ETV Bharat / city

बीजेपी के internal survey ने उड़ाई नींद, बाल अपराधों, आदिवासियों के उत्पीड़न में पहले नंबर पर MP - राष्ट्रपति कोविंद का हिमाचल दौरा

कल और आज की बड़ी खबरों के बारे में जानने के लिए क्लिक करें यहां. आज की वो खबरें जिन पर आपकी नजर बनी रहेगी और कल की बड़ी खबरें, जिसके बारे में आप जरूर जानना चाहेंगे. ईटीवी भारत की स्पेशल के बारे में जानें.

top news today
टॉप न्यूज टुडे
author img

By

Published : Sep 16, 2021, 7:02 AM IST

आज की खबरें जिन पर बनी रहेंगी नजरें

1.बीजेपी के इंटरनल सर्वे ने पार्टी की उड़ाई नींद

खण्डवा लोकसभा को छोड़कर बाकी 3 उपचुनाव की सीटों पर पार्टी हार सकती है. इस रिपोर्ट के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने संभाली कमान. इन उपचुनाव वाली सीटों में ताबड़तोड़ सभाएं और जनता के सामने अधिकारियों को लताड़ रहे हैं. क्या इसी रणनीति से बीजेपी जीतेगी चुनाव. इस पर स्पेशल रिपोर्ट.

2. रियलिटी चेक

डेंगू को लेकर जनता के बीच होगा रियलिटी चेक. घर-घर जाकर ईटीवी भारत देखेगा कि लोग डेंगू को लेकर कितने जागरूक हैं. इस पर रहेगी विशेष नजर.

3.सिंधिया के रोड शो पर सवाल

ज्योतिरादित्य सिंधिया के रोड शो पर संकट के बादल. 22 सितंबर को ग्वालियर में होना है ज्योतिरादित्य सिंधिया का 12 किलोमीटर का रोड शो. मंत्री बनने के बाद पहली बार सिंधिया आ रहे हैं ग्वालियर. सिंधिया के रो शो पर कांग्रेस को आपत्ति है. कांग्रेस ने कलेक्टर से शिकायत की है. किस नियम के तहत रोड शो की परमिशन दी गई है. इस पर खास नजर.

4. कांग्रेस का बड़ा आंदोलन

भिंड के गोहद में होगा कांग्रेस का बड़ा आंदोलन. सरकार की नीतियों और अधिकारियों की कार्यप्रणाली के ख़िलाफ़ अलख जगाने की कोशिश. कई दिग्गज नेता हो सकते हैं शामिल.

5. स्पेसएक्स का पहला सर्व-नागरिक मिशन

एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स आज अपने पहले सर्व-नागरिक मिशन 'इंस्पिरेशन 4' की कक्षा में लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है. इंस्पिरेशन 4 मिशन टीम ने एक ट्वीट में कहा, हैसटेक इंस्पिरेशन 4 और एटदारेट स्पेसएक्स ने हमारी उड़ान तैयारी की समीक्षा कर ली है और लॉन्च के लिए ट्रैक पर बने हुए हैं. क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर.

6. पांच दिवसीय दौरे पर आज शिमला आएंगे राष्ट्रपति

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद पांच दिवसीय दौरे पर 16 सितंबर को शिमला पहुंचेंगे और 20 सितंबर तक यहीं रहेंगे. क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर.

7. तीन दिवसीय सैन्य संगोष्ठी के लिए नेपाली सेना के कई पूर्व अध्यक्षों को न्योता दिया गया

भारतीय सेना प्रमुखों के सम्मेलन, जो भारतीय सेना के सेवारत और पूर्व थल सेना प्रमुखों की एक सभा होता है, का 8वां संस्करण दिनांक 16 से 18 सितंबर 2021 तक नई दिल्ली में आयोजित किया जाएगा. सात दशक पुरानी परंपरा के अनुसार भारतीय सेना के अध्यक्ष को नेपाल के राष्ट्रपति नेपाली सेना के 'मानद जनरल' के पद से नवाजते हैं. इसी प्रकार भारत नेपाली सेना प्रमुख को भारतीय सेना का मानद 'जनरल' पद प्रदान करता है. पढ़ें पूरी खबर

