भोपाल. गुना से बीजेपी सांसद केपी यादव का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वे केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को नसीहl देते नजर आ रहे हैं. वीडियो में केपी कह रहे हैं कि सिंधिया को अपने समर्थकों और अपने लोगों को समझाना चाहिए कि वे अब बीजेपी का हिस्सा हैं और अब हम सब पार्टी के कार्यकर्ता हैं. आपको बता दें कि केपी सिंह यादव ने ही सिंधिया को लोकसभा चुनाव में हराया था. इस पूरे मामले को कांग्रेस ने हाथों-हाथ लिया है. कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने एक ट्वीट करते हुए इसे 'टिकाऊ की बिकाऊ को सलाह' बताया है.
बीजेपी सांसद ने कहा
एक निजी न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू के दौरान की एक वीडियो क्लिप में सिंधिया के हाल ही में हुए ग्वालियर दौरे और इस दौरान हुए उनके जबरदस्त स्वागत से जुड़ा सवाल पूछा गया था. पूछे गए सवाल पर प्रतिक्रिया देते हुए यादव कह रहे हैं 'केन्द्रीय मंत्री सिंधिया को मैं भी बहुत मानता हूं. पर उन्हें अपने जो भी लोग हैं उन्हें समझाना चाहिए, अब हम भाजपा के कार्यकर्ता हैं. भाजपा में कार्यकर्ता ही पार्टी का आधार होता है. कार्यकर्ता ही पार्टी में सब कुछ होता है.
कांग्रेस को मिला मौका
इस वीडियो को कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने अपने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए पंच लाइन लिखी है टिकाऊ की बिकाऊ को सलाह. ज्योतिरादित्य सिंधिया के कांग्रेस छोड़ने और प्रदेश में कांग्रेस की सरकार गिराने के बाद से सिंधिया लगातार कांग्रेस के निशाने पर हैं. कांग्रेस सिंधिया को 'बिकाऊ' बताकर उनपर लगातार तंज कसती रहती है.