ETV Bharat / city

चिंता मत करो, मामा शिवराज अभी जिंदा है ! कोविड में अनाथ हुए बच्चों के साथ सीएम ने मनाई दिवाली - बच्चों के साथ शिवराज ने मनाई दिवाली

कोविड में अनाथ हुए बच्चों के साथ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दिवाली मनाई. मुख्यमंत्री ने बच्चों को अपने हाथ से खाना खिलाया. सीएम ने भरोसा दिलाया कि सरकार इन बच्चों के लिए वो सबकुछ करेगी, जो कर सकती है.

shivraj with children
बच्चों के साथ शिवराज की दिवाली
author img

By

Published : Nov 4, 2021, 2:47 PM IST

Updated : Nov 4, 2021, 5:15 PM IST

भोपाल। सीएम शिवराज सिंह ने आज अनाज बच्चों के दीपावली मनाई. ये वो बच्चे हैं जिनसे कोरोना से माता पिता छीन लिए. मुख्यमंत्री ने बच्चों को खाना खिलाया और मिठाई और गिफ्ट भी दिए. सीएम ने कहा कि ये बच्चे हम सभी की जिम्मेदारी हैं. हमारा कर्तव्य है कि हम इनका भविष्य उज्ज्वल बनाएं.

  • मेरे बच्चों, दु:खी मत होना, मन भारी मत करना। यह सच है कि माता-पिता हमारी सबसे अमूल्य पूंजी होते हैं, उनकी कमी कोई पूरी नहीं कर सकता।

    मैं इतना जरूर तुमसे कहता हूं, उन्हें तो हम नहीं ला सकते, लेकिन उनकी कमी महसूस ना हो, इसकी हरसंभव कोशिश हम जरूर करेंगे। #AaoFirSeDiyaJalayen pic.twitter.com/LIfir6b5fS

    — Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) November 4, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बच्चों के साथ शिवराज

मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उन बच्चों के साथ दिवाली मनाई, जिनके माता पिता कोविड के शिकार हो गए थे. सीएम शिवरा जने "मुख्यमंत्री कोविड-19 बाल सेवा योजना" से जुड़े बच्चों के साथ मुख्यमंत्री निवास में भोजन किया. शिवराज ने बच्चों को गुलाब का फूल देकर उनका स्वागत किया. भोपाल, सीहोर, रायसेन, विदिशा, राजगढ़ और होशंगाबाद जिलों के 53 बच्चे कार्यक्रम में शामिल हुए. मुख्यमंत्री ने बच्चों को अपने हाथ से खाना भी खिलाया. उन्होंने बच्चों से कहा कि वे चिंता ना करें. वह जो भी करना चाहते हैं, सरकार उनकी मदद करेगी.

  • आज मुख्यमंत्री #COVID19 बाल सेवा योजना के अपने बच्चों के साथ निवास पर दिवाली मनाई!

    कोरोना ने भले ही इनसे माता-पिता को छीन लिया है, लेकिन इनका मामा शिवराज अभी जिंदा है।

    मेरे होते हुए मेरे बच्चों को अपनों की कमी नहीं खले, यह मेरा दिल से प्रयास है। #AaoFirSeDiyaJalayen pic.twitter.com/paZDL0HOdB

    — Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) November 4, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

'ये बच्चे हम सबकी जिम्मेदारी हैं'

सीएम शिवराज ने कहा कि COVID में कई बच्चों ने माता-पिता खो दिए. यह बच्चे हम सबकी जिम्मेदारी हैं. आपके पड़ोस या परिचय में ऐसे बच्चे हैं, तो यह दिवाली उनके साथ मनाएं. कोविड ने कई बच्चों से माता-पिता छीन लिए. हम उन्हें वापस तो नहीं ला सकते, लेकिन बच्चों की जिंदगी संवारने, उज्ज्वल भविष्य बनाने के साथ उन्हें खुशियां दे सकते हैं. उन्होंने कहा कि बच्चों के साथ दिवाली की खुशियां साझा करें. उन्हें मिठाई और गिफ्ट दें.