कल की वो खबरें जो आपको जाननी चाहिए

1.बाल अपराधों, आदिवासियों के उत्पीड़न में देश में पहले स्थान पर MP, NCRB 2020 की रिपोर्ट में खुलासा

NCRB के ताजा आंकड़ों के मुताबिक बाल अपराधों, मासूमों से दुराचार और आदिवासियों के उत्पीड़न के मामले में मध्य प्रदेश देश में शीर्ष स्थान पर है. इसे लेकर कांग्रेस ने सरकार पर निशाना साधा है.क्लिक करके पढ़ें पूरी खबर.

2.इंदौर की डांसिग मॉडल पर FIR, युवती की सफाई, कहा- मैंने नहीं तोड़ा कोई कानून

इंदौर (Indore) के रसोमा चौराहे (Rasoma Square) में डांस करने वाली युवती के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. गृहमंत्री (Homa Minister) के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई. वहीं डांस करने वाली युवती ने एक वीडियो (Video) जारी किया है, जिसमें उसने अपनी तरफ से सफाई पेश की है. क्लिक करके पढ़ें पूरी खबर.

3.MP में भगवान राम पर होगी परीक्षा, जीतने वालों को फ्लाइट से ले जाया जाएगा अयोध्या!

मध्य प्रदेश में भगवान राम (Ram) को सिलेबस में शामिल करने के बाद अब भगवान राम के जीवन पर परीक्षा (Exam on life of lord ram) का आयोजन भी किया जाएगा. इस परीक्षा में जीतने वालों को रामलला के दर्शन करवाने अयोध्या (Ayodhya) ले जाया जाएगा. परीक्षा का आयोजन संस्कृति विभाग (Culture Department) और तुलसी मानस प्रतिष्ठान (Tulsi Manas Foundation) मिलकर करेंगे. क्लिक करके पढ़ें पूरी खबर.

4.MP में फिर बढ़ सकते हैं बिजली के दाम, कंपनियों के प्रस्ताव को नियामक आयोग ने दी मंजूरी

मध्य प्रदेश में फिर से बिजली (Electricity) महंगी हो सकती है. राज्य विद्युत नियामक आयोग (State Electricity Regulatory Commission) ने बिजली कंपनियों (power companies) के दाम बढ़ाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. हालांकि फिलहाल नियामक आयोग ने इस प्रस्ताव पर आम जनता की आपत्ति मंगवाई है.क्लिक करके पढ़ें पूरी खबर.

5.कॉलेज खुले लेकिन पढ़ाने के तरीके को लेकर असमंजस बरकरार, कई कॉलेजों में स्टूडेंट पहुंचे, टीचर रहे नदारद

राजधानी भोपाल के कॉलेजों में जहां कोराना गाइड लाइन के पालन को लेकर कोई व्यवस्था नहीं दिखाई दी वहीं, इंदौर में भी कई कॉलेज में यहीं नजारा था, हालांकि कुछ प्रोफेशनल कोर्सेस संचालित करने वाले कॉलेजों में स्टूडेंट्स भी खासी संख्या में पहुंचे और कोरोना गाइड लाइन के पालन को लेकर भी बेहतर व्यवस्था दिखाई दी.क्लिक करके पढ़ें पूरी खबर.

6.रोड पर 'रैंप वॉक', महिलाओं ने ढोल बजाकर सरकार को जगाया, Video देखें

भोपाल। राजधानी में खराब सड़कों के विरोध में महिलाओं ने प्रदर्शन किया. इस दौरान वह गड्ढे और पानी में रैंप वॉक करती नजर आईं. ढोल-मंजीरे बजाकर भी सरकार का ध्यान आकर्षित करने की कोशिश की गई. महिलाओं का आरोप है कि उनके घर जाने वाले रास्ते में कई बड़े-बड़े गड्ढे हैं, जिनमें बारिश का पानी भरा हुआ है. इन गड्ढों की वजह से हादसे की स्थिति बनी रहती है. कई बार शिकायत करने के बाद भी उनकी बातें नहीं सुनी गई, इसलिए वह प्रदर्शन करने को मजबूर हैं. ईटीवी भारत ने मौके पर पहुंचकर सभी से बात भी की. क्लिक करके पढ़ें पूरी खबर.

