भोपाल। सीएम शिवराज सिंह चौहान कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद भोपाल के एक निजी अस्पताल में इलाज करवा रहे हैं. सीएम के सरकारी अस्पताल में इलाज न कराने पर विपक्ष तो उन पर सवाल खड़े कर ही रहा था, अब बीजेपी नेता भी इस मामले में सवाल खड़े कर रहे हैं. बीजेपी विधायक अजय विश्नोई ने ट्वीट करते हुए लिखा, वो सीएम शिवराज के जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हैं. लेकिन ऐसी क्या वजह थी कि, नो बजट लिमिट और सतत मॉनिटरिंग के बाद भी प्रदेश में एक भी शासकीय मेडिकल कॉलेज ठीक से तैयार नहीं हो सका. क्यों प्रदेश के नेताओं को निजी अस्पताल की शरण में जाना पड़ रहा है. बीजेपी विधायक के सवाल पर अब विपक्ष ने भी निशाना साधा है.
-
मुख्यमंत्री @ChouhanShivraj जी चिरायु अस्पताल में स्वास्थ्य लाभ कर रहे हैं। मेरी शुभकामना है, शीघ्र स्वस्थ होकर वापस लौटे। साथ ही माननीय मुख्यमंत्री जी से अनुरोध है,चिरायु अस्पताल में रहते हुए यह भी देखें कि चिरायु में ऐसा क्या है जो हम नो लिमिट बजट और सतत मॉनिटरिंग के बाद भी
— Ajay Vishnoi (@AjayVishnoiBJP) July 29, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
1/2
">मुख्यमंत्री @ChouhanShivraj जी चिरायु अस्पताल में स्वास्थ्य लाभ कर रहे हैं। मेरी शुभकामना है, शीघ्र स्वस्थ होकर वापस लौटे। साथ ही माननीय मुख्यमंत्री जी से अनुरोध है,चिरायु अस्पताल में रहते हुए यह भी देखें कि चिरायु में ऐसा क्या है जो हम नो लिमिट बजट और सतत मॉनिटरिंग के बाद भी
— Ajay Vishnoi (@AjayVishnoiBJP) July 29, 2020
1/2मुख्यमंत्री @ChouhanShivraj जी चिरायु अस्पताल में स्वास्थ्य लाभ कर रहे हैं। मेरी शुभकामना है, शीघ्र स्वस्थ होकर वापस लौटे। साथ ही माननीय मुख्यमंत्री जी से अनुरोध है,चिरायु अस्पताल में रहते हुए यह भी देखें कि चिरायु में ऐसा क्या है जो हम नो लिमिट बजट और सतत मॉनिटरिंग के बाद भी
— Ajay Vishnoi (@AjayVishnoiBJP) July 29, 2020
1/2
-
प्रदेश के एक भी शासकीय मेडिकल कॉलेज 4 माह में नहीं बना पाए। क्यों प्रदेश के सभी वीआईपी चिरायु की शरण में जाने मजबूर है।
— Ajay Vishnoi (@AjayVishnoiBJP) July 29, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
2/2
">प्रदेश के एक भी शासकीय मेडिकल कॉलेज 4 माह में नहीं बना पाए। क्यों प्रदेश के सभी वीआईपी चिरायु की शरण में जाने मजबूर है।
— Ajay Vishnoi (@AjayVishnoiBJP) July 29, 2020
2/2प्रदेश के एक भी शासकीय मेडिकल कॉलेज 4 माह में नहीं बना पाए। क्यों प्रदेश के सभी वीआईपी चिरायु की शरण में जाने मजबूर है।
— Ajay Vishnoi (@AjayVishnoiBJP) July 29, 2020
2/2
कांग्रेस ने खड़े किए सवाल
कांग्रेस प्रवक्ता अजय सिंह यादव ने कहा है कि, बीजेपी के वरिष्ठ नेता अजय विश्नोई ने जिस तरह से चिरायु अस्पताल की व्यवस्थाओं को लेकर प्रश्न उठाया है, यह बहुत बड़ा मुद्दा है. मध्यप्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं का भुगतान एक प्राइवेट अस्पताल को किया जा रहा है. क्यों केवल चिरायु अस्पताल के ऊपर पैसा और बजट खर्च किया जा रहा है. प्रदेश की सरकारी अस्पतालों में व्यवस्थाएं क्यों नहीं बढ़ाई जा रही हैं. एक निजी अस्पताल पर पैसा खर्च करना बहुत बड़े घपले और घोटाले को उजागर करने वाली बात है. सरकार को इस मामले में स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए और ये भी बताना चाहिए कि, जितना पैसा चिरायु अस्पताल को दिया गया है, उतना पैसा सरकारी अस्पतालों की व्यवस्थाएं सुधारने में क्यों नहीं खर्च किया गया.