ETV Bharat / city

जानिए आज क्या रहेगा खास, दिनभर इन खबरों पर रहेगी नजर - Madhya Pradesh summit game decoration ceremony

देश-दुनिया, खेल, मनोरंजन और राजनीति में क्या होने वाला है खास, ETV भारत पर एक क्लिक पर मिलेगी आपको पूरी जानकारी.

big news and events of 28 december
जानिए आज क्या रहेगा खास,
author img

By

Published : Dec 28, 2020, 5:24 AM IST

Updated : Dec 28, 2020, 6:42 AM IST

दिल्ली में चलेगी देश की पहली ड्राइवरलेस मेट्रो रेल

प्रधानमंत्री आज दिल्ली में देश की पहली पूर्ण स्वाचालित (ड्राइवरलेस) मेट्रो का उद्घाटन हरी झंडी दिखाकर करेंगे. इस मेट्रो रेल का पहला सफर 37 किलोमीटर का होगा, यह ट्रेन दिल्ली मेट्रो का ही हिस्सा होगी, पीएमओ के जारी बयान के मुताबिक ये मेट्रो मानवीय गलती की आशंकाओं को खत्म कर देगी.

big news and events of 28 december
सौ. पीएमओ ट्वीटर हैंडल

कांग्रेस का 136वां स्थापना दिवस, MP में विधानसभा का होगा घेराव

आज इंडियन नेशनल कांग्रेस का 136वां स्थापना दिवस है, कांग्रेस इसे किसानों के संघर्ष के रुप में मनाएगी. मध्य प्रदेश में पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के नेतृत्व में कांग्रेस के सभी विधायक ट्रैक्टर-ट्रालियों के साथ भोपाल पहुंचेंगे और विधानसभा का घेराव करेंगे. इधर, सरकार ने उन्हें रोकने की तैयारी भी कर ली है. आंदोलन में वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह, पीसी शर्मा, सज्जन सिंह वर्मा, जीतू पटवारी सहित प्रदेश के तमाम कांग्रेस नेता, युवक कांग्रेस, महिला कांग्रेस, कांग्रेस सेवादल और एनएसयूआई के कार्यकर्ता भी शामिल होंगे.

big news and events of 28 december
कांग्रेस कार्यालय

मध्य प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र स्थगित

मध्य प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र को स्थगित कर दिया गया है. तीन दिवसीय सत्र को स्थगित करने का कारण कोरोना संक्रमण है. सोमवार यानि आज से तीन दिनों के लिए शीतकालीन सत्र का आयोजन होने वाला था. बीते रोज रविवार को विधानसभा में हुई सर्वदलीय बैठक में कोरोना संक्रमण को देखते हुए सत्र स्थगित करने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया है.

big news and events of 28 december
मध्य प्रदेश विधानसभा

मध्य प्रदेश शिखर खेल अलंकरण समारोह

मध्य प्रदेश शिखर खेल अलंकरण समारोह राजधानी के मिंटो हाल में आयोजित होगा, इस दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान 28 खेल हस्तियों को सम्मानित करेंगे. कार्यक्रम शाम 6.30 मिंटो हाल में आयोजित होगा. इसमें प्रदेश के 14 जूनियर खिलाड़ियों को एकलव्य, 10 सीनियर खिलाड़ियों को विक्रम, तीन प्रशिक्षकों को विश्वामित्र पुरस्कार दिया जाएगा. हॉकी की शान ओलंपियन इनाम उर रहमान को खेलों में विशेष योगदान के लिए लाइफ टाइम एचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा.

big news and events of 28 december
शिखर खेल अलंकरण समारोह

भाजपा राष्ट्रीय सचिव प्रदेश सहप्रभारी पंकजा मुंडे पहुंचेंगी उज्जैन

भाजपा राष्ट्रीय सचिव प्रदेश सहप्रभारी पंकजा मुंडे आज उज्जैन पहुंचेंगी और लोक शक्ति कार्यालय पर बीजेपी के लोगों से मुलाकात करेंगी. वे बाबा महाकाल के दर्शन करने मंदिर भी पहुंच सकती हैं.