7. भाजपा, आरएसएस के लोग हिंदू नहीं हैं, सिर्फ हिंदू धर्म का इस्तेमाल करते हैं : राहुल

राहुल गांधी ने भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि संघ और भाजपा खुद को हिंदू बताते हैं और फिर माता लक्ष्मी और मां दुर्गा पर आक्रमण करते हैं. ये लोग झूठे हिंदू हैं. उन्होंने कहा कि वह आरएसएस और भाजपा की विचारधारा के साथ कभी समझौता नहीं कर सकते. क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर.

8. राष्ट्रपति भवन में खलील हक्कानी के साथ विवाद के बाद बरादर कंधार भागा

अब जब अफगानिस्तान में तालिबान ने नई सरकार बन गई है. इसके बाद सरकार बनाने को लेकर तालिबान के नेताओं के बीच एक बड़ा विवाद छिड़ गया. रिपोर्ट के मुताबिक समूह के सह-संस्थापक मुल्ला अब्दुल गनी बरादर और एक कैबिनेट सदस्य के बीच राष्ट्रपति भवन में बहस हुई. जिसके बाद बरादर ने काबुल छोड़ दिया और कंधार भाग गया है. पढ़िए विस्तार से पूरी खबर.

9. दिल्ली में पकड़े गए तीन और संदिग्ध आतंकी

पाकिस्तान बेस्ड टेरर मॉड्यूल के तीन अन्य आतंकियों को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल द्वारा बुधवार को गिरफ्तार किया गया है. यह तीनों गिरफ्तारी यूपी एटीएस की मदद से उत्तर प्रदेश से की गई हैं. फिलहाल इन तीनों को दिल्ली लाया जा रहा है जहां उनसे पूरी साजिश को लेकर पूछताछ की जाएगी. इसके अलावा दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने उन छह संदिग्ध आतंकियों को 14 दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया जिन्हें 14 सितंबर की शाम पकड़ा गया था. आज इन छह संदिग्धों को कोर्ट में पेश किया गया. पढ़ने के लिए क्लिक करें.

10. मंत्रिमंडल ने दूरसंचार क्षेत्र के लिए राहत पैकेज को मंजूरी दी

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने दूरसंचार क्षेत्र के लिए एक राहत पैकेज को मंजूरी दी है. ऐसे वक्त में जब वोडाफोन आइडिया अस्तित्व के संकट का सामना कर रही है, दूरसंचार क्षेत्र के लिए राहत पैकेज से निजी क्षेत्र की तीन कंपनियों को संकट से उबरने में मदद मिलेगी. पढ़ें पूरी खबर...

EXPLAINER :

1. कोरोना की तीसरी लहर का डर और डेंगू का बढ़ता कहर, डॉक्टरों की कमी से अस्पताल के हाल बेहाल MP में वेंटिलेटर पर स्वास्थ्य सेवाएं

कोरोना की तीसरी लहर आने की आशंका गहराने लगी है. मध्य प्रदेश में भी मामले सामने आने लगे हैं. तीसरी लहर की आशंका के बीच सरकार ने कैबिनेट बैठक में कोरोना और वैक्सीनेशन और डॉक्टरों की कमी से जूझ रहे प्रदेश को निजात दिलाने पर भी चर्चा की गई. खास बात यह है कि कोरोना की तीसरी लहर को मेडिकल से जुड़े लोगों में भी दहशत का माहौल है, जिसको लेकर खाली पड़े पदों पर कोई आने को तैयार ही नहीं है. पढ़िए पूरी खबर

2. 2020 में हर दिन रेप के 77 मामले, राजस्थान, यूपी और एमपी में सबसे ज्यादा मामले : रिपोर्ट

