भोपाल। माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय में प्रोफेसर के खिलाफ धरने पर बैठे छात्रों पर शुक्रवार शाम पुलिस ने बल प्रयोग किया था. मामले में भोपाल से बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने ट्वीट कर भोपाल पुलिस पर निशाना साधा है. जिसके बाद ये मामला अब तूल पकड़ता नजर आ रहा है.
-
भोपालMCU में छात्रों पर पुलिस की बर्बरता निन्दनीय है। ये निरंकुश पुलिस काँग्रेस की गुलामी मे छात्रों के भविष्य को छीन रही है।छात्रों के शांतिपूर्ण आंदोलन को कुचलकर उनको भयभीत कर रही है।
— Sadhvi Pragya Official (@SadhviPragya_MP) December 14, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
ये म.प्र.काँग्रेस शासन की तानाशाही छात्रों की पत्रकारिता को और निखारेगी।हिम्मत से ही न्याय है।
">भोपालMCU में छात्रों पर पुलिस की बर्बरता निन्दनीय है। ये निरंकुश पुलिस काँग्रेस की गुलामी मे छात्रों के भविष्य को छीन रही है।छात्रों के शांतिपूर्ण आंदोलन को कुचलकर उनको भयभीत कर रही है।
— Sadhvi Pragya Official (@SadhviPragya_MP) December 14, 2019
ये म.प्र.काँग्रेस शासन की तानाशाही छात्रों की पत्रकारिता को और निखारेगी।हिम्मत से ही न्याय है।भोपालMCU में छात्रों पर पुलिस की बर्बरता निन्दनीय है। ये निरंकुश पुलिस काँग्रेस की गुलामी मे छात्रों के भविष्य को छीन रही है।छात्रों के शांतिपूर्ण आंदोलन को कुचलकर उनको भयभीत कर रही है।
— Sadhvi Pragya Official (@SadhviPragya_MP) December 14, 2019
ये म.प्र.काँग्रेस शासन की तानाशाही छात्रों की पत्रकारिता को और निखारेगी।हिम्मत से ही न्याय है।
एमसीयू में दो प्रोफेसरों के खिलाफ धरने पर बैठे छात्रों को शुक्रवार शाम पुलिस द्वारा पीटे जाने पर राजनीति गरमा गई. साध्वी प्रज्ञा ने छात्रों के समर्थन में ट्वीट कर कहा है कि भोपाल एमसीयू में विद्यार्थियों पर पुलिस की बर्बरता निंदनीय है. ये निरंकुश पुलिस कांग्रेस की गुलामी में छात्रों के भविष्य को सुनना चाहती है. छात्रों के शांतिपूर्ण आंदोलन को दबाकर उनके अधिकार छीन कर भयभीत कर रही है. ये शासन की तानाशाही पत्रकारिता को और निखारे की हिम्मत ही न्याय है.
बता दें कि विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग में प्रोफेसर दिलीप मंडल और मुकेश कुमार पर आरोप है कि वो जातिगत टिप्पणी करते हैं. जिससे नाराज छात्रों ने कुलपति को ज्ञापन सौंपा था. कुलपति ने छात्रों की मांगों को स्वीकार किया. जिसके बाद शुक्रवार शाम पुलिस द्वारा छात्रों से मारपीट का आरोप दर्ज हुआ था.