big news and events of 28 december
पंकजा मुंडे

फिर बदला प्रदेश के मौसम का मिजाज, ठंड के जोर पकड़ने की संभावना

मध्य प्रदेश में आज से ठंड बढ़ सकती है. प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में मौसम का मिजाज अचानक बदला है , मौसम विभाग ने प्रदेश में आज से ठंड के जोर पकड़ने की संभावना जताई है. बता दें मध्य प्रदेश विशेषकर राज्य के पश्चिमी क्षेत्र में कल से इस माह में दूसरी बार शीतलहर चलते का पूर्वामुमान है मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक बीते सप्ताह राज्य के अधिकांश हिस्सों में जाड़े का प्रकोप देखा गया, मंगलवार से माह की दूसरी बार शीतलहर चलने की संभावना है, ये स्थितियां अगले तीन से चार दिन तक जारी रह सकती है.

big news and events of 28 december
फाइल फोटो

भोपाल-दाहोद एक्सप्रेस स्पेशल का संचालन

आज से रेल प्रशासन ने गाड़ी संख्या 09339/09340 दाहोद-भोपाल-दाहोद स्पेशल ट्रेन को अगली सूचना तक चलाने का निर्णय लिया गया है. ये ट्रेन दाहोद स्टेशन से 05.40 बजे प्रस्थान कर, 15.55 बजे भोपाल स्टेशन पहुंचेगी. 09340 भोपाल-दाहोद एक्सप्रेस स्पेशल 28 दिसंबर से अगली सूचना तक प्रतिदिन भोपाल स्टेशन से 12.35 बजे प्रस्थान कर, 23.30 बजे दाहोद स्टेशन पहुंचेगी.

big news and events of 28 december
फाइल फोटो

तानसेन समारोह में 'वादी-संवादी' कार्यक्रम

ग्वालियर में जारी तानसेन समारोह के अंतर्गत होने वाला कार्यक्रम 'वादी-संवादी' राजा मान सिंह तोमर संगीत एवं कला विश्वविद्यालय में आज दोपहर डेढ़ बजे से ढाई बजे तक होगा.

big news and events of 28 december
तानसेन समारोह

AUS vs IND बॉक्सिंग डे टेस्ट का तीसरा दिन

मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में भारत और आस्ट्रेलिया के बीच चल रहे दूसरे टेस्ट का आज तीसरा दिन है. दूसरे दिन भारत का स्कोर 277 रन 5 विकेट के नुकसान पर है. रवींद्र जडेजा (40 रन) और अजिंक्य रहाणे (104 रन) क्रीज पर हैं. ऑस्ट्रेलियाई बॉलर पैट कमिंस और मिशेल स्टार्क ने दो-दो विकेट चटकाए, और नाथन लियोन ने 1 विकेट गिराया. भारत ने ऑस्ट्रेलिया पर अब तक 82 रनों की बढ़त बना ली है.

big news and events of 28 december
AUS vs IND बॉक्सिंग डे टेस्ट का दूसरा दिन

एक्ट्रेस रिचा चड्ढा का जन्मदिन

बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग की दम पर मुकाम हांसिल करने वाला अभिनेत्री रिचा चड्ढा आज अपना 32 वां जन्मदिन मनाएंगी, रिचा का जन्म आज ही के दिन 1988 में पंजाब के अमृतसर में हुआ उनके पिता पंजाबी और मांग बिहार से थीं, रिचा ने अपना बचपन दिल्ली में बिताया और उनके अभिनय में उसकी झलक आज भी दिखती है. 25 दिंसबर को उनकी फिल्म शकीला रिलीज हुई थी और सुभाष कपूर की फिल्म मैडम चीफ मिनिस्टर जिसमें रिचा लीड रोल में हैं ये फिल्म 17 अगस्त को रिलीज हो सकती है अनुभव सिंहा की अभी पार्टी शुरू हुई है में भी रिचा दिखेंगी और ये फिल्म चार सितंबर को रिलीज हो सकती है.