पूरे देश में 2020 में बलात्कार के प्रतिदिन औसतन करीब 77 मामले दर्ज किए गए. पिछले साल दुष्कर्म के कुल 28,046 मामले दर्ज किए गए. देश में ऐसे सबसे अधिक मामले राजस्थान में और दूसरे नंबर पर उत्तर प्रदेश में दर्ज किए गए. एनसीआरबी की रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है. पढ़ें पूरी खबर

3. iPhone 13: फोन के फीचर्स और कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश, इस बार बहुत कुछ है खास

आईफोन 13 सीरीज़ के एक दो नहीं चार फोन लॉन्च हो चुके हैं. इसके फीच शानदार हैं तो इसकी कीमत भी होश उड़ाने वाली है. इस बार आईफोन ने बहुत कुछ नया किया है और कुछ चीजें पहली बार हुई हैं. आईफोन 13 सीरीज़, इनके फीचर्स और कीमत जानने के लिए पढ़िये पूरी ख़बर

EXCLUSIVE :

1.Air travel Dreams came True: आदिवासियों के हवाई यात्रा का सपना हुआ साकार, सीएम शिवराज सिंह के साथ हेलीकॉप्टर में किया सैर

अलीराजपुर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ( Chief Minister Shivraj Singh Chauhan) ने आदिवासियों के हवाई यात्रा के सपने ( Air travel dreams of tribals) को साकार कर दिया. सीएम बुधवार को जनदर्शन के दौरान अलीराजपुर (Alirajpur) के जनजातीय भाई दरियाव सिंह, मंगल सिंह, रिच्छु सिंह बघेल और जोध सिंह को अपने साथ हेलीकॉप्टर (Helicopter) में घुमाने ले गये. सीएम ने कहा कि 'मेरे गरीब भाई-बहनों के चेहरों पर किसी भी प्रकार से मुस्कान आ जाये, यही मेरे लिए खुशी की बात है, इसी से मुझे आनंद मिलता है'। पढ़ें पूरी खबर

2. जानिए, क्यों नाचने लगे CM Shivraj Singh Chouhan, ये नहीं देखा तो क्या देखा

अलीराजपुर । क्या आपने अपने मुख्यमंत्री (Cm Shivraj Singh Chouhan) को नाचते (Dance Of Shivraj Singh Chouhan) हुए देखा है. नहीं देखा तो आज देख लीजिए. सीएम शिवराजसिंह चौहान अलीराजपुर(Alirajpur) जिले के दौरे पर हैं. वे जन दर्शन कार्यक्रम में शामिल हुए. यहां वे जगह जगह जनता से मिल रहे हैं. उनसे बात कर रहे हैं. इसी दौरान वे जोबट विधानसभा क्षेत्र(Jobat Assembly Seat) में पहुंचे, यहां उपचुनाव (Bye Election) होना है. ऐसे में वे वोटर्स को लुभाने में लगे हैं. इसी दौरान एक कार्यक्रम में वो खुद भी झूमने लगे. जनता के बीच शिवराज भी जमकर नाचे. देखें वीडियो

SPECIAL :

1.इंदौर में ट्रैफिक व्यवस्था संभाल रहे 20 से ज्यादा 'रणजीत सिंह', डांस कर लोगों को कर रहे जागरुक

इंदौर शहर में अब ट्रैफिक पुलिस (Indore Traffic Police) डांस करते हुए व्यवस्था संभाल रही है. सबसे पहले इसकी शुरुआत ट्रैफिक कॉन्स्टेबल रणजीत सिंह (Traffic Constable Ranjit Singh) ने की थी. अब 20 से ज्यादा ट्रैफिक जवान और कुछ वालिंटियर्स रणजीत सिंह की तरह यातायात को कंट्रोल कर रहे है. इन सभी को रणजीत खुद ट्रेनिंग दे रहे है. पढ़ें पूरी खबर

2. डेंगू के मरीज बढ़े और प्लेटलेट्स की कालाबाजारी भी, WHO की गाइडलाइन की धज्जियां उड़ा रहे हैं प्राइवेट हॉस्पिटल

देश में डेंगू का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है ,डेंगू के मरीजों का आंकड़ा 2000 के ऊपर जा चुका है. अकेल भोपाल में जनवरी से अभी तक 204 केस आ चुके हैं. डेगूं के पीड़ितो को प्लेटलेट्स कम होने पर इलाज के तौर पर प्लेटलेट्स चढ़ाई जाती हैं. मामले बढ़ने के साथ ही प्लेटलेट्स की कालाबाजारी के मामले भी सामने आने लगे हैं.पढ़ें पूरी खबर.

