ETV Bharat / city

भोपाल: बच्चों ने खेली हर्बल होली, फूलों से बनाए रंग - orphen

बच्चे जिनका परिवार नहीं है, जो अक्सर त्यौहार मानने से वंचित रह जाते है. उन बच्चों के साथ मिलकर उन्होने पारंपरिक तरीके से फूलों के रंग तैयार किये, जिनसे आज सभी ने होली खेली. इस तरह इन बच्चों ने भी होली को एन्जॉय किया और पर्यावरण जागरूकता का भी संदेश लोगों तक गया.

फूलों के रंग
author img

By

Published : Mar 20, 2019, 8:47 PM IST

भोपाल। होली के त्यौहार में भी लोग बाजार में मिलने वाले रंगों से ही रंग खेलते है पर इन रंगों में कई तरह के कैमिकल मिले होते है, जिनसे त्वचा संबंधी परेशानियां होने का खतरा होता है. लोगों में इसी बात की जागरुकता लाने के लिए राजधानी के कुछ बच्चों ने फूलों से रंग बनाकर आज होली खेली.


इन बच्चों की कोर्डिनेटर शिवानी घोष ने बताया कि वो बच्चे जिनका परिवार नहीं है, जो अक्सर त्यौहार मानने से वंचित रह जाते है. उन बच्चों के साथ मिलकर उन्होने पारंपरिक तरीके से फूलों के रंग तैयार किये, जिनसे आज सभी ने होली खेली. इस तरह इन बच्चों ने भी होली को एन्जॉय किया और पर्यावरण जागरूकता का भी संदेश लोगों तक गया.

फूलों के रंग


बच्चों ने बताया कि उन्होंने कई हफ़्तों पहले से पलाश के फूलों से रंग बनाना शुरू किया था ताकि उनसे होली खेली जा सकें. बच्चों ने पीले, हरे, लाल और नीले रंग बनाये है. जिनसे होली खेलकर उन्होने हर्बल होली मनाई.

भोपाल। होली के त्यौहार में भी लोग बाजार में मिलने वाले रंगों से ही रंग खेलते है पर इन रंगों में कई तरह के कैमिकल मिले होते है, जिनसे त्वचा संबंधी परेशानियां होने का खतरा होता है. लोगों में इसी बात की जागरुकता लाने के लिए राजधानी के कुछ बच्चों ने फूलों से रंग बनाकर आज होली खेली.


इन बच्चों की कोर्डिनेटर शिवानी घोष ने बताया कि वो बच्चे जिनका परिवार नहीं है, जो अक्सर त्यौहार मानने से वंचित रह जाते है. उन बच्चों के साथ मिलकर उन्होने पारंपरिक तरीके से फूलों के रंग तैयार किये, जिनसे आज सभी ने होली खेली. इस तरह इन बच्चों ने भी होली को एन्जॉय किया और पर्यावरण जागरूकता का भी संदेश लोगों तक गया.

फूलों के रंग


बच्चों ने बताया कि उन्होंने कई हफ़्तों पहले से पलाश के फूलों से रंग बनाना शुरू किया था ताकि उनसे होली खेली जा सकें. बच्चों ने पीले, हरे, लाल और नीले रंग बनाये है. जिनसे होली खेलकर उन्होने हर्बल होली मनाई.

Intro:भोपाल- भागादौड़ी के इस समय में सब यही चाहते है कि उनके काम आसानी से और जल्द से जल्द हो जाये और यह बात सबसे ज्यादा त्यौहारों के समय में देखने मिलती है,होली के त्यौहार में भी लोग बाजार में मिलने वाले रंगों से ही रंग खेलते है पर इन रंगों में कई तरह के कैमिकल मिले होते है जिनसे त्वचा संबंधी परेशानियां होने का खतरा होता है।
लोगों में इसी बात की जागरुकता लाने के लिए राजधानी के कुछ बच्चों ने फूलों से रंग बनाकर आज होली खेली।


Body:इन बच्चों की कोर्डिनेटर शिवानी घोष ने बताया कि वो बच्चे जिनका परिवार नहीं है,जो अक्सर त्यौहार मानने से वंचित रह जाते है उन बच्चों के साथ मिलकर हमने पारंपरिक तरीके से फूलों के रंग तैयार किये जिनसे आज सबने होली खेली। इस तरह इन बच्चों ने भी होली को एन्जॉय किया और पर्यावरण जागरूकता का भी संदेश लोगों तक गया।


Conclusion:बच्चों ने बताया कि उन्होंने कई हफ़्तों पहले से पलाश के फूलों से रंग बनाना शुरू किया था ताकि उनसे होली खेली जा सकें,हमने पीले, हरे, लाल और नीले रंग बनाये है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.