ETV Bharat / city

सीएम कमलनाथ और नकुल के खिलाफ बीजेपी ने की निर्वाचन आयोग से शिकायत, जानें क्या है मामला - bhopal

बीजेपी ने सीएम कमलनाथ और उनके बेटे नकुल की उम्मीदवारी निरस्त करने की मांग के साथ दोनों के खिलाफ चुनाव आयोग से शिकायत की है. बीजेपी ने आरोप लगाया है कि दोनों मतदान के दौरान आचार संहिता का उल्लंघन किया है.

फाइल फोटो
author img

By

Published : Apr 30, 2019, 5:02 AM IST

Updated : Apr 30, 2019, 7:53 AM IST

भोपाल। बीजेपी ने मुख्यमंत्री कमलनाथ और छिंदवाड़ा लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी नकुल नाथ की शिकायत निर्वाचन आयोग से की है. आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाते हुये बीजेपी की मांग है कि मुख्यमंत्री और उनके बेटे की उम्मीदवारी को तत्काल प्रभाव से निरस्त किया जाए.

बीजेपी का एक प्रतिनिधिमंडल सोमवार को निर्वाचन आयोग पहुंचा, जहां उन्होंने मुख्यमंत्री कमलनाथ और उनके पुत्र नकुलनाथ के खिलाफ शिकायत की. शिकायत में कहा है कि कांग्रेस प्रत्याशी कमलनाथ विधानसभा क्षेत्र 126 उप निर्वाचन और नकुलनाथ कांग्रेसी प्रत्याशी लोकसभा क्षेत्र छिंदवाड़ा मतदान करने के तुरंत बाद विधानसभा क्षेत्र सौसर के मतदान केंद्र क्रमांक 17 शिकारपुर के सामने पत्रकारों से चर्चा करते हुए दिखाई दिए हैं. वे कांग्रेस का चुनाव प्रचार भी कर रहे हैं जो कि आचार संहिता का खुला उल्लंघन है.

बीजेपी कार्यालय, भोपाल

बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता मनीष सक्सेना ने बताया कि छिंदवाड़ा में मतदान के बाद मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मतदान केंद्र के 100 मीटर के दायरे के अंदर पत्रकारों से चर्चा की इस दौरान वे कांग्रेस का प्रचार भी किया. इससे साफ जाहिर हो रहा है कि उन्होंने आचार संहिता का उल्लंघन किया गया है. इस दौरान कमलनाथ के साथ उनके बेटे नकुल भी मौजूद थे इसलिए यह कार्रवाई दोनों के ऊपर होनी चाहिए. हमने निर्वाचन आयोग से इस पूरे मामले की जल्द जांच कराने की बात भी कही है.

भोपाल। बीजेपी ने मुख्यमंत्री कमलनाथ और छिंदवाड़ा लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी नकुल नाथ की शिकायत निर्वाचन आयोग से की है. आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाते हुये बीजेपी की मांग है कि मुख्यमंत्री और उनके बेटे की उम्मीदवारी को तत्काल प्रभाव से निरस्त किया जाए.

बीजेपी का एक प्रतिनिधिमंडल सोमवार को निर्वाचन आयोग पहुंचा, जहां उन्होंने मुख्यमंत्री कमलनाथ और उनके पुत्र नकुलनाथ के खिलाफ शिकायत की. शिकायत में कहा है कि कांग्रेस प्रत्याशी कमलनाथ विधानसभा क्षेत्र 126 उप निर्वाचन और नकुलनाथ कांग्रेसी प्रत्याशी लोकसभा क्षेत्र छिंदवाड़ा मतदान करने के तुरंत बाद विधानसभा क्षेत्र सौसर के मतदान केंद्र क्रमांक 17 शिकारपुर के सामने पत्रकारों से चर्चा करते हुए दिखाई दिए हैं. वे कांग्रेस का चुनाव प्रचार भी कर रहे हैं जो कि आचार संहिता का खुला उल्लंघन है.