आज की खबरें जिन पर बनी रहेंगी नजरें

1.बीजेपी के इंटरनल सर्वे ने पार्टी की उड़ाई नींद

खण्डवा लोकसभा को छोड़कर बाकी 3 उपचुनाव की सीटों पर पार्टी हार सकती है. इस रिपोर्ट के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने संभाली कमान. इन उपचुनाव वाली सीटों में ताबड़तोड़ सभाएं और जनता के सामने अधिकारियों को लताड़ रहे हैं. क्या इसी रणनीति से बीजेपी जीतेगी चुनाव. इस पर स्पेशल रिपोर्ट.

2. रियलिटी चेक

डेंगू को लेकर जनता के बीच होगा रियलिटी चेक. घर-घर जाकर ईटीवी भारत देखेगा कि लोग डेंगू को लेकर कितने जागरूक हैं. इस पर रहेगी विशेष नजर.

3.सिंधिया के रोड शो पर सवाल

ज्योतिरादित्य सिंधिया के रोड शो पर संकट के बादल. 22 सितंबर को ग्वालियर में होना है ज्योतिरादित्य सिंधिया का 12 किलोमीटर का रोड शो. मंत्री बनने के बाद पहली बार सिंधिया आ रहे हैं ग्वालियर. सिंधिया के रो शो पर कांग्रेस को आपत्ति है. कांग्रेस ने कलेक्टर से शिकायत की है. किस नियम के तहत रोड शो की परमिशन दी गई है. इस पर खास नजर.

4. कांग्रेस का बड़ा आंदोलन

भिंड के गोहद में होगा कांग्रेस का बड़ा आंदोलन. सरकार की नीतियों और अधिकारियों की कार्यप्रणाली के ख़िलाफ़ अलख जगाने की कोशिश. कई दिग्गज नेता हो सकते हैं शामिल.

5. स्पेसएक्स का पहला सर्व-नागरिक मिशन

एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स आज अपने पहले सर्व-नागरिक मिशन 'इंस्पिरेशन 4' की कक्षा में लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है. इंस्पिरेशन 4 मिशन टीम ने एक ट्वीट में कहा, हैसटेक इंस्पिरेशन 4 और एटदारेट स्पेसएक्स ने हमारी उड़ान तैयारी की समीक्षा कर ली है और लॉन्च के लिए ट्रैक पर बने हुए हैं. क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर.

6. पांच दिवसीय दौरे पर आज शिमला आएंगे राष्ट्रपति

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद पांच दिवसीय दौरे पर 16 सितंबर को शिमला पहुंचेंगे और 20 सितंबर तक यहीं रहेंगे. क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर.

7. तीन दिवसीय सैन्य संगोष्ठी के लिए नेपाली सेना के कई पूर्व अध्यक्षों को न्योता दिया गया

भारतीय सेना प्रमुखों के सम्मेलन, जो भारतीय सेना के सेवारत और पूर्व थल सेना प्रमुखों की एक सभा होता है, का 8वां संस्करण दिनांक 16 से 18 सितंबर 2021 तक नई दिल्ली में आयोजित किया जाएगा. सात दशक पुरानी परंपरा के अनुसार भारतीय सेना के अध्यक्ष को नेपाल के राष्ट्रपति नेपाली सेना के 'मानद जनरल' के पद से नवाजते हैं. इसी प्रकार भारत नेपाली सेना प्रमुख को भारतीय सेना का मानद 'जनरल' पद प्रदान करता है. पढ़ें पूरी खबर

कल की वो खबरें जो आपको जाननी चाहिए

1.बाल अपराधों, आदिवासियों के उत्पीड़न में देश में पहले स्थान पर MP, NCRB 2020 की रिपोर्ट में खुलासा

NCRB के ताजा आंकड़ों के मुताबिक बाल अपराधों, मासूमों से दुराचार और आदिवासियों के उत्पीड़न के मामले में मध्य प्रदेश देश में शीर्ष स्थान पर है. इसे लेकर कांग्रेस ने सरकार पर निशाना साधा है.क्लिक करके पढ़ें पूरी खबर.