big news and events of 28 december
रिचा चड्ढा

दिल्ली में चलेगी देश की पहली ड्राइवरलेस मेट्रो रेल

प्रधानमंत्री आज दिल्ली में देश की पहली पूर्ण स्वाचालित (ड्राइवरलेस) मेट्रो का उद्घाटन हरी झंडी दिखाकर करेंगे. इस मेट्रो रेल का पहला सफर 37 किलोमीटर का होगा, यह ट्रेन दिल्ली मेट्रो का ही हिस्सा होगी, पीएमओ के जारी बयान के मुताबिक ये मेट्रो मानवीय गलती की आशंकाओं को खत्म कर देगी.

big news and events of 28 december
सौ. पीएमओ ट्वीटर हैंडल

कांग्रेस का 136वां स्थापना दिवस, MP में विधानसभा का होगा घेराव

आज इंडियन नेशनल कांग्रेस का 136वां स्थापना दिवस है, कांग्रेस इसे किसानों के संघर्ष के रुप में मनाएगी. मध्य प्रदेश में पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के नेतृत्व में कांग्रेस के सभी विधायक ट्रैक्टर-ट्रालियों के साथ भोपाल पहुंचेंगे और विधानसभा का घेराव करेंगे. इधर, सरकार ने उन्हें रोकने की तैयारी भी कर ली है. आंदोलन में वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह, पीसी शर्मा, सज्जन सिंह वर्मा, जीतू पटवारी सहित प्रदेश के तमाम कांग्रेस नेता, युवक कांग्रेस, महिला कांग्रेस, कांग्रेस सेवादल और एनएसयूआई के कार्यकर्ता भी शामिल होंगे.

big news and events of 28 december
कांग्रेस कार्यालय

मध्य प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र स्थगित

मध्य प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र को स्थगित कर दिया गया है. तीन दिवसीय सत्र को स्थगित करने का कारण कोरोना संक्रमण है. सोमवार यानि आज से तीन दिनों के लिए शीतकालीन सत्र का आयोजन होने वाला था. बीते रोज रविवार को विधानसभा में हुई सर्वदलीय बैठक में कोरोना संक्रमण को देखते हुए सत्र स्थगित करने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया है.

big news and events of 28 december
मध्य प्रदेश विधानसभा

मध्य प्रदेश शिखर खेल अलंकरण समारोह

मध्य प्रदेश शिखर खेल अलंकरण समारोह राजधानी के मिंटो हाल में आयोजित होगा, इस दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान 28 खेल हस्तियों को सम्मानित करेंगे. कार्यक्रम शाम 6.30 मिंटो हाल में आयोजित होगा. इसमें प्रदेश के 14 जूनियर खिलाड़ियों को एकलव्य, 10 सीनियर खिलाड़ियों को विक्रम, तीन प्रशिक्षकों को विश्वामित्र पुरस्कार दिया जाएगा. हॉकी की शान ओलंपियन इनाम उर रहमान को खेलों में विशेष योगदान के लिए लाइफ टाइम एचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा.

big news and events of 28 december
शिखर खेल अलंकरण समारोह

भाजपा राष्ट्रीय सचिव प्रदेश सहप्रभारी पंकजा मुंडे पहुंचेंगी उज्जैन

भाजपा राष्ट्रीय सचिव प्रदेश सहप्रभारी पंकजा मुंडे आज उज्जैन पहुंचेंगी और लोक शक्ति कार्यालय पर बीजेपी के लोगों से मुलाकात करेंगी. वे बाबा महाकाल के दर्शन करने मंदिर भी पहुंच सकती हैं.

