भोपाल। राजधानी भोपाल में शुक्रवार से ही लगातार बारिश जारी है. मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक आने वाले कुछ दिनों तक यही स्थिति बनी रहेगी. उसके बाद तापमान में गिरावट का दौर शुरू होगा और प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ने के आसार है. ऐसे मौसम में सर्दी, जुखाम और बुखार न हो इसके लिए विशेषज्ञ लोगों को चेता रहे हैं, क्योंकि संक्रमण के दौर में कोरोना का खतरा बढ़ सकता है.
बदलते मौसम का असर होता है स्वास्थ्य पर
इस तरह से बदलते मौसम का असर स्वास्थ्य पर भी तेजी से पड़ता है. ठंडी के मौसम में सामान्य सर्दी, जुखाम और बुखार होना आम बात है. पर इस कोरोना महामारी के दौर में छोटी सी भी लापरवाही एक बड़े संक्रमण आमंत्रण देने के जैसी है. ऐसे में विशेषज्ञों का यह कहना है कि लोगों को कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन करने के साथ ही साथ ठंड से बचाव के लिए भी सभी उपाय करना चाहिए. क्योंकि इस मौसम में निमोनिया होने की भी सम्भावना बढ़ जाती हैं.
कोरोना के साथ ही अन्य वायरस और बैक्टीरिया का खतरा
श्वास रोग विशेषज्ञ डॉ लोकेंद्र दवे का कहना है कि सर्दी के मौसम में सर्दी-जुखाम के साथ ही अन्य वायरस और बैक्टीरिया हावी हो जाते हैं. इस कारण ने सावधानी रखने की जरूरत है. अगर लापरवाही बरती गई तो कोविड से स्थिति गम्भीर हो सकती है साथ सर्दी जुखाम के मरीज में निमोनिया हो सकता है.
विशेषज्ञ की राय
बदलते मौसम और बढ़ती हुई ठंड में किस तरह की सावधानियां रखना जरूरी है. इस बारे में श्वास रोग विशेषज्ञ डॉक्टर लोकेंद्र दवे ने बताया कि
- मौसम में हो रहे बदलाव को ध्यान में रखते हुए गर्म कपड़े पहने
- खानपान को मौसम के मुताबिक ही रखें
- ठंड के मौसम में ठंडी चीजें ना खाएं क्योंकि इससे सर्दी और कफ हो सकता है
मौसम में हो रहा है लगातार बदलाव
बता दें कि पिछले 3 दिनों से राजधानी भोपाल के मौसम में लगातार बदलाव हो रहे है. मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक आने वाले दो-तीन दिनों तक ऐसी स्थिति बनी रहेगी. हल्की फुल्की बारिश के साथ कोहरा बना रहेगा और ठंडी हवा चलेगी. आने वाले दिनों में तापमान में तेजी से गिरावट हो सकती है और कड़ाके की ठंड पड़ने के आसार है.