2.इंदौर की डांसिग मॉडल पर FIR, युवती की सफाई, कहा- मैंने नहीं तोड़ा कोई कानून

इंदौर (Indore) के रसोमा चौराहे (Rasoma Square) में डांस करने वाली युवती के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. गृहमंत्री (Homa Minister) के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई. वहीं डांस करने वाली युवती ने एक वीडियो (Video) जारी किया है, जिसमें उसने अपनी तरफ से सफाई पेश की है. क्लिक करके पढ़ें पूरी खबर.

3.MP में भगवान राम पर होगी परीक्षा, जीतने वालों को फ्लाइट से ले जाया जाएगा अयोध्या!

मध्य प्रदेश में भगवान राम (Ram) को सिलेबस में शामिल करने के बाद अब भगवान राम के जीवन पर परीक्षा (Exam on life of lord ram) का आयोजन भी किया जाएगा. इस परीक्षा में जीतने वालों को रामलला के दर्शन करवाने अयोध्या (Ayodhya) ले जाया जाएगा. परीक्षा का आयोजन संस्कृति विभाग (Culture Department) और तुलसी मानस प्रतिष्ठान (Tulsi Manas Foundation) मिलकर करेंगे. क्लिक करके पढ़ें पूरी खबर.

4.MP में फिर बढ़ सकते हैं बिजली के दाम, कंपनियों के प्रस्ताव को नियामक आयोग ने दी मंजूरी

मध्य प्रदेश में फिर से बिजली (Electricity) महंगी हो सकती है. राज्य विद्युत नियामक आयोग (State Electricity Regulatory Commission) ने बिजली कंपनियों (power companies) के दाम बढ़ाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. हालांकि फिलहाल नियामक आयोग ने इस प्रस्ताव पर आम जनता की आपत्ति मंगवाई है.क्लिक करके पढ़ें पूरी खबर.

5.कॉलेज खुले लेकिन पढ़ाने के तरीके को लेकर असमंजस बरकरार, कई कॉलेजों में स्टूडेंट पहुंचे, टीचर रहे नदारद

राजधानी भोपाल के कॉलेजों में जहां कोराना गाइड लाइन के पालन को लेकर कोई व्यवस्था नहीं दिखाई दी वहीं, इंदौर में भी कई कॉलेज में यहीं नजारा था, हालांकि कुछ प्रोफेशनल कोर्सेस संचालित करने वाले कॉलेजों में स्टूडेंट्स भी खासी संख्या में पहुंचे और कोरोना गाइड लाइन के पालन को लेकर भी बेहतर व्यवस्था दिखाई दी.क्लिक करके पढ़ें पूरी खबर.

6.रोड पर 'रैंप वॉक', महिलाओं ने ढोल बजाकर सरकार को जगाया, Video देखें

भोपाल। राजधानी में खराब सड़कों के विरोध में महिलाओं ने प्रदर्शन किया. इस दौरान वह गड्ढे और पानी में रैंप वॉक करती नजर आईं. ढोल-मंजीरे बजाकर भी सरकार का ध्यान आकर्षित करने की कोशिश की गई. महिलाओं का आरोप है कि उनके घर जाने वाले रास्ते में कई बड़े-बड़े गड्ढे हैं, जिनमें बारिश का पानी भरा हुआ है. इन गड्ढों की वजह से हादसे की स्थिति बनी रहती है. कई बार शिकायत करने के बाद भी उनकी बातें नहीं सुनी गई, इसलिए वह प्रदर्शन करने को मजबूर हैं. ईटीवी भारत ने मौके पर पहुंचकर सभी से बात भी की. क्लिक करके पढ़ें पूरी खबर.