बेटी ने बढ़ाया मान! वर्ल्ड सीनियर कुश्ती चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंची छिंदवाड़ा की दंगल गर्ल शिवानी

"मुख्यमंत्री कोविड-19 बाल सेवा योजना" निशुल्क शिक्षा, निशुल्क राशन

मुख्यमंत्री कोविड बाल सेवा योजना में 1052 आवेदन मिले हैं. जिसमें से 945 आवेदन स्वीकृत हुए हैं. योजना में 1365 अनाथ बच्चों को लाभ दिया जा रहा है. मुख्यमंत्री कोविड-19 बाल सेवा योजना में कोरोना काल में माता-पिता को खो देने वाले बच्चों की आर्थिक सहायता के साथ-साथ उन्हें निःशुल्क शिक्षा और निःशुल्क राशन दिए जाने का प्रावधान किया गया है.

shivraj with children
कोविड में अनाथ हुए बच्चों के साथ सीएम ने मनाई दिवाली

भोपाल। सीएम शिवराज सिंह ने आज अनाज बच्चों के दीपावली मनाई. ये वो बच्चे हैं जिनसे कोरोना से माता पिता छीन लिए. मुख्यमंत्री ने बच्चों को खाना खिलाया और मिठाई और गिफ्ट भी दिए. सीएम ने कहा कि ये बच्चे हम सभी की जिम्मेदारी हैं. हमारा कर्तव्य है कि हम इनका भविष्य उज्ज्वल बनाएं.

  • मेरे बच्चों, दु:खी मत होना, मन भारी मत करना। यह सच है कि माता-पिता हमारी सबसे अमूल्य पूंजी होते हैं, उनकी कमी कोई पूरी नहीं कर सकता।

    मैं इतना जरूर तुमसे कहता हूं, उन्हें तो हम नहीं ला सकते, लेकिन उनकी कमी महसूस ना हो, इसकी हरसंभव कोशिश हम जरूर करेंगे। #AaoFirSeDiyaJalayen pic.twitter.com/LIfir6b5fS

    — Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) November 4, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बच्चों के साथ शिवराज

मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उन बच्चों के साथ दिवाली मनाई, जिनके माता पिता कोविड के शिकार हो गए थे. सीएम शिवरा जने "मुख्यमंत्री कोविड-19 बाल सेवा योजना" से जुड़े बच्चों के साथ मुख्यमंत्री निवास में भोजन किया. शिवराज ने बच्चों को गुलाब का फूल देकर उनका स्वागत किया. भोपाल, सीहोर, रायसेन, विदिशा, राजगढ़ और होशंगाबाद जिलों के 53 बच्चे कार्यक्रम में शामिल हुए. मुख्यमंत्री ने बच्चों को अपने हाथ से खाना भी खिलाया. उन्होंने बच्चों से कहा कि वे चिंता ना करें. वह जो भी करना चाहते हैं, सरकार उनकी मदद करेगी.

  • आज मुख्यमंत्री #COVID19 बाल सेवा योजना के अपने बच्चों के साथ निवास पर दिवाली मनाई!

    कोरोना ने भले ही इनसे माता-पिता को छीन लिया है, लेकिन इनका मामा शिवराज अभी जिंदा है।

    मेरे होते हुए मेरे बच्चों को अपनों की कमी नहीं खले, यह मेरा दिल से प्रयास है। #AaoFirSeDiyaJalayen pic.twitter.com/paZDL0HOdB

    — Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) November 4, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

'ये बच्चे हम सबकी जिम्मेदारी हैं'

सीएम शिवराज ने कहा कि COVID में कई बच्चों ने माता-पिता खो दिए. यह बच्चे हम सबकी जिम्मेदारी हैं. आपके पड़ोस या परिचय में ऐसे बच्चे हैं, तो यह दिवाली उनके साथ मनाएं. कोविड ने कई बच्चों से माता-पिता छीन लिए. हम उन्हें वापस तो नहीं ला सकते, लेकिन बच्चों की जिंदगी संवारने, उज्ज्वल भविष्य बनाने के साथ उन्हें खुशियां दे सकते हैं. उन्होंने कहा कि बच्चों के साथ दिवाली की खुशियां साझा करें. उन्हें मिठाई और गिफ्ट दें.

बेटी ने बढ़ाया मान! वर्ल्ड सीनियर कुश्ती चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंची छिंदवाड़ा की दंगल गर्ल शिवानी

"मुख्यमंत्री कोविड-19 बाल सेवा योजना" निशुल्क शिक्षा, निशुल्क राशन

मुख्यमंत्री कोविड बाल सेवा योजना में 1052 आवेदन मिले हैं. जिसमें से 945 आवेदन स्वीकृत हुए हैं. योजना में 1365 अनाथ बच्चों को लाभ दिया जा रहा है. मुख्यमंत्री कोविड-19 बाल सेवा योजना में कोरोना काल में माता-पिता को खो देने वाले बच्चों की आर्थिक सहायता के साथ-साथ उन्हें निःशुल्क शिक्षा और निःशुल्क राशन दिए जाने का प्रावधान किया गया है.

shivraj with children
कोविड में अनाथ हुए बच्चों के साथ सीएम ने मनाई दिवाली
Last Updated : Nov 4, 2021, 5:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.