big news and events of 28 december
पंकजा मुंडे

फिर बदला प्रदेश के मौसम का मिजाज, ठंड के जोर पकड़ने की संभावना

मध्य प्रदेश में आज से ठंड बढ़ सकती है. प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में मौसम का मिजाज अचानक बदला है , मौसम विभाग ने प्रदेश में आज से ठंड के जोर पकड़ने की संभावना जताई है. बता दें मध्य प्रदेश विशेषकर राज्य के पश्चिमी क्षेत्र में कल से इस माह में दूसरी बार शीतलहर चलते का पूर्वामुमान है मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक बीते सप्ताह राज्य के अधिकांश हिस्सों में जाड़े का प्रकोप देखा गया, मंगलवार से माह की दूसरी बार शीतलहर चलने की संभावना है, ये स्थितियां अगले तीन से चार दिन तक जारी रह सकती है.

big news and events of 28 december
फाइल फोटो

भोपाल-दाहोद एक्सप्रेस स्पेशल का संचालन

आज से रेल प्रशासन ने गाड़ी संख्या 09339/09340 दाहोद-भोपाल-दाहोद स्पेशल ट्रेन को अगली सूचना तक चलाने का निर्णय लिया गया है. ये ट्रेन दाहोद स्टेशन से 05.40 बजे प्रस्थान कर, 15.55 बजे भोपाल स्टेशन पहुंचेगी. 09340 भोपाल-दाहोद एक्सप्रेस स्पेशल 28 दिसंबर से अगली सूचना तक प्रतिदिन भोपाल स्टेशन से 12.35 बजे प्रस्थान कर, 23.30 बजे दाहोद स्टेशन पहुंचेगी.

big news and events of 28 december
फाइल फोटो

तानसेन समारोह में 'वादी-संवादी' कार्यक्रम

ग्वालियर में जारी तानसेन समारोह के अंतर्गत होने वाला कार्यक्रम 'वादी-संवादी' राजा मान सिंह तोमर संगीत एवं कला विश्वविद्यालय में आज दोपहर डेढ़ बजे से ढाई बजे तक होगा.

big news and events of 28 december
तानसेन समारोह

AUS vs IND बॉक्सिंग डे टेस्ट का तीसरा दिन

मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में भारत और आस्ट्रेलिया के बीच चल रहे दूसरे टेस्ट का आज तीसरा दिन है. दूसरे दिन भारत का स्कोर 277 रन 5 विकेट के नुकसान पर है. रवींद्र जडेजा (40 रन) और अजिंक्य रहाणे (104 रन) क्रीज पर हैं. ऑस्ट्रेलियाई बॉलर पैट कमिंस और मिशेल स्टार्क ने दो-दो विकेट चटकाए, और नाथन लियोन ने 1 विकेट गिराया. भारत ने ऑस्ट्रेलिया पर अब तक 82 रनों की बढ़त बना ली है.

big news and events of 28 december
AUS vs IND बॉक्सिंग डे टेस्ट का दूसरा दिन

एक्ट्रेस रिचा चड्ढा का जन्मदिन

बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग की दम पर मुकाम हांसिल करने वाला अभिनेत्री रिचा चड्ढा आज अपना 32 वां जन्मदिन मनाएंगी, रिचा का जन्म आज ही के दिन 1988 में पंजाब के अमृतसर में हुआ उनके पिता पंजाबी और मांग बिहार से थीं, रिचा ने अपना बचपन दिल्ली में बिताया और उनके अभिनय में उसकी झलक आज भी दिखती है. 25 दिंसबर को उनकी फिल्म शकीला रिलीज हुई थी और सुभाष कपूर की फिल्म मैडम चीफ मिनिस्टर जिसमें रिचा लीड रोल में हैं ये फिल्म 17 अगस्त को रिलीज हो सकती है अनुभव सिंहा की अभी पार्टी शुरू हुई है में भी रिचा दिखेंगी और ये फिल्म चार सितंबर को रिलीज हो सकती है.

big news and events of 28 december
रिचा चड्ढा
Last Updated : Dec 28, 2020, 6:42 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.