7. भाजपा, आरएसएस के लोग हिंदू नहीं हैं, सिर्फ हिंदू धर्म का इस्तेमाल करते हैं : राहुल

राहुल गांधी ने भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि संघ और भाजपा खुद को हिंदू बताते हैं और फिर माता लक्ष्मी और मां दुर्गा पर आक्रमण करते हैं. ये लोग झूठे हिंदू हैं. उन्होंने कहा कि वह आरएसएस और भाजपा की विचारधारा के साथ कभी समझौता नहीं कर सकते. क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर.

8. राष्ट्रपति भवन में खलील हक्कानी के साथ विवाद के बाद बरादर कंधार भागा

अब जब अफगानिस्तान में तालिबान ने नई सरकार बन गई है. इसके बाद सरकार बनाने को लेकर तालिबान के नेताओं के बीच एक बड़ा विवाद छिड़ गया. रिपोर्ट के मुताबिक समूह के सह-संस्थापक मुल्ला अब्दुल गनी बरादर और एक कैबिनेट सदस्य के बीच राष्ट्रपति भवन में बहस हुई. जिसके बाद बरादर ने काबुल छोड़ दिया और कंधार भाग गया है. पढ़िए विस्तार से पूरी खबर.

9. दिल्ली में पकड़े गए तीन और संदिग्ध आतंकी

पाकिस्तान बेस्ड टेरर मॉड्यूल के तीन अन्य आतंकियों को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल द्वारा बुधवार को गिरफ्तार किया गया है. यह तीनों गिरफ्तारी यूपी एटीएस की मदद से उत्तर प्रदेश से की गई हैं. फिलहाल इन तीनों को दिल्ली लाया जा रहा है जहां उनसे पूरी साजिश को लेकर पूछताछ की जाएगी. इसके अलावा दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने उन छह संदिग्ध आतंकियों को 14 दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया जिन्हें 14 सितंबर की शाम पकड़ा गया था. आज इन छह संदिग्धों को कोर्ट में पेश किया गया. पढ़ने के लिए क्लिक करें.

10. मंत्रिमंडल ने दूरसंचार क्षेत्र के लिए राहत पैकेज को मंजूरी दी

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने दूरसंचार क्षेत्र के लिए एक राहत पैकेज को मंजूरी दी है. ऐसे वक्त में जब वोडाफोन आइडिया अस्तित्व के संकट का सामना कर रही है, दूरसंचार क्षेत्र के लिए राहत पैकेज से निजी क्षेत्र की तीन कंपनियों को संकट से उबरने में मदद मिलेगी. पढ़ें पूरी खबर...

EXPLAINER :

1. कोरोना की तीसरी लहर का डर और डेंगू का बढ़ता कहर, डॉक्टरों की कमी से अस्पताल के हाल बेहाल MP में वेंटिलेटर पर स्वास्थ्य सेवाएं

कोरोना की तीसरी लहर आने की आशंका गहराने लगी है. मध्य प्रदेश में भी मामले सामने आने लगे हैं. तीसरी लहर की आशंका के बीच सरकार ने कैबिनेट बैठक में कोरोना और वैक्सीनेशन और डॉक्टरों की कमी से जूझ रहे प्रदेश को निजात दिलाने पर भी चर्चा की गई. खास बात यह है कि कोरोना की तीसरी लहर को मेडिकल से जुड़े लोगों में भी दहशत का माहौल है, जिसको लेकर खाली पड़े पदों पर कोई आने को तैयार ही नहीं है. पढ़िए पूरी खबर

2. 2020 में हर दिन रेप के 77 मामले, राजस्थान, यूपी और एमपी में सबसे ज्यादा मामले : रिपोर्ट

पूरे देश में 2020 में बलात्कार के प्रतिदिन औसतन करीब 77 मामले दर्ज किए गए. पिछले साल दुष्कर्म के कुल 28,046 मामले दर्ज किए गए. देश में ऐसे सबसे अधिक मामले राजस्थान में और दूसरे नंबर पर उत्तर प्रदेश में दर्ज किए गए. एनसीआरबी की रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है. पढ़ें पूरी खबर

3. iPhone 13: फोन के फीचर्स और कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश, इस बार बहुत कुछ है खास