बीजेपी कार्यालय, भोपाल

बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता मनीष सक्सेना ने बताया कि छिंदवाड़ा में मतदान के बाद मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मतदान केंद्र के 100 मीटर के दायरे के अंदर पत्रकारों से चर्चा की इस दौरान वे कांग्रेस का प्रचार भी किया. इससे साफ जाहिर हो रहा है कि उन्होंने आचार संहिता का उल्लंघन किया गया है. इस दौरान कमलनाथ के साथ उनके बेटे नकुल भी मौजूद थे इसलिए यह कार्रवाई दोनों के ऊपर होनी चाहिए. हमने निर्वाचन आयोग से इस पूरे मामले की जल्द जांच कराने की बात भी कही है.

Intro:कमलनाथ और उनके पुत्र की उम्मीदवारी को निरस्त करने बीजेपी ने की निर्वाचन आयोग से शिकायत


भोपाल | मध्य प्रदेश में प्रथम चरण के मतदान के बाद प्रदेश की राजनीति में आरोप प्रत्यारोप का दौर भी जमकर शुरू हो गया है तापमान की गर्माहट के साथ ही राजनीतिक दलों के नेताओं के बीच भी गर्मी का एहसास दिखाई देने लगा है यही वजह है कि प्रथम चरण के मतदान की समाप्ति के साथ ही बीजेपी ने कांग्रेस के खिलाफ शिकायत करना शुरू कर दिया है बीजेपी ने इस बार मुख्यमंत्री कमलनाथ और छिंदवाड़ा लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी नकुल नाथ की शिकायत निर्वाचन आयोग से करते हुए मांग की है कि मुख्यमंत्री और उनके पुत्र की उम्मीदवारी को तत्काल प्रभाव से निरस्त किया जाए .


Body:भारतीय जनता पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल निर्वाचन आयोग पहुंचा जहां उन्होंने पहुंचकर आयोग को मुख्यमंत्री कमलनाथ और उनके पुत्र नकुल नाथ के खिलाफ शिकायत की है प्रतिनिधिमंडल ने शिकायत में कहा है कि कांग्रेस प्रत्याशी मुख्यमंत्री कमलनाथ विधानसभा क्षेत्र 34 उप निर्वाचन एवं नकुल नाथ कांग्रेसी प्रत्याशी लोकसभा क्षेत्र छिंदवाड़ा द्वारा मतदान करने के तत्काल पश्चात विधानसभा क्षेत्र सौसर के मतदान केंद्र क्रमांक 17 शिकारपुर के सामने पत्रकारों से चर्चा करते हुए दिखाई दिए हैं एवं कांग्रेस का चुनाव प्रचार भी कर रहे हैं यह आदर्श आचरण संहिता का खुला उल्लंघन है .


भाजपा ने कहा है कि मुख्य मंत्री कमलनाथ एवं उनके पुत्र नकुल नाथद्वारा आदर्श आचार संहिता का घोर उल्लंघन करते हुए भीड़ के साथ प्रचार किया है एवं मतदान केंद्र की 100 मीटर की परिधि के अंदर पत्रकार वार्ता की है इसे देखते हुए बीजेपी ने मांग की है कि मुख्यमंत्री और उनके पुत्र की उम्मीदवारी तत्काल प्रभाव से निरस्त की जाए .


Conclusion:बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता मनीष सक्सेना ने बताया कि आज छिंदवाड़ा में मतदान के बाद मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मतदान केंद्र के 100 मीटर के दायरे के अंदर पत्रकारों से चर्चा की इस दौरान वे कांग्रेस का प्रचार भी कर रहे हैं जो सरासर गलत है इससे साफ जाहिर हो रहा है कि उनके द्वारा देश में लागू आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया गया है कमलनाथ के साथ में उनके पुत्र जो छिंदवाड़ा लोकसभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी है वह भी खड़े हुए हैं इसलिए यह कार्यवाही इन दोनों के ऊपर होनी चाहिए हमने निर्वाचन आयोग से इस पूरे मामले की जल्द जांच कराने की बात भी कही है . उन्होंने बताया कि हमने निर्वाचन आयोग में इस पूरे मामले की शिकायत की है और मांग की है कि मुख्यमंत्री कमलनाथ और उनके पुत्र नकुल नाथ की उम्मीदवारी को तत्काल प्रभाव से निरस्त किया जाए.
Last Updated : Apr 30, 2019, 7:53 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.