ETV Bharat / city

Pragya Thakur Supports Nupur Sharma: "सच कहना अगर बगावत है, तो समझो हम भी बागी हैं" - Gyanvapi issue

भाजपा सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने नूपुर शर्मा की विवादित टिप्पणी के मामले में प्रतिक्रिया देते हुए उनका समर्थन किया है. प्रज्ञा ने ट्वीट करते हुए लिखा कि-"हमें भी तकलीफ होती है, साहब जब लोग हमारे देव को फव्बारा कहते हैं". (Pragya Thakur Supports Nupur Sharma)

BJP MP Pragya Singh Thakur Supported Nupur Sharma on Gyanvapi issue
भाजपा सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर
author img

By

Published : Jun 10, 2022, 10:37 AM IST

Updated : Jun 10, 2022, 2:08 PM IST

भोपाल। वाराणसी के ज्ञानवापी मुद्दे पर एक न्यूज डिबेट के दौरान पैगंबर मोहम्मद पर भाजपा की पूर्व राष्ट्रीय प्रवक्ता नूपुर शर्मा की टिप्पणियों को लेकर जहां देश और दुनिया में भाजपा और सरकार सफाई देते फिर रही है, वहीं अब भोपाल से भाजपा सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर, नूपुर शर्मा के समर्थन में उतर आई हैं. हालांकि, प्रज्ञा सिंह ठाकुर का रिएक्शन देर से देखने को मिला, लेकिन उनका ट्वीट बीजेपी में फिर चर्चा का विषय बन गया है.

  • सच कहना अगर वगावत है तो समझो हम भी वागी हैं।
    जय सनातन, जय हिंदुत्व...

    — Sadhvi Pragya singh thakur (@SadhviPragya_MP) June 9, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • हमें भी तकलीफ होती है साहब जब लोग हमारे देव को फव्बारा कहते हैं। सनातन संस्कृति है कि-
    @OrgRss @BJP4India pic.twitter.com/z2w2k9h1Pw

    — Sadhvi Pragya singh thakur (@SadhviPragya_MP) June 7, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सच कहना अगर बगावत है, तो समझो हम भी बागी हैं: प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने ट्वीट करते हुए कहा कि- " सच कहना अगर बगावत है, तो समझो हम भी बागी हैं. जय सनातन, जय हिंदुत्व...". प्रज्ञा ने आगे लिखा- "हमें भी तकलीफ होती है साहब जब लोग हमारे देव को फव्बारा कहते हैं. "

  • #WATCH These non-believers have always done so. They have a communist history...Like Kamlesh Tiwari said something he was killed, someone else (Nupur Sharma)said something& they received threat.India belongs to Hindus & Sanatana Dharma will stay here:BJP's Sadhvi Pragya in Bhopal pic.twitter.com/GPqg9DWKwo

    — ANI (@ANI) June 10, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

आपको बता दें कि प्रज्ञा सिंह ठाकुर को नगरीय निकाय चुनाव की संभागीय चयन समिति में शामिल नहीं किया गया है, उन्होंने ट्वीट कर अपनी पीड़ा जताई. वहीं, शराब बंदी पर सरकार को घेरने वाली उमा भारती ने नूपुर शर्मा का साथ न देकर पार्टी के फैसले को जायज ठहराया है.

ये था नूपुर शर्मा मामला: जानकारी के अनुसार बीते 27 मई को एक न्यूज़ चैनल पर चल रही डिबेट के दौरान भाजपा की प्रवक्ता नूपुर शर्मा एवं पैनल में बैठे एक अन्य शख्स के बीच बहस हुई थी. इस दौरान नूपुर शर्मा ने पैगंबर मोहम्मद के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. (Bhopal MP Pragya Singh Thakur on Gyanvapi issue)(Pragya Thakur Support Nupur Sharma)

ये भी पढ़ें:

नूपुर शर्मा सहित कई लोगों के खिलाफ एफआईआर, सामाजिक सद्भावना बिगाड़ने का आरोप

पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पणी : MEA का जवाब- किसी की निजी राय सरकार का बयान नहीं

भड़काऊ बयान मामले में नूपुर के बाद ओवैसी और यति नरसिंहानंद के खिलाफ मामला दर्ज

भोपाल। वाराणसी के ज्ञानवापी मुद्दे पर एक न्यूज डिबेट के दौरान पैगंबर मोहम्मद पर भाजपा की पूर्व राष्ट्रीय प्रवक्ता नूपुर शर्मा की टिप्पणियों को लेकर जहां देश और दुनिया में भाजपा और सरकार सफाई देते फिर रही है, वहीं अब भोपाल से भाजपा सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर, नूपुर शर्मा के समर्थन में उतर आई हैं. हालांकि, प्रज्ञा सिंह ठाकुर का रिएक्शन देर से देखने को मिला, लेकिन उनका ट्वीट बीजेपी में फिर चर्चा का विषय बन गया है.

  • सच कहना अगर वगावत है तो समझो हम भी वागी हैं।
    जय सनातन, जय हिंदुत्व...

    — Sadhvi Pragya singh thakur (@SadhviPragya_MP) June 9, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • हमें भी तकलीफ होती है साहब जब लोग हमारे देव को फव्बारा कहते हैं। सनातन संस्कृति है कि-
    @OrgRss @BJP4India pic.twitter.com/z2w2k9h1Pw

    — Sadhvi Pragya singh thakur (@SadhviPragya_MP) June 7, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सच कहना अगर बगावत है, तो समझो हम भी बागी हैं: प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने ट्वीट करते हुए कहा कि- " सच कहना अगर बगावत है, तो समझो हम भी बागी हैं. जय सनातन, जय हिंदुत्व...". प्रज्ञा ने आगे लिखा- "हमें भी तकलीफ होती है साहब जब लोग हमारे देव को फव्बारा कहते हैं. "

  • #WATCH These non-believers have always done so. They have a communist history...Like Kamlesh Tiwari said something he was killed, someone else (Nupur Sharma)said something& they received threat.India belongs to Hindus & Sanatana Dharma will stay here:BJP's Sadhvi Pragya in Bhopal pic.twitter.com/GPqg9DWKwo

    — ANI (@ANI) June 10, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

आपको बता दें कि प्रज्ञा सिंह ठाकुर को नगरीय निकाय चुनाव की संभागीय चयन समिति में शामिल नहीं किया गया है, उन्होंने ट्वीट कर अपनी पीड़ा जताई. वहीं, शराब बंदी पर सरकार को घेरने वाली उमा भारती ने नूपुर शर्मा का साथ न देकर पार्टी के फैसले को जायज ठहराया है.

ये था नूपुर शर्मा मामला: जानकारी के अनुसार बीते 27 मई को एक न्यूज़ चैनल पर चल रही डिबेट के दौरान भाजपा की प्रवक्ता नूपुर शर्मा एवं पैनल में बैठे एक अन्य शख्स के बीच बहस हुई थी. इस दौरान नूपुर शर्मा ने पैगंबर मोहम्मद के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. (Bhopal MP Pragya Singh Thakur on Gyanvapi issue)(Pragya Thakur Support Nupur Sharma)

ये भी पढ़ें:

नूपुर शर्मा सहित कई लोगों के खिलाफ एफआईआर, सामाजिक सद्भावना बिगाड़ने का आरोप

पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पणी : MEA का जवाब- किसी की निजी राय सरकार का बयान नहीं

भड़काऊ बयान मामले में नूपुर के बाद ओवैसी और यति नरसिंहानंद के खिलाफ मामला दर्ज

Last Updated : Jun 10, 2022, 2:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.