आईफोन 13 सीरीज़ के एक दो नहीं चार फोन लॉन्च हो चुके हैं. इसके फीच शानदार हैं तो इसकी कीमत भी होश उड़ाने वाली है. इस बार आईफोन ने बहुत कुछ नया किया है और कुछ चीजें पहली बार हुई हैं. आईफोन 13 सीरीज़, इनके फीचर्स और कीमत जानने के लिए पढ़िये पूरी ख़बर

EXCLUSIVE :

1.Air travel Dreams came True: आदिवासियों के हवाई यात्रा का सपना हुआ साकार, सीएम शिवराज सिंह के साथ हेलीकॉप्टर में किया सैर

अलीराजपुर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ( Chief Minister Shivraj Singh Chauhan) ने आदिवासियों के हवाई यात्रा के सपने ( Air travel dreams of tribals) को साकार कर दिया. सीएम बुधवार को जनदर्शन के दौरान अलीराजपुर (Alirajpur) के जनजातीय भाई दरियाव सिंह, मंगल सिंह, रिच्छु सिंह बघेल और जोध सिंह को अपने साथ हेलीकॉप्टर (Helicopter) में घुमाने ले गये. सीएम ने कहा कि 'मेरे गरीब भाई-बहनों के चेहरों पर किसी भी प्रकार से मुस्कान आ जाये, यही मेरे लिए खुशी की बात है, इसी से मुझे आनंद मिलता है'। पढ़ें पूरी खबर

2. जानिए, क्यों नाचने लगे CM Shivraj Singh Chouhan, ये नहीं देखा तो क्या देखा

अलीराजपुर । क्या आपने अपने मुख्यमंत्री (Cm Shivraj Singh Chouhan) को नाचते (Dance Of Shivraj Singh Chouhan) हुए देखा है. नहीं देखा तो आज देख लीजिए. सीएम शिवराजसिंह चौहान अलीराजपुर(Alirajpur) जिले के दौरे पर हैं. वे जन दर्शन कार्यक्रम में शामिल हुए. यहां वे जगह जगह जनता से मिल रहे हैं. उनसे बात कर रहे हैं. इसी दौरान वे जोबट विधानसभा क्षेत्र(Jobat Assembly Seat) में पहुंचे, यहां उपचुनाव (Bye Election) होना है. ऐसे में वे वोटर्स को लुभाने में लगे हैं. इसी दौरान एक कार्यक्रम में वो खुद भी झूमने लगे. जनता के बीच शिवराज भी जमकर नाचे. देखें वीडियो

SPECIAL :

1.इंदौर में ट्रैफिक व्यवस्था संभाल रहे 20 से ज्यादा 'रणजीत सिंह', डांस कर लोगों को कर रहे जागरुक

इंदौर शहर में अब ट्रैफिक पुलिस (Indore Traffic Police) डांस करते हुए व्यवस्था संभाल रही है. सबसे पहले इसकी शुरुआत ट्रैफिक कॉन्स्टेबल रणजीत सिंह (Traffic Constable Ranjit Singh) ने की थी. अब 20 से ज्यादा ट्रैफिक जवान और कुछ वालिंटियर्स रणजीत सिंह की तरह यातायात को कंट्रोल कर रहे है. इन सभी को रणजीत खुद ट्रेनिंग दे रहे है. पढ़ें पूरी खबर

2. डेंगू के मरीज बढ़े और प्लेटलेट्स की कालाबाजारी भी, WHO की गाइडलाइन की धज्जियां उड़ा रहे हैं प्राइवेट हॉस्पिटल

देश में डेंगू का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है ,डेंगू के मरीजों का आंकड़ा 2000 के ऊपर जा चुका है. अकेल भोपाल में जनवरी से अभी तक 204 केस आ चुके हैं. डेगूं के पीड़ितो को प्लेटलेट्स कम होने पर इलाज के तौर पर प्लेटलेट्स चढ़ाई जाती हैं. मामले बढ़ने के साथ ही प्लेटलेट्स की कालाबाजारी के मामले भी सामने आने लगे हैं.पढ़ें पूरी खबर.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.