नर्मदापुरम। प्रदेश के हिल स्टेशन पचमढ़ी में दो दिवसीय मंत्री मंडल की चिंतन बैठक का आयोजन 26 एवं 27 मार्च को आयोजित हो रहा है, इसकी सभी तैयारियाँ शुरू कर दी गई हैं. कमिश्नर मालसिंह, कलेक्टर नीरज कुमार सिंह, एसपी गुरुकरण सिंह और प्रशासनिक अमले ने पचमढ़ी पहुंच कर 26 एवं 27 मार्च को होने वाली बैठक की तैयारियों को निरीक्षण किया. इस दो दिवसीय चिंतन बैठक को लेकर नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने 26 और 27 मार्च को पचमढ़ी में होने वाली चिंतन बैठक की तैयारियों को लेकर समीक्षा की. चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग एवं पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण (स्वतंत्र प्रभार) तथा पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्य मंत्री रामखेलावन पटेल ने होने वाली दो दिवसिय बैठक को लेकर महत्वपूर्ण सुझाव भी दिये.
चिंतन बैठक में महत्वपूर्ण विषयों पर होगी चर्चा
मंत्री भूपेंद्र सिंह ने बताया कि चिंतन बैठक में शामिल होने के लिये 25 मार्च की शाम सभी मंत्री बस से पचमढ़ी के लिए रवाना होंगे. चिंतन बैठक 26 मार्च को सुबह 10 बजे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के संबोधन के साथ शुरू होगी. बैठक में दोनों दिन विभिन्न महत्वपूर्ण योजनाओं एवं विषयों पर सत्र होंगे, सत्र-समापन के बाद मंत्रीगण बस से ही भोपाल वापस आयेंगे. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बैठक की तैयारियों के लिए उप समिति गठित की है. समिति में नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह, चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग और पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण (स्वतंत्र प्रभार) तथा पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्य मंत्री रामखेलावन पटेल शामिल हैं.