भोपाल। बीजेपी लगातार अपने निलंबित विधायक प्रहलाद लोधी की सदस्यता बहाल करने की कोशिश में जुटी है. बीजेपी नेताओं का दावा है कि निलंबित विधायक प्रहलाद लोधी आगामी विधानसभा सत्र में जरुर शामिल होंगे. हालांकि लोधी की सदस्यता बहाल करने के संदर्भ में अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया गया है.
प्रहलाद लोधी की विधानसभा सदस्यता अवैध खनन के मामले में सजा सुनाए जाने के बाद विधानसभा अध्यक्ष ने खत्म कर दिया है, हाईकोर्ट से लोधी को राहत मिलने के बाद अब बीजेपी उनकी सदस्यता बहाल करवाने की कोशिश में जुट गई है. बीजेपी का कहना है कि अगर जल्द ही लोधी की सदस्यता बहाल नहीं की गई तो, हाई कोर्ट में विधानसभा अध्यक्ष के फैसले को चुनौती देंगे.
भले ही बीजेपी के निलंबित विधायक प्रहलाद लोधी की सजा पर हाईकोर्ट ने रोक लगा दी हो. लेकिन अब तक विधानसभा अध्यक्ष ने उनकी सदस्यता बहाल नहीं की है. जिस पर बीजेपी का कहना है कि ये गलत निर्णय है. बीजेपी की मांग है कि शीतकालीन सत्र से पहले लोधी की सदस्यता बहाल की जाए.
एक दिन पहले भी नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव के बंगले पर बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं ने बैठक करके लोधी की सदस्यता बहाली को लेकर मंथन किया था. बैठक में भार्गव के साथ ही पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सीतासरन शर्मा, पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा और विश्वास सारंग शामिल हुए थे. बैठक में तय किया गया है कि, अगर जल्द ही लोधी की सदस्यता बहाल नहीं होती है तो, इस मामले में विधि विशेषज्ञों की राय लेकर हाईकोर्ट या सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया जाएगा. जल्द ही बीजेपी का एक प्रतिनिधि मंडल इस मामले को लेकर राज्यपाल से भी मुलाकात कर सकता है.