भोपाल। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया के सामने गैस पीड़ितों ने बैनर लगाकर प्रदर्शन किया, जिसमें भोपाल मेमोरियल अस्पताल का संचालन पूर्ण रूप से केंद्र से ही करने की गुजारिश की गई. जिसके बाद एक प्रतिनिधिमंडल केंद्रीय मंत्री से मिला, इस बैठक में निर्णय हुआ कि भोपाल मेमोरियल अस्पताल में मेडिकल कॉलेज को खोला जाएगा. इसके साथ ही पीजी और यूजी के स्टूडेंट्स की पढ़ाई भी यहां कराई जाएगी. केंद्रीय मंत्री ने AIIMS में भी व्यवस्थाएं देखने पहुंचे, इस दौरान उन्होंने आयुष्मान योजना की भी समीक्षा की. (Mansukh Mandaviya Bhopal Visit)
भोपाल पहुंचे केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मंडाविया: स्वास्थय सुविधाओं को कैसे बेहतर बनाया जाए और उसमें क्या-क्या सुधार किया जाए, इसको लेकर लगातार चिंता जताई जाती हैं, ऐसे में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया एक दिनी प्रवास पर भोपाल में थे. यहां उन्होंने बीएमएचआरसी, एम्स के साथ ही सीपेट का निरीक्षण किया. जबलपुर के बाद दोपहर में भोपाल पहुंचे केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री का स्टेट हैंगर पर राज्यपाल मंगू भाई पटेल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग, स्वास्थ्य मंत्री प्रभु राम चौधरी ने स्वागत किया. जिसके बाद स्वास्थ्य मंत्री का काफिला बीएमएचआरसी अस्पताल के लिए रवाना हुआ.
BMHRC को ऑटोनॉमस बनाए जाने के विरोध पर बोले मंडाविया: वहीं रास्ते में गैस पीड़ित संगठनों ने बैनर पोस्टर लगाकर बीएमएचआरसी को ऑटोनॉमस बनाए जाने का विरोध किया और वापस इसका संचालन केंद्र के अधीनस्थ करने की मांग की. जिसके बाद केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया आने बीएमएचआरसी परिसर में ही सभी अधिकारियों के साथ गैस पीड़ित संगठनों से भी चर्चा की. इस चर्चा में निर्णय निकला कि भोपाल मेमोरियल अस्पताल में मेडिकल कॉलेज खोला जाएगा, जिससे यहां पर चिकित्सा शिक्षकों की कमी ना हो और डॉक्टर्स भी पर्याप्त मात्रा में हो. साथ ही यूजी और पीजी की पढ़ाई भी यहां कराई जाए.
आयुष्मान योजना का फीडबैक: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने सबसे पहले आयुष्मान योजना का फीडबैक लिया, उन्होंने जाना कि केंद्र सरकार की इस योजना के तहत मध्यप्रदेश में किस तरह से संचालन किया जा रहा है और कितने लाभार्थियों को इसका लाभ मिल रहा है. इसके साथ ही मध्यप्रदेश और भोपाल में आयुष्मान योजना के तहत किए गए छापे की जानकारी भी केंद्रीय मंत्री ने ली. साथ ही इसके बेहतर क्रियान्वयन के निर्देश दिए.
एम्स में निरीक्षण करने पहुंचे मंत्री: केंद्रीय मंत्री मनसुख मडाविया ने भोपाल स्थित एम्स का भी निरीक्षण किया, एम्स में नई तकनीकों के साथ ही कई विभाग और खोले जाने हैं. ऐसे में इन विभागों को लेकर एक और केंद्रीय मंत्री ने संतुष्टि जताई. वहीं कई विभागों में अभी भी मशीनों की दरकार है और फैकल्टी की कमी है इस को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने चिंता भी जताई और कहा कि केंद्र और राज्य के बेहतर तालमेल के चलते यह सभी सुविधाएं मरीजों के हित में जल्द से जल्द भोपाल एम्स में भी मुहैया कराई जाएंगी. इसके अलावा भोपाल मेमोरियल अस्पताल परिसर में ही केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने गैस पीड़ितों को श्रद्धांजलि भी अर्पित की और उनके बनाए गए स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित कर अपनी शोक संवेदनाएं भी व्यक्त की.