को निलंबित किया गया है. जबकि भोपाल के बिल्डर द्वारा धोखाधड़ी करने के मामले में भी उन्हें सख्ती बरतने के निर्देश दे दिए हैं.

Intro:भोपाल। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने खाद वितरण, धान खरीदी और सड़क मरम्मत कार्य को प्राथमिकता से करने साथ ही वन अधिकार पट्टों के सभी प्रकरणों का निराकरण दिसंबर माह तक पूरा करने के निर्देश दिए है। मंत्रालय में जनअधिकार कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जिलों के कलेक्टर और शिकायतकर्ताओं से संवाद के दौरान सीएम ने कहा कि जनता द्वारा की गई शिकायतों को बगैर निराकरण किए हुए बंद करने को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि जनता की समस्याओं के समाधान की जवाबदेही निचले स्तर से नहीं बल्कि उच्च स्तर पर तय की जाए।
खाद वितरण में कोताही न हो
         Body:मुख्यमंत्री ने जिला कलेक्टरों से कहा कि खाद वितरण के काम को सर्वोच्च प्राथमिकता पर ले। पर्याप्त उपलब्धता पर ध्यान रखें और इसकी कालाबाजारी न हो यह सुनिश्चित करें। मुख्यमंत्री ने निजी खाद विक्रेताओं द्वारा किसानों को महंगी दर पर खाद विक्रय न कर इसकी भी निगरानी की जाए। उन्होनें कहा कि मिलावटी खाद बाजार में नहीं बिकना चाहिए। यह सुनिश्चित करें कि खाद को लेकर कानून व्यवस्था की स्थिति उत्पन्न न हो।
धान की खरीदी और भुगतान समय पर हो
         मुख्यमंत्री ने कहा कि धान की खरीदी के लिए सभी इंतजाम पुख्ता रखे जाए। समय पर सही तरीके से धान की खरीदी प्रक्रिया को शुरू करें। उन्होंने पर्याप्त मात्रा में बोरों की उपलब्धता बनाए रखने और किसानों को उनकी उपज का भुगतान भी समय पर करने को कहा।
ऐसी सड़कों की सूची भेजे जिससे लोग परेशान हो रहे है

दिसम्बर तक वन अधिकार प्रकरणों का निराकरण पूरा करें
         वन अधिकार पट्टों की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री ने स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी पात्र लोगों को पट्टे मिले यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि गरीब आदिवासियों से जुड़े इस मुद्दे पर किसी भी तरह की लापरवाही सहन नहीं की जाएगी।

सिर्फ शिकायतें एकत्र न करें उनका समाधान करें

         मुख्यमंत्री ने आपकी सरकार - आपके द्वार कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए कहा कि इस कार्यक्रम को प्रभावी ढंग से चलाया जाए। उन्होंने कहा कि कई जगहों से गंभीरता से यह कार्यक्रम न चलने की शिकायते प्राप्त हो रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि आपकी सरकार - आपके द्वार कार्यक्रम का लक्ष्य जनता की समस्याओं का मौके पर निराकरण करना है। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ शिकायत एकत्र करने वाला नहीं बल्कि लोगों की समस्याओं का समाधान करने वाला कार्यक्रम है। इस मानस्किता के साथ सभी मैदानी अधिकारियों को काम करना चाहिए।
         मुख्यमंत्री कमल नाथ ने शिकायतों के निराकरण के बगैर उन्हें नस्तीबद्ध करने को गंभीरता से लेते हुए कहा कि यह संस्कृति बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

शिकायत को झूठी बताने पर बड़वानी जिले में जनपद सीईओ निलंबित

         मुख्यमंत्री कमल नाथ ने बड़वानी जिले के पाटी जनपद के सीईओ को शिकायतकर्ता श्याम राठौर की शिकायत को झूठी बताने की रिपोर्ट देने पर तत्काल निलंबित करने के निर्देश दिए। इस प्रकरण में रोजगार सहायक की सेवा समाप्त की गई है और पंचायत सचिव एवं सहायक इंजीनियर को निलंबित किया गया है।

सीएम ने दिए बिल्डर पर मामला दर्ज करने के निर्देश

मुख्यमंत्री कमल नाथ ने भोपाल के वार्ड क्र. 48 के निवासी शिकायतकर्ता रविन्द्र कुमार यादव के प्रकरण में बिल्डर के खिलाफ धोखाधड़ी का प्रकरण भी दर्ज करने के निर्देश दिए है। यादव ने भोपाल के मेसर्स भारती बिल्डर्स से फ्लैट खरीदा था जिसका पजेशन उसे नहीं दिया गया। इसकी शिकायत उन्होंने रियल स्टेट रेग्यूलेटरी अथोरिटी (रेरा) में की थी। रेरा ने आवेदक के पक्ष में फैसला सुनाया और भोपाल कलेक्टर को पूरी राशि दिलाने के निर्देश दिए। जिला प्रशासन द्वारा किए गए कार्यवाही के फलस्वरूप दो चैक 1 लाख 50 हजार और 1 लाख 57 हजार की दो चैक दिए गए जो बाउंस हो गए। मुख्यमंत्री ने आवेदक को उसकी पूरी राशि दिलाने और बिल्डर के खिलाफ धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज करने के निर्देश दिए। Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.